Jio डबल धमाका ऑफर कर देगा Airtel की छुट्टी, अब हर दिन मिलेगा एक्स्ट्रा 1.5 GB 4G डेटा

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: June 12, 2018 18:59 IST2018-06-12T18:59:21+5:302018-06-12T18:59:21+5:30

जियो ने इस ऑफर की जानकारी आधिकारिक तौर पर दी है। कंपनी के मुताबिक, जियो डबल धमाका ऑफर 12 जून 2018 को शाम 4 बजे से लेकर 30 जून 2018 तक मिलेगा।

Reliance Jio Counter Airtel's Offers with Double Dhamaka Offer, Users gets Extra Data Benefits | Jio डबल धमाका ऑफर कर देगा Airtel की छुट्टी, अब हर दिन मिलेगा एक्स्ट्रा 1.5 GB 4G डेटा

Jio डबल धमाका ऑफर कर देगा Airtel की छुट्टी, अब हर दिन मिलेगा एक्स्ट्रा 1.5 GB 4G डेटा

HighlightsJio Double Dhamaka ऑफर में यूजर को मिलेगा अतिरिक्त डेटा का लाभJio ने किसी भी प्लान की वैधता में कोई बदलाव नहीं किया है

नई दिल्ली, 12 जून: देश की दिग्गज टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio एक बार फिर से अपने यूजर्स को लुभाने के लिए नए ऑफर्स लेकर आई है। भारतीय टेलिकॉम कंपनी जियो ने यूजर्स के लिए धमाकेदार ऑफर पेश किया है। कंपनी अपने इस ऑफर से Airtel के 149 रुपये वाले पैक को चुनौती देने की ठान ली है। दरअसल, Jio अपने हर यूजर को जून महीने में रीचार्ज कराने पर हर दिन इस्तेमाल के लिए अतिरिक्त 1.5 जीबी डेटा देगी।

Jio यूजर 12 जून से उठा पाएंगे ऑफर का लाभ

इसके साथ ही अगर यूजर  MyJio ऐप से रीचार्ज कराते हैं तो उन्हें 100 रुपये तक की छूट भी मिलेगी। इस ऑफर की जानकारी जियो ने आधिकारिक तौर पर दी है। कंपनी के मुताबिक, जियो डबल धमाका ऑफर 12 जून 2018 को शाम 4 बजे से लेकर 30 जून 2018 तक मिलेगा। आपको बता दें कि Jio इस ऑफर के जरिए देश के सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel को टक्कर दे रही है। एयरटेल ने हाल ही में अपने कई प्रीपेड रीचार्ज पैक को ज़्यादा फायदेमंद बना दिया था।

Jio ने Airtel को दिया करारा जवाब

रिलायंस जियो ने एयरटेल के पैक के जवाब में कहा है, 'एयरटेल के ऑफर के जवाब में अब जियो सभी हर रोज डेटा वाले पैक में 1.5 जीबी डेटा अतिरिक्त मिलेगा।' यानी कि जियो यूजर को डेली डेटा में डबल फायदा होगा। उदाहरण के तौर पर बताया जाए तो अगर जियो यूज़र को किसी पैक में 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता है तो अब 1.5 जीबी अतिरिक्त डेटा के साथ कुल 3 जीबी 4G डेटा मिलेगा।

ये भी पढ़ें- Jio के 149 रुपये वाले प्लान को टक्कर देगा Airtel का यह प्लान, अब मिलेगा 56 GB डेटा

Jio Double Dhamaka ऑफर में वैलिडिटी में नहीं कोई बदलाव

Jio Double Dhamaka ऑफर के तहत किसी भी प्लान की वैलिडिटी में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। इन प्लान में यूजर पहले की तरह अनलिमिटेड वॉयस कॉल, हर दिन मुफ्त 100 एसएमएस और जियो ऐप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन का फायदा उठा पाएंगे। इसके अलावा डेली डेटा की सीमा खत्म हो जाने के बाद अनलिमिटेड इंटरनेट का एक्सेस मिलता रहेगा, लेकिन 64 केबीपीएस की स्पीड में।

रिलायंस जियो के अपडेटेड प्लान: 

* जियो के 149 रुपये, 349 रुपये, 399 रुपये और 449 रुपये वाले पैक में अब 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन की जगह कुल 3 जीबी डेटा मिलेगा।

* इसी तरह 198 रुपये, 398 रुपये, 448 रुपये और 498 रुपये वाले पैक में अब तक कुल 2 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता था। लेकिन नए ऑफर के साथ 1.5 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। इस तरह इन सभी पैक में कुल 3.5 जीबी डेटा मिलेगा।

* बात करें जियो के 299 रुपये वाले पैक की तो इसमें 3 जीबी डेटा हर रोज मिलता है। लेकिन 1.5 जीबी अतिरिक्त डेटा के साथ कुल 4.5 जीबी डेटा हर रोज मिलेगा।

* वहीं 509 रुपये वाले पैक में अब 1.5 जीबी अतिरिक्त डेटा के साथ कुल 5.5 जीबी डेटा हर रोज मिलेगा। अभी तक इस पैक में कुल 4 जीबी डेटा हर रोज मिलता था।

* 799 रुपये वाले जियो पैक में 5 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता है और अब 1.5 जीबी अतिरिक्त डेटा के साथ कुल 6.5 जीबी डेटा हर रोज मिलेगा।

MyJio ऐप से रीचार्ज कराने पर और सस्ते मिलेंगे प्लान

इसके अलावा, यूजर मायजियो ऐप और फोनपे वॉलेट के जरिए रिचार्ज करते हैं, तो 300 रुपये या इससे अधिक के सभी रीचार्ज पर 100 रुपये की छूट मिलेगी और 300 रुपये के कम के रीचार्ज पर 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

ये भी पढ़ें- Jio इफेक्ट: BSNL ने लॉन्च किए 4 नए मासिक ब्रॉडबैंड प्लान, अब 99 रुपये में मिलेगा 45 GB डेटा

Airtel का 149 रुपये वाला प्लान

याद हो कि एयरटेल ने हाल ही में अपने 149 रुपये वाले पैक को अपडेट किया है। एयरटेल अब 149 रुपये वाले पैक में 1 जीबी डेटा की जगह 2 जीबी डेटा ऑफर कर रही है। यानी ग्राहकों को 28 दिनों के लिए 256 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉल, मुफ्त रोमिंग और 100 एसएमएस हर रोज मिलते हैं।

Web Title: Reliance Jio Counter Airtel's Offers with Double Dhamaka Offer, Users gets Extra Data Benefits

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे