Realme 5 और Realme 5 pro कल होगा लॉन्च, 4 कैमरे वाला होगा अब तक का सबसे सस्ता फोन

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: August 19, 2019 18:32 IST2019-08-19T18:32:06+5:302019-08-19T18:32:06+5:30

Realme 5 and Realme 5 pro: रियलमी के इन दोनों स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे सेंसर दिए होंगे। साथ ही इनमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा।

Realme 5 and Realme 5 pro will launch on 20 August in India: Know all everything you need to know, Latest Mobile News in Hindi | Realme 5 और Realme 5 pro कल होगा लॉन्च, 4 कैमरे वाला होगा अब तक का सबसे सस्ता फोन

Realme 5 and Realme 5 pro will launch on 20 August in India

Highlightsरियलमी के इन दोनों स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे सेंसर दिए होंगेइनमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगारियलमी 5 प्रो में बैक में फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर होगा

Realme 5 and Realme 5 pro:स्मार्टफोन मेकर कंपनी रियलमी अपने आने वाले स्मार्टफोन Realme 5 और Realme 5 pro को कल लॉन्च करने वाली है। कंपनी फोन को कल यानी 20 अगस्त को भारतीय बाजार में पेश करेगी। यह इवेंट भारत में दोपहर को 12.30 बजे होगी।

रियलमी 5 और रियलमी 5 प्रो  को फ्लिपकार्ट पर पहले ही टीज किया जा चुका है, जिसमें से Realme 5 को एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट बेचा जाएगा। लॉन्चिंग से पहले ही फोन की कई डिटेल्स लीक हो चुकी है।

रियलमी के इन दोनों स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे सेंसर दिए होंगे। साथ ही इनमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा। भारतीय बाजार में रियलमी अपने बजट स्मार्टफोन्स को लेकर ज्यादा जाना जाता है। ऐसे में खबर है कि कंपनी इन दोनों फोन्स को दूसरे 48MP कैमरा फोन्स के मुकाबले कम कीमत में बाजार में लॉन्च कर सकती है।

realme-5-teaser

क्वाड कैमरा स्पीडस्टर दिया है नाम

Realme ने रियलमी 5 प्रो को क्वाड कैमरा स्पीडस्टर नाम दिया है। यह बात सामने आ चुकी है कि रियलमी 5 प्रो में बैक में फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर होगा लेकिन इसके डिस्प्ले साइज, प्रोसेसर आदि की जानकारी 20 अगस्त को ही सामने आएंगी।

सबसे कम कीमत में आने वाला क्वॉड रियर कैमरा फोन

कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने फोन की कीमत की पुष्टि कर दी है। माधव सेठ ने 15 अगस्त की सुबह ट्वीट कर इस फोन के कुछ डीटेल्स शेयर किए हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि यह 10,000 रुपये से कम में आने वाला दुनिया का पहला चार रियर कैमरे वाला फोन है। कीमत के मामले में यह रियलमी 4 के बराबर ही है जिसे कंपनी ने 9,999 रुपये में लॉन्च किया था।

realme-5-pro
realme-5-pro

रियलमी 5 भारत का पहला स्मार्टफोन है जिसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में कंपनी एक पावरफुल चिपसेट देने वाली है।

फोन में होगा दमदार प्रोसेसर

सेठ ने अपने ट्वीट में भी कहा कि यह दमदार चिपसेट क्वॉलकॉम का है जिसे पहली बार भारत में लॉन्च किया जा रहा है। हाल ही में गीकबेंच पर एक रियलमी का एक मॉडल RMX1911 स्पॉट किया गया था जो स्नैपड्रैगन 665 एसओसी प्रोसेसर से लैस था। माना जा रहा है कि यही मॉडल लेटेस्ट रियलमी 5 है।

realme-5-listing-geekbench

10 हजार रु से कम हो सकती है कीमत

रियलमी 5 सीरीज को लेकर हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी कि कंपनी इन फोन्स को 10,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च कर सकती है। कीमत को लेकर आई लीक के बाद यह फोन काफी चर्चा में आने लगा था क्योंकि इतनी कम कीमत में 4 रियल कैमरे वाला यह पहला फोन होगा।

Web Title: Realme 5 and Realme 5 pro will launch on 20 August in India: Know all everything you need to know, Latest Mobile News in Hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे