Nokia 10 में मौजूद होंगे 5 कैमरे, साथ में होंगे ये फीचर्स भी

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: January 29, 2018 01:48 PM2018-01-29T13:48:41+5:302018-01-29T14:18:31+5:30

HMD ग्लोबल वर्ल्ड MWC 2018 में नोकिया 10 को शामिल कर सकती है।

Nokia 10 smartphone sketch leak expected to come with a penta lens camera  | Nokia 10 में मौजूद होंगे 5 कैमरे, साथ में होंगे ये फीचर्स भी

Nokia 10 में मौजूद होंगे 5 कैमरे, साथ में होंगे ये फीचर्स भी

Highlightsइस फोन के बैक पर 5 रियर कैमरा सेटअप दिया होगा।फोन में मेन कैमरा सेंसर और नॉर्मल फिक्स्ड लेंस के बीच में मल्टी लेंस सेटअप दिया जाएगा।

फिनलैंड की कंपनी नोकिया जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन Nokia 10 को पेश कर सकती है। खबरों के मुताबिक नोकिया 10 एचएमडी ग्लोबल का फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा। इस फोन से जुड़ी कई खबरें इसके पहले भी आ चुकी है। हाल ही में इस फोन का एक स्केच लीक हुआ है जिसमें इसके डिजाइन और कैमरा की तस्वीर सामने आई है। स्केच के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 5 कैमरा सेटअप हो सकती है।

नोकिया 10 में होगा 5 कैमरा सेटअप

लीक हुई स्केच से मालूम होता है कि इस फोन के बैक पर 5 रियर कैमरा सेटअप दिया होगा। इस तरह के कैमरा सेटअप को पेंटा लेंस कैमरा के नाम से भी जाना जाता है। मोबाइल कॉन्ग्रेस MWC 2018 इवेंट में कई कंपनियां अपने-अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्क को पेश करेंगी जिसमें उम्मीद की जा रही है कि एचएमडी ग्लोबल वर्ल्ड इसमें नोकिया 10 को शामिल कर सकती है। इसके अलावा भी नोकिया अपने कुछ और फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पेश करेगी।

MWC 2018 इवेंट में नोकिया के ये फोन्स होंगे पेश

इस साल फरवरी में आयोजित होने वाला MWC 2018 इवेंट में HMD ग्लोबल नोकिया 3310 4G फोन से लेकर, नोकिया 6 (2018), नोकिया 7 प्लस और फ्लैगशिप स्मार्टफोन नोकिया 9 पेश करने जा रही है। वहीं, ये भी उम्मीद है कि इस इवेंट में कंपनी नोकिया 10 स्मार्टफोन को भी पेश कर सकती है। इससे पहले ही कंपनी ने घोषणा की थी कि नोकिया 10 फोन के कैमरा को HMD ग्लोबल ने अपने ऑप्टिक पार्टनर Zeiss कंपनी के साथ मिलकर डिजाइन किया है।

स्केच में नजर आ रहा है कि फोन में मेन कैमरा यूनिट ड्यूल कैमरा लेंस होगा और बाकी लेंस मॉड्यूल के अंदर की तरफ होंगे। फोन में मेन कैमरा सेंसर और नॉर्मल फिक्स्ड लेंस के बीच में मल्टी लेंस सेटअप दिया जाएगा, जिससे जूम किया जा सकेगा। रिपोर्ट के अनुसार, इसमें रोटेटिंग पेंटा लेंस कैमरा सेटअप रियर पैनल पर दिया जाएगा।

Nokia 10 के दूसरे स्पेक्स

लीक हुई तस्वीर में सिर्फ नोकिया 10 के डिजाइन और कैमरा को ही दिखाया गया है। फिलहाल इस फोन के दूसरे फीचर्स के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो ये फोन स्नैपड्रैगन 845 SoC प्रोसेसर, 18:9 डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा। फोन के बैकपैनल पर कैमरा के नीचे फिंगर प्रिंट सेंसर मौजूद होगा।

Web Title: Nokia 10 smartphone sketch leak expected to come with a penta lens camera 

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे