Samsung Galaxy Note 10 Launch Date: 7 अगस्त को सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 से उठेगा पर्दा, अंडर डिस्प्ले सैल्फी कैमरे से होगा सैल

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: July 2, 2019 04:57 PM2019-07-02T16:57:26+5:302019-07-02T17:43:43+5:30

Samsung Galaxy Not 10 स्मार्टफोन को लेकर अब तक कई लीक और रिपोर्ट्स सामने आ चुकी है। स्मार्टफोन में आपको फ्रेस डिजाइन देखने को मिल सकता है।

Samsung Galaxy Note 10: Samsung Confirmed Galaxy Note 10 event on August 7th with S-Pen | Samsung Galaxy Note 10 Launch Date: 7 अगस्त को सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 से उठेगा पर्दा, अंडर डिस्प्ले सैल्फी कैमरे से होगा सैल

Samsung Galaxy Note 10 Launch Date

HighlightsSamsung Galaxy Not 10 स्मार्टफोन 7 अगस्त को लॉन्च किया जाएगाकंपनी ने इनवाइट में सिर्फ फोन का सिंगल कैमरा लेंस और S-Pen को दिखाया हैसैमसंग इस फोन में एक पंच होल डिजाइन वाला डिस्प्ले दे सकती है

साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने अपने आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लॉन्चिंग की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। Samsung  ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए इस बात की जानकारी दी है कि Samsung Galaxy Not 10 स्मार्टफोन 7 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी का यह इवेंट 7 अगस्त को न्यूयॉर्क में आयोजित होगा। कंपनी ने इनवाइट में सिर्फ फोन का सिंगल कैमरा लेंस और S-Pen को दिखाया है।

गौर करें तो कंपनी हर बार गैलेक्सी नोट सीरीज में एस-पेन स्टाइलस को टीजर के तौर पर प्रमुखता देती है और इस बार भी ऐसा देखने को मिला है। इस स्मार्टफोन को लेकर अब तक कई लीक और रिपोर्ट्स सामने आ चुकी है। स्मार्टफोन में आपको फ्रेस डिजाइन देखने को मिल सकता है।

Samsung Galaxy Note 10
Samsung Galaxy Note 10

दो वेरिएंट में हो सकता है लॉन्च

सैमसंग इस बार दो साइज में Galaxy Note 10 लॉन्च कर सकती है। जिसमें एक स्टैंडर्ड वेरिएंट होगा जबकि दूसरा प्रीमियम वाला वेरिएंट हो सकता है। गैलेक्सी नोट 10 सीरीज में कंपनी एक 5जी वेरिएंट भी उतार सकती है। गौर करें तो सैमसंग (Samsung) ने साउथ कोरिया, यूके और कुछ दूसरे देशों में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलक्सी एस10 (Samsung Galaxy S10) का 5 जी वेरिएंट लॉन्च किया है। ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी इस फोन का भी 5G वेरिएंट पेश कर सकती है।


Samsung Galaxy S10 में मिल सकते हैं ये फीचर

सोशल मीडिया और इंटरनेट पर इस स्मार्टफोन से जुड़े कई फीचर की रिपोर्ट्स सामने आई हैं। सैमसंग इस फोन में एक पंच होल डिजाइन वाला डिस्प्ले दे सकती है, जिसमें सेल्फी कैमरा लगा होगा। ये होल डिस्प्ले के सेंटर में हो सकता है, जो अभी तक सैमसंग के फोन में देखने को नहीं मिला है। Samsung Galaxy S10 में 6.3 इंच का क्वॉड एचडी प्लस डायनैमिक एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है। इसके साथ ही कंपनी किसी एक वेरिएंट में 6.7 इंच का भी डिस्प्ले दे सकती है। 

सैमसंग इस फोन के फ्रंट में सिंगल कैमरा देगी, जबकि रियर में कंपनी तीन कैमरे का सेटअप दे सकती है। इस फोन के साथ आपको एस पेन का सपोर्ट भी मिलेगा। ये स्मार्टफोन 12 जीबी तक की रैम और 1 टीबी तक की स्टोरेज के साथ कई वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है। इसके साथ ही कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सैमसंग नोट 10 में आपको 3.5 एमएम का जैक नहीं मिलेगा। सैमसंग ने एस10 सीरीज में ऑडियो जैक दिया था, लेकिन एप्पल, वनप्लस और गूगल पिक्सल की तरह सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 में आपको 3.5 एमएम का जैक नहीं मिलेगा।

Web Title: Samsung Galaxy Note 10: Samsung Confirmed Galaxy Note 10 event on August 7th with S-Pen

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे