Omegle shuts down: 14 साल बाद बंद हो गया ओमेगल, संस्थापक ने कहा- खर्च बहुत ज्यादा है इसलिए ये फैसला लिया गया

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: November 9, 2023 12:27 PM2023-11-09T12:27:06+5:302023-11-09T12:29:13+5:30

लीफ के-ब्रूक्स ने कहा कि ओमेगल का संचालन अब न तो आर्थिक रूप से और न ही मनोवैज्ञानिक रूप से टिकाऊ है। भारी मन से इसे बंद करने की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि सच कहूँ तो, मैं 30 की उम्र में दिल का दौरा नहीं चाहता।

Omegle closed after 14 years founder said expenses are too high hence this decision was taken | Omegle shuts down: 14 साल बाद बंद हो गया ओमेगल, संस्थापक ने कहा- खर्च बहुत ज्यादा है इसलिए ये फैसला लिया गया

(फाइल फोटो)

Highlightsओमेगल को 2009 में लॉन्च किया गया थाओमेगल ने 14 साल बाद आधिकारिक तौर पर अपना परिचालन बंद कर दिया संस्थापक लीफ के-ब्रूक्स ने दी जानकारी

Omegle shuts down: मुफ्त ऑनलाइन चैट वेबसाइट ओमेगल ने 14 साल बाद आधिकारिक तौर पर अपना परिचालन बंद कर दिया है। इसकी जानकारी देते हुए संस्थापक लीफ के-ब्रूक्स ने गुरुवार, 9 नवंबर 2023 को कहा कि मैं चाहता हूं कि परिस्थितियां अलग होतीं। लेकिन ओमेगल के संचालन और इसके दुरुपयोग से लड़ने के मौजूदा तनाव और खर्च बहुत ज्यादा है इसलिए ये फैसला लिया गया है। 

 लीफ के-ब्रूक्स ने कहा कि ओमेगल का संचालन अब न तो आर्थिक रूप से और न ही मनोवैज्ञानिक रूप से टिकाऊ है। भारी मन से इसे बंद करने की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि सच कहूँ तो, मैं 30 की उम्र में दिल का दौरा नहीं चाहता।

उन्होंने उन लोगों को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने पिछले 14 वर्षों से मंच को संरक्षण दिया है।  लीफ के-ब्रूक्स ने कहा, "मैं तहे दिल से उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने सकारात्मक उद्देश्यों के लिए ओमेगल का इस्तेमाल किया।"

उन्होंने आगे कहा कि साइट की सफलता में किसी भी तरह से योगदान देने वाले हर किसी के लिए मुझे बहुत खेद है कि मैं आपके लिए लड़ नहीं सका। बता दें कि ओमेगल को 2009 में लॉन्च किया गया था। यह चैट वेबसाइट उपयोगकर्ताओं को ऑनलाइन अपनी पसंद के लोगों के साथ  साथ मेलजोल करने की अनुमति देती थी।

Web Title: Omegle closed after 14 years founder said expenses are too high hence this decision was taken

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे