Realme C2 की आज सेल, 6000 रुपये से कम है फोन की कीमत
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: June 7, 2019 11:05 IST2019-06-07T10:32:19+5:302019-06-07T11:05:50+5:30
रियलमी सी2 स्मार्टफोन को पिछले महीने ही भारत में लॉन्च किया गया था। अगर आप पिछली बार Realme C2 फोन को खरीदने से चूक गए हैं तो आज आपके पास बेहतरीन मौका है।

Realme C2 to go on sale today in india
Oppo के सब ब्रैंड रियलमी के बजट स्मार्टफोनRealme C2 को आज एक बार फिर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। फोन की आज दूसरी सेल है जो कि ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम पर दोपहर 12 बजे से होगी। बता दें कि रियलमी सी2 स्मार्टफोन को पिछले महीने ही भारत में लॉन्च किया गया था। अगर आप पिछली बार Realme C2 फोन को खरीदने से चूक गए हैं तो आज आपके पास बेहतरीन मौका है।
Realme C2 की कीमत और ऑफर
भारतीय बाजार में कीमत की अगर बात करें तो रियलमी सी2 के 2जीबी रैम+16जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये और 3जीबी रैम+32जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है।
Realme C2 के सेल के दौरान यूजर्स को कई ऑफर दिए जा रहे हैं। अगर आप Axis बैंक के कार्ड यूजर है तो आपको 5 पर्सेंट का डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, रियलमी की ऑफिशल साइट से मोबिक्विक (Mobikwik) के जरिए फोन खरीदने पर 10 प्रतिशत का सुपर कैशबैक मिलेगा।
Realme C2 के स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 720X1560 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.1 इंच की एचडी+ स्क्रीन दी गई है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो प्रोसेसर पर काम करने वाला इस फोन में ऐंड्रॉयड पाई पर बेस्ड ColorOS 6 दिया गया है। फटॉग्रफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाले इस फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है।

