Kota: 'मां को कहना टेंशन न ले, मैं 5 साल के लिए जा रहा हूं', नीट की तैयारी करने वाले छात्र ने लिखी चिट्ठी

By धीरज मिश्रा | Published: May 9, 2024 02:55 PM2024-05-09T14:55:56+5:302024-05-09T14:58:32+5:30

Kota: राजस्थान के कोटा में एक 19 साल के छात्र ने अपने परिवार के नाम चिट्ठी लिखी। चिट्ठी में छात्र ने लिखा कि मैं घर छोड़कर जा रहा हूं, मुझे आगे पढ़ाई नहीं करनी हैं।

Rajasthan Kota Rajendra Meena 19 year student leaving home for five years entrance exam NEET Kota | Kota: 'मां को कहना टेंशन न ले, मैं 5 साल के लिए जा रहा हूं', नीट की तैयारी करने वाले छात्र ने लिखी चिट्ठी

Photo credit twitter

Highlightsनीट की तैयारी करने वाले छात्र ने छोड़ा घर छात्र ने चिट्ठी में लिखा, मैं आगे पढ़ाई नहीं करना चाहता हूंपुलिस ने परिवार की शिकायत पर छात्र की तलाश शुरू की

Kota:राजस्थान के कोटा में एक 19 साल के छात्र ने अपने परिवार के नाम चिट्ठी लिखी। चिट्ठी में छात्र ने लिखा कि मैं घर छोड़कर जा रहा हूं, मुझे आगे पढ़ाई नहीं करनी हैं। मेरे पास कम से कम 8 हजार रुपये हैं और मैं पांच साल के लिए घर से जा रहा हूं। छात्र ने आगे लिखा कि मैं अपना फोन बेच कर सिम तोड़ रहा हूं और मां को बता देना कि टेंशन न लें। मैं कुछ गलत कदम नहीं उठाऊंगा। मेरे पास सबके नंबर हैं, जरुरत पड़ने पर मैं खुद फोन करूंगा।

अपने माता-पिता के नाम यह चिट्ठी गंगारामपुर के बामनवास का रहने वाला राजेंद्र मीना ने लिखी है। मीना कोटा में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की तैयारी कर रहा था। वहीं, बेटे कि चिट्ठी पढ़कर परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी है। वहीं, पुलिस के मुताबिक, राजेंद्र के पिता जगदीश मीना ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिजनों को उसके लापता होने की जानकारी तब हुई जब उनके मोबाइल पर छात्र का मैसेज आया। 

छह मई को लापता हुआ राजेंद्र

राजेंद्र के पिता के अनुसार उनका बेटा 6 मई को लापता हो गया था। वह दोपहर 1.30 बजे कोटा में अपने पेइंग गेस्ट आवास से निकला था। उसका संदेश मिलने के बाद उसके परिवार के सदस्यों ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने से पहले उसकी तलाश शुरू कर दी। फिलहाल राजेंद्र का पता नहीं चल पाया है लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। 

मालूम हो कि कोटा में हर साल लाखों की संख्या में देशभर से छात्र मेडिकल परीक्षा नीट की तैयारी के लिए आते हैं। हालांकि, कोटा में बीते कुछ समय से कुछ ऐसी खबरें भी निकलकर सामने आई, जहां पढ़ाई का दबाव छात्र झेल नहीं पा रहे हैं और सुसाइड जैसी घटनाएं भी हो रही हैं।

Web Title: Rajasthan Kota Rajendra Meena 19 year student leaving home for five years entrance exam NEET Kota

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे