Panasonic Eluga X1 और Eluga X1 Pro भारत में हुआ लॉन्च, 10 अक्टूबर से होगी बिक्री

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: October 5, 2018 06:48 PM2018-10-05T18:48:31+5:302018-10-05T18:48:31+5:30

Panasonic Eluga X1, Eluga X1 Pro दोनों ही स्मार्टफोन 10 अक्टूबर से देश के नामी रिटेल स्टोर में उपलब्ध होंगे। पैनासोनिक एलुगा एक्स1 के साथ कंपनी का हेडफोन मुफ्त मिलेगा। Eluga X1 Pro के साथ वायरलेस चार्जर मुफ्त दिया जाएगा।

Panasonic Eluga X1, Eluga X1 Pro Launched in India With Infrared Face Unlock, Dual Rear Camera Setup | Panasonic Eluga X1 और Eluga X1 Pro भारत में हुआ लॉन्च, 10 अक्टूबर से होगी बिक्री

Panasonic Eluga X1 और Eluga X1 Pro भारत में हुआ लॉन्च, 10 अक्टूबर से होगी बिक्री

Highlights6.18 इंच के फुल-एचडी+ नॉच डिस्प्ले से लैस हैं पैनासोनिक के दोनों ही फोनदोनों ही स्मार्टफोन 10 अक्टूबर से देश के नामी रिटेल स्टोर में उपलब्ध होंगेपैनासोनिक एलुगा एक्स1 प्रो में वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट है

नई दिल्ली, 5 अक्टूबर:पैनासोनिक ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन Panasonic Eluga X1 और Panasonic Eluga X1 Pro को लॉन्च कर दिया है। भारत में इन स्मार्टफोन्स को 10 अक्टूबर से बेचा जाएगा। इन दोनों स्मार्टफोन्स को स्टेनलेस बॉडी और 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ पेश किया गया है। पैनासोनिक एलुगा एक्स1 प्रो में वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट है।

Panasonic Eluga X1, Eluga X1 Pro की भारतीय कीमत

पैनासोनिक एलुगा एक्स1 को एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,990 रुपये है। वहीं, Panasonic Eluga X1 Pro का भी एक ही वेरिएंट बाजार में उतारा गया है। इसे 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है जिसकी कीमत 26,990 रुपये है।

दोनों ही स्मार्टफोन 10 अक्टूबर से देश के नामी रिटेल स्टोर में उपलब्ध होंगे। पैनासोनिक एलुगा एक्स1 के साथ कंपनी का हेडफोन मुफ्त मिलेगा। Eluga X1 Pro के साथ वायरलेस चार्जर मुफ्त दिया जाएगा। दोनों ही फोन सिल्वर और डार्क ग्रे रंग में उपलब्ध होंगे।

Panasonic Eluga X1, Eluga X1 Pro स्पेसिफिकेशन

बात करें इन दोनों फोन के फीचर्स की तो, ड्यूल सिम Panasonic Eluga X1 और Eluga X1 Pro आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेंगे। इनमें 6.18 इंच के फुल-एचडी+ (1080x2246 पिक्सल) नॉच डिस्प्ले हैं। ये कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आते हैं। फोन में मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर के साथ माली जी72 एमपी3 जीपीयू इंटीग्रेटेड हैं। पैनासोनिक एलुगा एक्स1 में 4 जीबी रैम है। प्रो मॉडल 6 जीबी रैम के साथ आता है।

दोनों ही स्मार्टफोन ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल के हैं और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल के। स्मार्टफोन 16 मेगापिक्सल के फ्रंट सेंसर से लैस हैं। इसके अलावा रियर कैमरा सेटअप सीन रिकग्निशन टेक्नोलॉजी, फेस ब्यूटी मोड, बोकेह इफेक्ट, लाइव फोटोज़, बैक लाइट इफेक्ट, टाइम लैप्स, प्रोफेशनल मोड और ग्रुप सेल्फी मोड जैसे फीचर के साथ आता है।

स्टोरेज की बात करें तो Panasonic Eluga X1 की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और जरूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। Panasonic Eluga X1 Pro की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और इस फोन में 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट है।

स्मार्टफोन 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से लैस हैं। नए एलुगा हैंडसेट में 3.5 एमएम हेडफोन जैक नहीं हैं। ये यूएसबी टाइप-सी टू 3.5 एमएम हेडफोन जैक कनवर्टर के साथ आते हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, कंपास, फिंगरप्रिंट सेंसर, जायरोस्कोप, हॉल सेंसर, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इन फोन का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन की बैटरी 3000 एमएएच की है और डाइमेंशन 155x75.5x7.85 मिलीमीटर।

Web Title: Panasonic Eluga X1, Eluga X1 Pro Launched in India With Infrared Face Unlock, Dual Rear Camera Setup

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे