7000 रुपये से कम कीमत वाले नोकिया 2.2 की आज है पहली सेल, लॉन्च ऑफर पर मिल रहे ढेरों ऑफर्स
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: June 11, 2019 11:49 IST2019-06-11T10:07:05+5:302019-06-11T11:49:42+5:30
Nokia 2.2 फोन की ऑफलाइन बिक्री भी शुरू होने वाली है। फोन को पहली सेल में खरीदने पर ग्राहकों को कई खास ऑफर दिए जाएंगे। साथ ही फोन को नो कॉस्ट EMI और डिस्काउंट पर भी खरीदने का मौका है।

Nokia 2.2 Budget Smartphone Sale Starts Today in India
एचएमडी ग्लोबल ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन Nokia 2.2 को भारत में लॉन्च किया है। फोन को 7000 रुपये से कम के शुरूआती कीमत में पेश किया गया है। अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपके पास आज अच्छा मौका है। नोकिया 2.2 को आज से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) और नोकिया के आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
इसके अलावा फोन की ऑफलाइन बिक्री भी शुरू होने वाली है। फोन को पहली सेल में खरीदने पर ग्राहकों को कई खास ऑफर दिए जाएंगे। साथ ही फोन को नो कॉस्ट EMI और डिस्काउंट पर भी खरीदने का मौका है।
क्या मिलेंगे ऑफर्स
फोन पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड से लेने पर आपको 5 पर्सेंट का इंस्टेंट कैशबैंक मिलेगा। वहीं, अगर आप फोन को नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीदते हैं तो आपको हर महीने 2,333 रुपये देने होंगे। इसके अलावा SBI कार्ड यूजर इस फोन को ऑर्डर करने पर 5 पर्सेटं का इंस्टेंट कैशबैक पा सकते हैं।
जानें Nokia 2.2 के स्पेसिफिकेशन्स
फीचर और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन में 5.71 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। 2 जीबी रैम+16 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 3 जीबी रैम+32 जीबी इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ आने वाले इस फोन में मीडियाटेक ए22 सीपीयू चिपसेट दिया गया है। Nokia 2.2 ऐंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्चम पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फेस अनलॉक फीचर के साथ आने वाले इस फोन में 3,000mAh की बैटरी मौजूद है। फोन की सबसे खास बात है कि यह डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन के साथ आता है।
क्या है Nokia 2.2 की कीमत
लॉन्च ऑफर रहने तक नोकिया 2.2 के 2 जीबी रैम+16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये और इसके 3 जीबी रैम+ 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 7,999 रुपये रखी गई है। ऑफर खत्म होने के बात इनकी कीमत क्रमश: 7,699 रुपये और 8,699 रुपये हो जाएगी।

