Tambo मोबाइल भारत में लॉन्च किया TA-40 Superphone, कीमत 5,999 रुपये

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: December 12, 2018 17:06 IST2018-12-12T17:06:24+5:302018-12-12T17:06:24+5:30

Tambo TA-40 स्मार्टफोन तीन कलर वेरिएंट लाल, स्टील ग्रे और चैम्पगेन कलर में उपलब्ध कराया गया है। फोन की कीमत की बात करें तो भारत में इसे 5,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है।

Tambo TA 40 Superphone launched in India at Rs 5,999 | Tambo मोबाइल भारत में लॉन्च किया TA-40 Superphone, कीमत 5,999 रुपये

Tambo TA 40 Superphone launched

भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टैम्बो मोबाइल ने अपने नए स्मार्टफोन TA-40 को लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे 'सुपरफोन' के तौर पर दावा किया है। Tambo TA-40 स्मार्टफोन तीन कलर वेरिएंट लाल, स्टील ग्रे और चैम्पगेन कलर में उपलब्ध कराया गया है। फोन की कीमत की बात करें तो भारत में इसे 5,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। फोन की बिक्री देश के सभी रिटेल स्टोर पर की जाएगी।

Tambo TA-40 के फीचर

फीचर पर गौर करें तो टैम्बो टीए-40 स्मार्टफोन में 5.45 इंच का आईपीएस फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है। फोन के डिजाइन को काफी प्रीमियम लुक दिया गया है। 'सुपरफोन' को जल्दी और सिक्योर अनलॉक करने के लिए  में मल्टी काम के लिए फिंगरप्रिट सेंसर और फेस रिकॉग्निशन दिया गया है। वहीं फोन में 1 जीबी की रैम और 8 जीबी की स्टोरेज मौजूद है। फोन के स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Tambo TA 40 Superphone
Tambo TA 40 Superphone

Tambo TA-40 एंड्रॉयड ऑरियो (गो एडिशन) पर काम करता है। फोन में पावर देने के लिए 1.3GHz क्वाडकोर  प्रोसेसर दिया गया है। कैमरे की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट और रियर कैमरा दिया गया है। फोन का कैमरा ड्यूल बोकेह मोड, फेस ब्यूटी और फेस स्टीकर जैसे फीचर्स मौजूद है। फोन में 2,400mAh की बैटरी दी गई है।

Web Title: Tambo TA 40 Superphone launched in India at Rs 5,999

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे