3X जूम और तीन कैमरे के साथ लॉन्च होगा OnePlus 7 Pro, दूसरे फीचर्स भी है खास
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: April 30, 2019 15:16 IST2019-04-30T15:11:18+5:302019-04-30T15:16:58+5:30
वायर्ड ने वनप्लस 7 प्रो की मदद से कुछ फोटोज भी क्लिक की है। साथ ही उनके सैम्पल्स भी शेयर किए हैं। Wired ने यह भी कंर्फम किया है कि कैमरा में 3X जूम फंक्शन मौजूद होगा। हालांकि उनकी ओर से अभी तक कैमरा स्पेसिफिकेशंस की पूरी डिटेल नहीं दी गई है।

OnePlus 7 Pro Confirmed to have 3x optical zoom
चीनी कंपनी वनप्लस काफी दिनों से अपने अपकमिंग स्मार्टफोन OnePlus 7 Pro को लेकर चर्चा में है। कंपनी अपने अगले स्मार्टफोन को 14 मई को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इसके लिए इवेंट आयोजित किया है जिसमें OnePlus 7 Pro से पर्दा उठाया जाएगा। फोन के फीचर्स के बारे में पहले से ही जानकारी मिल चुकी है।
OnePlus ने पहले ही टीज के जरिए फोन के फीचर्स के बारे में आधिकारिक जानकारी दे दी है। वहीं, कंपनी भी यूजर्स के बीच आने वाले फोन को लेकर क्रेज बनाए रखना चाहती है। वनप्लस ने पहले ही इस बात की पुष्टि कर दी है कि फोन में ट्रिपल कैमरा होगा जो डिवाइस का सबसे खास फीचर होगा।
वहीं, न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपने अखबार में वनप्लस 7 प्रो के कैमरा सैम्पल्स को एक बड़े विज्ञापन के जरिए शेयर किया है।
No bells and whistles.
— OnePlus USA (@OnePlus_USA) April 29, 2019
No bezel.
No notch.
Just a better phone.
Now that's newsworthy.@nytimespic.twitter.com/85DgxLG7YN
वायर्ड ने वनप्लस 7 प्रो की मदद से कुछ फोटोज भी क्लिक की है। साथ ही उनके सैम्पल्स भी शेयर किए हैं। Wired ने यह भी कंर्फम किया है कि कैमरा में 3X जूम फंक्शन मौजूद होगा। हालांकि उनकी ओर से अभी तक कैमरा स्पेसिफिकेशंस की पूरी डिटेल नहीं दी गई है। लेकिन कई जरूरी कैमरा फीचर की जानकारी फोटो सैम्पल्स के बाद पता चला है।
डिवाइस के कैमरा में 0.3 सेकेंड का शटर लैग, ऑटो एचडीआर और बर्स्ट मोड में 20-फ्रेम लिमिट दी गई है। 3X जूम के बावजूद फोटोज शार्प और क्लियर क्लिक होती हैं और ब्लर नहीं होतीं। यह नॉन-जूम कैमरा से उल्टा है, जो एक 12 मेगापिक्सल की फोटो बनाने के लिए पिक्सल बिनिंग यूज करता है।
यही वजह है कि कैमरा की से आई फोटोज में कलर फेड नहीं होते और अच्छी डीटेलिंग मिलती है। कैमरा ऐप में कोई दिखावटी एआई फीचर नहीं दिया गया है, लेकिन कंपनी का कहना है कि एआई बैकग्राउंड में काम करता है और यूजर को नहीं दिखता।
साथ ही वनप्लस ने अपने ऐड में फोन के डिस्प्ले पर भी फोकस किया है, जिसे डिस्प्ले मेट की ओर से A+ रेटिंग मिल चुकी है। न्यू यॉर्क टाइम्स के ऐड में आपको लिखा नजर आएगा, 'कोई बेल या सीटी नहीं, कोई बैजल नहीं, कोई नॉच नहीं, कोई ऐप लैग नहीं, कोई बॉटवेयर नहीं, कोई 2000$ प्राइस टैग नहीं, कोई रेंडम म्यूजिक नहीं।' वहीं पेज के दूसरी ओर लिखा है, 'सिर्फ एक बेहतर फोन, वनप्लस 7 प्रो।'
इस विज्ञापन पर फोन के इंटरनल्स का स्केच बना हुआ है, जिसमें पॉप-अप सेल्फी कैमरा साफ देखा जा सकता है। यह फीचर भी ऐड में कन्फर्म हो चुका है।
