Samsung Galaxy Note 9 कल होगा लॉन्च, यहां जानें स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: August 8, 2018 06:00 PM2018-08-08T18:00:48+5:302018-08-08T18:00:48+5:30

फोन के कैमरा के भी कई फीचर लीक हुए हैं। खबरों की मानें तो डिवाइस में एक AI कैमरा दिया जाएगा। वहीं, खबर यह भी है कि इस डिवाइस के साथ कंपनी की ओर से ब्लूटूथ वायरलेस हेडफोन दिया जाने वाला है।

Samsung Galaxy Note 9 ready to surprise with S-pen stylus and massive storage: Price, Specifications | Samsung Galaxy Note 9 कल होगा लॉन्च, यहां जानें स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy Note 9 कल होगा लॉन्च, यहां जानें स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन

Highlightsसैमसंग गैलेक्सी Note 9 स्मार्टफोन में एक AI आधारित कैमरा होगासबसे महंगे मॉडल में 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी जाएगीS-Pen को कई रंगों में उपलब्ध कराया जाएगा

नई दिल्ली, 8 अगस्त:  Samsung Galaxy Note 9 स्मार्टफोन आधिकारिक रूप से कल 9 अगस्त को लॉन्च होने जा रहा है। स्मार्टफोन की लॉन्चिंग से पहले सैमसंग ने फोन के बारे में कई जानकारियां दी हैं। कंपनी द्वारा फोन को न्यूयॉर्क में लॉन्च किया जाएगा। माना जा रहा है की भारत में फोन की लॉन्चिंग इस महीने के अंत में की जा सकती है। इससे पहले सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 की कीमत और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारी कई जानकारी सामने आ चुकी है। अब इस स्मार्टफोन से जुड़ी एक नई खबर सामने आई है जिसमें S-Pen को कई रंगों में उपलब्ध कराया जाएगा।

इसके अलावा, फोन के कैमरा के भी कई फीचर लीक हुए हैं। खबरों की मानें तो डिवाइस में एक AI कैमरा दिया जाएगा। वहीं, खबर यह भी है कि इस डिवाइस के साथ कंपनी की ओर से ब्लूटूथ वायरलेस हेडफोन दिया जाने वाला है। Reddit के माध्यम से सामने आ रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी Note 9 स्मार्टफोन में एक AI आधारित कैमरा होने वाला है, जो आपको कैमरा का एक नया ही एक्सपीरियंस देने वाला है और कई फीचर इस कैमरा में होने वाले हैं।

Samsung Galaxy Note 9 की कीमत

रुसी शख्स ने सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 स्पेसिफिकेशन के अलावा कीमत के बारे में भी ट्विटर पर जानकारी साझा की है। रूस में Samsung Galaxy Note 9 के 128 जीबी वेरिएंट की कीमत RUB 69,990 (लगभग 75,800 रुपये) होगी. वहीं इसके सबसे महंगे मॉडल में 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी जिसकी रूस में कीमत RUB 89,990 (लगभग 97,400 रुपये) होगी। ग्राहकों के लिए सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 को ब्लैक, ब्लू और कॉपर कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

Samsung Galaxy Note 9 के कथित स्पेसिफिकेशन

लीक से मिली जानकारी के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 में 6.4 इंच क्वाड एचडी+ डिस्प्ले होगा, जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 हो सकता है। स्मार्टफोन में इनफिनिटी डिस्प्ले 2.0 होगा, जो इससे पहले Samsung Galaxy S9 में आया था। कैमरा की बात करें तो सैमसंग का यह फैबलेट डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। दोनों ही सेंसर 12 मेगापिक्सल के होंगे। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 के चिपसेट के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है। भारत में Samsung Galaxy Note 9 एक्सीनॉस 9810 चिपसेट और अमेरिका में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ आने की उम्मीद है।

रिटेल बॉक्स से Samsung Galaxy Note 9 के 128 जीबी वेरिएंट की जानकारी सामने आई है। बैटरी क्षमता 4000 एमएएच है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 के साथ मिलने वाला एस पेन ब्लूटूथ सपॉर्ट के साथ आएगा। S Pen को कैमरे के लिए एक रिमोट कंट्रोल के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।

 

टेक्नोलॉजी और देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: Samsung Galaxy Note 9 ready to surprise with S-pen stylus and massive storage: Price, Specifications

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे