Samsung Galaxy A80 की बिक्री आज से शुरू, इन ऑफर्स के साथ यहां उपलब्ध

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: August 1, 2019 11:02 AM2019-08-01T11:02:10+5:302019-08-01T11:02:10+5:30

सैमसंग गैलेक्सी ए80 को आज से यानी 1 अगस्त से यह कंपनी की ऑफिशियल साइट, ऑफलाइन स्टोर और बड़े लीडिंग स्टोर पर भी उपलब्ध हो गया है। सैमसंग की गैलेक्सी ए-सीरीज़ में उतारे गए इस स्मार्टफोन में रोटेटिंग कैमरा सेटअप दिया गया है।

Samsung Galaxy A80 smartphone sale start Today in India, available on Amazon, flipkart, offline retailer: Know Price detail, specs, Latest Technolgy News in Hindi | Samsung Galaxy A80 की बिक्री आज से शुरू, इन ऑफर्स के साथ यहां उपलब्ध

Samsung Galaxy A80 smartphone sale start Today

Highlightsसैमसंग गैलेक्सी ए80 एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलता हैरोटेटिंग कैमरा से लैस है सैमसंग गैलेक्सी ए80Samsung Galaxy A80 की बैटरी 3,700 एमएएच की है

साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग के Galaxy A80 को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए आज अच्छा मौका है। सैमसंग गैलेक्सी ए80 को बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इस स्मार्टफोन को पिछले महीने ही लॉन्च किया गया था और यह प्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध था।

सैमसंग गैलेक्सी ए80 को आज से यानी 1 अगस्त से यह कंपनी की ऑफिशियल साइट, ऑफलाइन स्टोर और बड़े लीडिंग स्टोर पर भी उपलब्ध हो गया है। सैमसंग की गैलेक्सी ए-सीरीज़ में उतारे गए इस स्मार्टफोन में रोटेटिंग कैमरा सेटअप दिया गया है। अगर आप भी सैमसंग गैलेक्सी ए80 को खरीदने के इच्छुक हैं तो आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

Samsung Galaxy A80
Samsung Galaxy A80

Samsung Galaxy A80 की भारत में कीमत, लॉन्च ऑफर्स

भारतीय बाजार में सैमसंग गैलेक्सी ए80 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 47,990 रुपये रखी गई है। सैमसंग गैलेक्सी ए80 को तीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है- गोल्ड, व्हाइट और फैंटम ब्लैक। Samsung Galaxy A80 की बिक्री Amazon, Flipkart और सैमसंग इंडिया के ऑनलाइन स्टोर पर शुरू हो चुकी है। इसके अलावा यह सभी प्रमुख मोबाइल रिटेल स्टोर और सैमसंग ओपरा हाउस पर भी मिलेगा।

सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर पांच प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। सैमसंग इंडिया की साइट पर 3,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट तो वहीं दूसरी ओर फ्लिपकार्ट पर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 5 प्रतिशत कैशबैक है। अमेज़न पर एचडीएफसी बैंक डेबिट कार्ड से भुगतान पर भी 5 प्रतिशत कैशबैक दिया जाएगा।

Samsung Galaxy A80 specifications

स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड ‘न्यू इनफिनिटी डिस्प्ले' है। आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और यह बिना नॉच के आता है। इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम है।

Samsung Galaxy A80
Samsung Galaxy A80

ड्यूल सिम (नैनो) वाला सैमसंग गैलेक्सी ए80 एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलता है। इसके ऊपर कंपनी का वन यूआई है। सिक्योरिटी के लिए हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

अब बात फोन के सबसे अहम फीचर यानी कैमरे की। इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप वाला रोटेटिंग कैमरा है। प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर एफ/ 2.0 है। इसके साथ एफ/ 2.2 अपर्चर वाला अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस से लैस 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

फोन में एक 3डी डेप्थ कैमरा भी है। साथ में एक आईआर सेंसर भी है। सेल्फी के लिए जैसे ही यूज़र सेल्फी मोड को चुनेंगे, तीनों कैमरे अपने आप पॉप-अप होकर फ्रंट पैनल पर रोटेट हो जाएंगे। सैमसंग गैलेक्सी ए80 के अन्य फीचर में सुपर स्टेडी वीडियो मोड, सीन ऑप्टिमाइज़र और फ्लॉ डिटेक्शन शामिल हैं।

Samsung Galaxy A80
Samsung Galaxy A80

इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। लेकिन माइक्रोएसडी कार्ड के लिए कोई सपोर्ट नहीं है। सैमसंग गैलेक्सी ए80 की बैटरी 3,700 एमएएच की है और यह 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

हैंडसेट का डाइमेंशन 165.2x76.5x9.3 मिलीमीटर है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी शामिल है।

Web Title: Samsung Galaxy A80 smartphone sale start Today in India, available on Amazon, flipkart, offline retailer: Know Price detail, specs, Latest Technolgy News in Hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे