Nokia 8 Sirocco और Nokia 7 Plus की भारत में शुरू हुई प्री-ऑर्डर बुकिंग, कैशबैक के अलावा मिलेंगे कई ऑफर

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: April 20, 2018 05:25 PM2018-04-20T17:25:19+5:302018-04-20T17:25:19+5:30

Nokia 8 Sirocco और Nokia 7 plus को सबसे पहले मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2018 में लॉन्च किया गया था।

Nokia 7 Plus, Nokia 8 Sirocco to go on Pre Orders Now Open in India | Nokia 8 Sirocco और Nokia 7 Plus की भारत में शुरू हुई प्री-ऑर्डर बुकिंग, कैशबैक के अलावा मिलेंगे कई ऑफर

Nokia 8 Sirocco और Nokia 7 Plus की भारत में शुरू हुई प्री-ऑर्डर बुकिंग, कैशबैक के अलावा मिलेंगे कई ऑफर

Highlightsनोकिया ब्रांड के दोनों ही स्मार्टफोन की बिक्री 30 अप्रैल से शुरू होगीनोकिया 7 प्लस भारतीय मार्केट में 25,999 रुपये में मिलेगा

नई दिल्ली, 20 अप्रैल। HMD ग्लोबल की कंपनी नोकिया ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Nokia 8 Sirocco और Nokia 7 plus की बिक्री के लिए प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू कर दिया है। कंपनी के इन स्मार्टफोन्स को अप्रैल में ही भारत में लॉन्च किया था। बता दें कि Nokia 8 Sirocco और Nokia 7 plus को सबसे पहले मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2018 में लॉन्च किया गया था।

एचएमडी ग्लोबल ने बताया कि इन हैंडसेट को यूजर्स नोकिया मोबाइल शॉप के अलावा संगीता, पूर्विका, बिग सी, क्रोमा और रिलायंस डिजिटल जैसे रिटेल स्टोर से प्री-ऑर्डर कर सकेंगे। वहीं, Nokia 8 Sirocco स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर और Nokia 7 plus अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध होगा।

इसे भी पढ़ें: Apple जल्द ही पेश कर सकता है ड्यूल सिम वाला आईफोन

Nokia 7 Plus की कीमत, उपलब्धता और लॉन्च ऑफर

नोकिया 7 प्लस की कीमत की अगर बात करें तो भारत में यह 25,999 रुपये में मिलेगा। इसकी बिक्री भारत में 30 अप्रैल से शुरू होगी। यह एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर ब्लैक/ कॉपर और व्हाइट/ कॉपर कलर में उपलब्ध होगा। इस फोन पर Airtel कंपनी ऑफर भी दे रही है। बता दें कि एयरटेल यूजर को 2,000 रुपये कैशबैक मिलेगा। यह टेलीकॉम कंपनी के मेरा पहला स्मार्टफोन प्रोग्राम के तहत दिया जा रहा है। इसके अलावा, यूजर को एयरटेल टीवी ऐप का 31 दिसंबर 2018 तक मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा।

Nokia 8 Sirocco की कीमत, उपलब्धता और लॉन्च ऑफर

Nokia 8 Sirocco हैंडसेट एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। हैंडसेट की प्री-बुकिंग 20 अप्रैल से शुरू होगी और बिक्री 30 अप्रैल से। इसे ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है। लॉन्च ऑफर के तहत, नोकिया 8 सिरोको पर Airtel प्रीपेड यूजर को 199 रुपये या 349 रुपये के पैक से रीचार्ज कराने पर 6 बार अतिरिक्त 20 जीबी डाटा की सुविधा मिलेगी। वहीं, 399 रुपये या 499 रुपये वाला प्लान इस्तेमाल करने वाले एयरटेल पोस्टपेड सब्सक्राइबर 6 महीने तक 20 जीबी डाटा अतिरिक्त पाते रहेंगे। एयरटेल ग्राहकों को 31 दिसंबर 2018 तक एयरटेल टीवी ऐप का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

Nokia 7 Plus स्पेसिफिकेशन

नोकिया 7 प्लस आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। बता दें कि यह एंड्रॉयड वन डिवाइस है, यानी कि लगातार एंड्रॉयड अपडेट मिलता रहेगा। स्मार्टफोन 6 इंच के फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है और इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। हैंडसेट आठ कोर वाले क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर से लैस है और जुगलबंदी के लिए मौज़ूद है 4 जीबी एलपीडीडीआर4 रैम।

स्मार्टफोन की खासियतों में से एक इसका कैमरा भी है। हैंडसेट में दो रियर कैमरे दिए गए हैं। पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा है, जो एफ/1.75 अपर्चर से लैस है। तो दूसरा 13 मेगापिक्सल का कैमरा है, जिसका अपर्चर एफ/2.6 है। इसमें 2x ऑप्टिकल ज़ूम का विकल्प भी जोड़ा गया है। दोनों ही कैमरे, ड्यूल टोन एलईडी फ्लैश और ज़ाइस ऑप्टिक्स के साथ आते हैं। फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, जो फिक्स्ड फोकस के साथ एफ/2.0 अपर्चर से लैस है। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। हैंडसेट में 3800 एमएएच क्षमता वाली बैटरी का इस्तेमाल हुआ है।

Nokia 8 Sirocco स्पेसिफिकेशन

नोकिया 8 सिरोको एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। इसमें 5.5 इंच का क्वाडएचडी (1440x2560 पिक्सल) पोलेड डिस्प्ले है। डिस्प्ले को सुरक्षा देने के लिए इसमें 3डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 मौज़ूद है। फोन 8 कोर वाले क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 6 जीबी एलपीडीडीआर4एक्स रैम दिए गए हैं। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाने का विकल्प नहीं होगा।

इसे भी पढ़ें: Moto G6, Moto G6 Plus, Moto G6 Play और Moto E5 सीरीज स्मार्टफोन्स बड़ी स्क्रीन और बड़ी बैटरी के साथ हुए लॉन्च

प्राइमरी रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल का है, जो एफ/1.75 अपर्चर से लैस है। इसका साथ देता है 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस, जो 2x ऑप्टिकल ज़ूम से लैस है। इसमें एफ/2.6 अपर्चर फीचर शामिल है। ड्यूल रियर कैमरे, ड्यूल टोन एलईडी फ्लैश और ज़ाइस ऑप्टिक्स के साथ आते हैं। नोकिया 8 सिरोको के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो फिक्स्ड फोकस लेंस के साथ दिया गया है। यह एफ/2.0 अपर्चर से लैस है।

Web Title: Nokia 7 Plus, Nokia 8 Sirocco to go on Pre Orders Now Open in India

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे