रिलायंस जियो ने किया बड़ा ऐलान, दिल्ली-नोएडा, गुरुग्राम समेत एनसीआर के सभी इलाकों में 5जी सर्विस शुरू

By विनीत कुमार | Published: November 18, 2022 01:41 PM2022-11-18T13:41:03+5:302022-11-18T13:52:52+5:30

रिलायंस जियो ने कहा है कि पूरे दिल्ली-एनसीआर में उसकी 5जी सर्विस शुरू कर दी गई है। कंपनी के अनुसार दिल्ली सहित नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद और अन्य बड़े हिस्सों में 5जी सेवा दी जा रही है।

Reliance Jio now providing 5G services across Delhi-NCR, including Delhi, Gurugram, Noida, Ghaziabad, Faridabad | रिलायंस जियो ने किया बड़ा ऐलान, दिल्ली-नोएडा, गुरुग्राम समेत एनसीआर के सभी इलाकों में 5जी सर्विस शुरू

दिल्ली-एनसीआर में जियो की 5जी सर्विस शुरू (फाइल फोटो)

Highlightsरिलायंस जियो ने कहा है कि उसने दिल्ली-एनसीआर में 5जी सर्विस शुरू कर दी है।जियो ने कहा कि वह ट्रू-5जी सेवाओं के साथ पूरे दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में मौजूद एकमात्र ऑपरेटर है।

नई दिल्ली: रिलायंस जियो ने दिल्ली-एनसीआर में 5जी सर्विस शुरू कर दी है। कंपनी के अनुसार 5जी सेवाएं दिल्ली सहित गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और अन्य बड़े लोकेशन पर शुरू कर दी गई है। इससे पहले दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल ने भी पुणे के लोहगाव हवाईअड्डे पर 5जी प्लस सेवा शुरू किए जाने की घोषणा कल की थी। 

बहरहाल जियो ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में कहा, 'रिलायंस जियो तीव्र गति से सबसे उन्नत ट्रू-5जी नेटवर्क शुरू कर रहा है, जो अब इस जगह के प्रमुख हिस्सों को कवर कर रहा है।'

जियो के प्रवक्ता ने कहा, 'जियो तेजी से अपनी ट्रू 5जी पहुंच का विस्तार कर रहा है और इस क्षेत्र में नियोजित ट्रू-5जी नेटवर्क का एक बड़ा हिस्सा पहले ही रोल आउट कर चुका है। यह ट्रू-5जी सेवाओं के साथ पूरे दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में मौजूद एकमात्र ऑपरेटर है।'

रिलायंस जियो ने सोमवार को घोषणा की थी कि इस साल के दिसंबर तक कोलकाता शहर के अधिकांश हिस्से को 5जी सेवा से कवर कर लिया जाएगा और यह परियोजना जून 2023 तक पूरी हो जाएगी। इसके अलावा सिलीगुड़ी भी कोलकाता के बाद हाई-स्पीड डेटा सेवा प्राप्त करने वाला पश्चिम बंगाल का दूसरा शहर होगा।

वहीं, एयरटेल ने गुरुवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि पुणे के हवाईअड्डे पर यात्री उच्च गति की एयरटेल 5जी प्लस सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। 5जी सेवा यात्रियों को उनके मौजूदा डेटा प्लान पर ही मिल जाएगी। इसके अलावा सिम बदलने की भी जरूरत नहीं है क्योंकि एयरटेल की मौजूदा 4जी सिम 5जी सेवाओं के लिए भी सक्षम है।

दूरसंचार कंपनी ने हाल में बेंगलुरु के नए एयरपोर्ट टर्मिनल पर 5जी सेवाएं देने की घोषणा की थी। कंपनी के अनुसार एयरटेल की 5जी प्लस सेवाएं दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर, वाराणसी, पानीपत और गुरुग्राम में भी मिल रही हैं। 

Web Title: Reliance Jio now providing 5G services across Delhi-NCR, including Delhi, Gurugram, Noida, Ghaziabad, Faridabad

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे