Samsung लॉन्च करेगी भारत में 4K QLED TV, AI टेक्नोलॉजी से होगा लैस

By IANS | Published: March 10, 2018 11:32 AM2018-03-10T11:32:47+5:302018-03-10T11:32:47+5:30

सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप सीरीज के टीवी की कीमतों की घोषणा अभी नहीं की है।

New Samsung 4K QLED series (2018) to be in India May End | Samsung लॉन्च करेगी भारत में 4K QLED TV, AI टेक्नोलॉजी से होगा लैस

Samsung लॉन्च करेगी भारत में 4K QLED TV, AI टेक्नोलॉजी से होगा लैस

न्यूयार्क, 10 मार्च। भारत में 2017 में लॉन्च किए गए QLED टीवी सीरीज को मिली अच्छी प्रतिक्रिया के बाद सैमसंग 4K QLED को भारतीय बाजार में इस साल की दूसरी तिमाही में लाने जा रही है। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपने फ्लैगशिप QLED (क्वांटम डॉट लाइट एमिटिंग डायोड) टीवी को बुधवार को लॉन्च किया था, जिसमें 85 इंच का 8K कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) संचालित टीवी भी शामिल है।

इसे भी पढ़ें: इस साल भारतीय स्मार्टफोन बाजार में ये फोन्स देंगे दस्तक, फीचर्स जानकर हो जाएंगे हैरान

सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप सीरीज के टीवी की कीमतों की घोषणा अभी नहीं की है, लेकिन मार्च में इसे वैश्विक बाजारों में तथा मई के अंत तक भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। 2017 में भारतीय टीवी बाजार में सैमसंग की हिस्सेदारी 30 फीसदी रही और प्रीमियम टीवी खंड में कंपनी की हिस्सेदारी 50 फीसदी रही।

कंपनी के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "विश्व स्तरीय तकनीक, ग्राहक केंद्रित नवाचार के साथ हम इस खंड में अपने नेतृत्वकारी भूमिका को लेकर आश्वस्त हैं।"

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स अमेरिका के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स) देव दास ने बताया, "ग्राहक बड़ी स्क्रीन चाहते हैं। हालांकि लिविंग रूम का आकार बढ़ा नहीं है। इसलिए हमारी QLED प्रौद्योगिकी उसी आकार के जगह में विशाल आकार वाले टीवी में विस्तृत अनुभव मुहैया कराती है।"

इसे भी पढ़ें: सिर्फ 2,987 रुपये में खरीदें नोकिया का 13,499 रुपये वाला यह लेटेस्ट स्मार्टफोन

सैमसंग के टीवी में इंटेलीजेंस प्लेटफार्म 'बिक्सबाई' इन-बिल्ट है, जो पसंदीदा फिल्म या गाने के लिए कहने पर उसे ढूंढकर दिखाता है।

Web Title: New Samsung 4K QLED series (2018) to be in India May End

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे