लाइव न्यूज़ :

एक के बाद एक बड़े खुलासे, जेफ बेजोस के दुनिया के सबसे महंगे तलाक के पीछे भी सऊदी क्राउन प्रिंस के हाथ होने का दावा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 24, 2020 4:52 PM

सउदी के  क्राउन प्रिंस और बेजोस के बीच 4 अप्रैल 2018 को मुलाकात हुई थी। वहीं दोनों ने एक-दूसरे का मोबाइल नंबर शेयर किया। इसके बाद बेजोस को क्राउन प्रिंस का वॉट्सऐप वीडियो मेसेज मिला। माना जा रहा है कि उसी विडियो लिंक में एक मालवेयर था जिससे बेजोस का फोन हैक हो गया।

Open in App
ठळक मुद्देबेजोस ने अपनी पत्नी से दुनिया का सबसे महंगा तलाक लिया। ये तलाक 2.75 लाख करोड़ में हुआ था।मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, बेजोस का फोन हैक करने के बाद उनकी कुछ निजी जानकारियों को अमेरिकी टैबलॉयड नैशनल इंक्वॉयरर को भेजी गईं।

अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस के फोन हैक का खुलासा होने के बाद से सनसनीखेज जानकारियां सामने आ रही हैं। अब इस बात को भी बल दिया जाने लगा है कि बेजॉस की उनकी पत्नी से दुनिया के सबसे महंगे तलाक के पीछे भी तो कहीं सऊदी क्राउन प्रिंस का ही हाथ तो नहीं था। द गार्जियन की खबर के मुताबिक दावा किया गया कि अमेजन के मालिक का फोन हैक करने के पीछे सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान थे।

इसी बीच बेजोस ने अक्टूबर 2019 की एक फोटो ट्वीट की है जिसमें वो पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या की बरसी पर हुई एक श्रद्धांजलि सभा में शामिल नजर आ रहे हैं। बेजोस के फोन हैकिंग में सऊदी प्रिंस का हाथ होने की खबरें आने के बाद इस ट्वीट को उनकी प्रतिक्रिया के तौर पर देखा जा रहा है। 

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, बेजोस का फोन हैक करने के बाद उनकी कुछ निजी जानकारियों को अमेरिकी टैबलॉयड नैशनल इंक्वॉयरर को भेजी गईं। इस अखबार ने बेजॉस और उनकी गर्लफ्रेंड लॉरेंस सॉन्चेज के प्राइवेट मेसेज लीक किए। अखबार ने खबर छापा था कि जेफ बेजोस का टीवी एंकर रहीं लॉरेन सॉन्चेज से विवाहेत्तर संबंध यानी एक्ट्रामैरिटल अफेयर चल रहा है। अखबार के मुताबिक उसकी इस खबर का स्रोत एमेजॉन के मुखिया द्वारा फोन से भेजे गए अंतरंग संदेश थे।

इसके बाद जेफ बेजोस ने एक ब्लॉग पोस्ट लिखी थी। इसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि द नेशनल इंक्वायरर ने उनसे सार्वजनिक रूप से यह कहने के लिए कहा है कि इस खबर के पीछे कोई राजनीतिक या फिर बाहरी कारण नहीं है। बेजोस के मुताबिक ऐसा न करने पर उनके और भी अंतरंग फोटो और संदेश छापने की धमकी दी गई थी। इससे एक महीने पहले ही जेफ और उनकी पत्नी मैकेंजी बेजोस ने ऐलान किया था कि वे अपने 25 साल के रिश्ते को तोड़ रहे हैं।

बाद में जेफ बेजोस के सुरक्षा सलाहकार जीडी बेकर ने कहा था कि टेबलॉयड के यह खबर छापने से पहले सऊदी सरकार ने अमेजॉन के मुखिया का फोन हैक किया था। उन्होंने अपने इस दावे के पीछे कई विशेषज्ञों से बातचीत और द नेशनल इंक्वायरर के साथ सऊदी सरकार के कारोबारी रिश्तों का हवाला दिया था।

बेजोस ने अपनी पत्नी से दुनिया का सबसे महंगा तलाक लिया। ये तलाक 2.75 लाख करोड़ में हुआ था। एक्सपर्ट्स बेजोस का तलाक होने और प्राइवेट मेसेज लीक होने के मामलों में समानता देख रहे हैं। माना जा रहा है कि बेजोस और सॉन्चेज के बीच के अंतरंग मैसेज बेजोस की पत्नी को भी भेजे गए हों। और हो सकता है यही कारण तलाक का मुख्य आधार बने हों।

बेजोस-क्राउन प्रिंस की मुलाकातसउदी के  क्राउन प्रिंस और बेजोस के बीच 4 अप्रैल 2018 को मुलाकात हुई थी। वहीं दोनों ने एक-दूसरे का मोबाइल नंबर शेयर किया। इसके बाद बेजोस को क्राउन प्रिंस का वॉट्सऐप वीडियो मेसेज मिला। माना जा रहा है कि उसी विडियो लिंक में एक मालवेयर था जिससे बेजोस का फोन हैक हो गया। इसी बाद से कई बड़ी घटनाएं हुईं। पांच महीने बाद 2 अक्टूबर 2018 को सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या कर दी गई। खशोगी बेजोस के अखबार वॉशिंगटन पोस्ट से जुड़े थे। नवंबर 2018 में प्रिंस ने बेजोस को वॉट्सऐप मैसेज किया था, जिसमें मीम्स से संकेत देने की कोशिश की थी कि सब कुछ उनका ही किया धरा है।

बाद में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस सलमान ने कहा था, मैं पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं क्योंकि यह मेरी निगरानी में हुआ। अमेरिका में रह रहे पत्रकार और लेखक खगोशी की हत्या के बाद प्रिंस पर काफी अंतरराष्ट्रीय दबाव था।

इटली की फर्म पर हैकिंग का शकबेजॉस के फोन में हैकिंग का पता लगाने वाली एफटीआई कंसल्टिंग की रिपोर्ट में अंदेशा जताया गया है कि इस तरह की हैकिंग दो ही समूह कर सकते हैं। इनमें से एक इटली के मिलान से जुड़ा हैकिंग ग्रुप है, जिसमें क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के करीबी की 20% हिस्सेदारी है। एफटीआई ने स्क्रीनशॉट भी जारी किया है।

बेजोस के फोन हैक मामले में पेगासस स्पाइवेयर पर भी शक जाहिर किया जा रहा है। पेगासस स्पाइवेयर उसी इजरायली कंपनी 'एनएसओ' का तैयार किया हुआ है जिसके जरिए बीते साल भारत में भी लोगों का वॉट्सऐप डेटा चुराने की बात सामने आई है। इस मामले में करीब दो दर्जन से अधिक अकादमिक जगत के लोगों, वकीलों, दलित ऐक्टिविस्ट्स और पत्रकारों के फोन शामिल हैं।

टॅग्स :जेफ बेजोसव्हाट्सऐपसऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमानसऊदी अरबअमेजनजमाल खशोगी
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वमिलिए भारतीय पायलट कैप्टन गोपीचंद थोटाकुरा से, जो 19 मई को अंतरिक्ष के लिए भरेंगे उड़ान

विश्वCrown Prince of Saudi Arabia Mohammed bin Salman: पाकिस्तान यात्रा कैंसिल!, सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान ने पीएम शरीफ को दिया झटका

क्राइम अलर्टKota: 'मां को कहना टेंशन न ले, मैं 5 साल के लिए जा रहा हूं', नीट की तैयारी करने वाले छात्र ने लिखी चिट्ठी

भारतव्हाट्सएप ने भारत में लगभग 80 लाख से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगाया, 1 मार्च से 31 मार्च 2024 के बीच की कार्रवाई

भारतव्हाट्सएप बनाम भारत सरकार: वे कौन से मुद्दे हैं जिन्हें लेकर है टकराव, क्या हैं सरकार के तर्क, यहां जानिए

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियावैश्विक आंकड़े 75% की तुलना में भारत में 92% नॉलेज वर्कर्स एआई का करते हैं उपयोग

टेकमेनियाReliance Jio launches Rs 888: जियो धमाका, ₹888 की कीमत पर बेहतरीन OTT स्ट्रीमिंग प्लान पेश, कैसे उठाएं फायदा

टेकमेनियाOpenAI Chat GPT-4o: गूगल से पहले OpenAI ने ये नया वर्जन किया लॉन्च, GPT-4o करेगा अब आपका ये खास काम

टेकमेनियाBSNL to launch 4G services: लो जी हो जाएं तैयार!, स्वदेशी प्रौद्योगिकी पर आधारित 4जी सेवाएं अगस्त में होगी लॉन्च, बीएसएनएल ने कसी कमर, जानें क्या होगा असर

टेकमेनियाBajaj Pulsar 400 Launch: लॉन्च से पहले 'बजाज पल्सर 400' की जानकारी लीक, जानें प्रीमियम बाइक की खासियत