Samsung Galaxy J7 Duo की कीमत में 3000 रुपये की भारी कटौती, जियो भी दे रहा कैशबैक ऑफर

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: August 1, 2018 06:54 PM2018-08-01T18:54:11+5:302018-08-01T18:54:11+5:30

मुंबई के नामी रिटेलर महेश टेलीकॉम ने एक ट्वीट के ज़रिए कीमत में कटौती की जानकारी दी है।

Samsung Galaxy J7 Duo Gets a Huge Price Cut in India, Jio is offering Cashback | Samsung Galaxy J7 Duo की कीमत में 3000 रुपये की भारी कटौती, जियो भी दे रहा कैशबैक ऑफर

Samsung Galaxy J7 Duo की कीमत में 3000 रुपये की भारी कटौती, जियो भी दे रहा कैशबैक ऑफर

Highlights16,990 रुपये में लॉन्च हुआ था सैमसंग गैलेक्सी जे7 डुओसैैमसंग का यह फोन 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आता है

नई दिल्ली, 1 अगस्त: Samsung Galaxy J7 Duo की कीमत में कुछ कटौती की गई है। सैमसंग गैलेक्सी जे7 डुओ को इसी साल अप्रैल महीने में 16,990 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया था। अब कटौती के बाद फोन की कीमत 13,990 रुपये हो गई है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन अपनी नई कीमत के साथ ब्लैक, ब्लू और गोल्ड रंग में अमेजन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर उपलब्ध है। मुंबई के नामी रिटेलर महेश टेलीकॉम ने एक ट्वीट के ज़रिए कीमत में कटौती की जानकारी दी है। हालांकि, सैमसंग की अपनी ई-कॉमर्स साइट और फ्लिपकार्ट पर हैंडसेट अपनी पुरानी कीमत में ही उपलब्ध है।

फोन के साथ जिओ कैशबैक ऑफर भी है जिससे ग्राहकों को 2,750 रुपये का कैशबैक मिलेगा। साथ ही जिओ की तरफ से 50 रुपये के 55 वाउचर भी दिए जायेंगे। कैशबैक का फायदा केवल उन ग्राहकों के लिए ही है जो अपने नंबर को 198 रुपये या 299 रुपये के पैक से रिचार्ज कराते हैं। इसके अलावा 4 से अधिक रिचार्ज करवाने पर डबल डेटा भी मिलेगा। लेकिन यह डबल डेटा ऑफर 198 रुपये या उससे अधिक के प्लान के साथ मिलता है।

Samsung Galaxy J7 Duo स्पेसिफिकेशन

इसमें 5.5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में एक्सीनॉस 7 सीरीज के ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.6 गीगाहर्ट्ज है। फोन में 4 जीबी की रैम दी गई है। ड्यूल सिम (माइक्रो) वाला Galaxy J7 Duo एंड्रॉयड ओरियो पर चलता है।

कैमरे की बात करें तो Galaxy J7 Duo के पिछले हिस्से पर दो कैमरे हैं। पहला सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा 5 मेगापिक्सल का। अपर्चर एफ/1.9 है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। यह एफ/1.9 अपर्चर और एलईडी फ्लैश से लैस है। प्राइमरी कैमरे से यूजर फुल एचडी रिजॉल्यूशन तक के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। कंपनी ने फेस अनलॉक, सेल्फी फोकस और ब्यूटी मोड फीचर दिए जाने की जानकारी दी है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा।

गैलेक्सी जे7 डुओ के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस और ग्लोनस शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस हैंडसेट का हिस्सा हैं। बैटरी 3000 एमएएच की है।

 

टेक्नोलॉजी और देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: Samsung Galaxy J7 Duo Gets a Huge Price Cut in India, Jio is offering Cashback

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे