Moto के ये तीन स्मार्टफोन्स 19 अप्रैल को होंगे लॉन्च, दो रियर कैमरे और 18:9 डिस्प्ले होने का खुलासा
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: April 18, 2018 18:17 IST2018-04-18T18:12:27+5:302018-04-18T18:17:37+5:30
दोनों वेरिएंट में आर्मरडिल्लो प्रोटेक्टिव केस, एक्सोशील्ड टफ स्नैप-ऑन केस, फ्लेक्सीशील्ड जेल केस, लेदर वॉलिट केस और एक अल्ट्रा-थिन केस देखा गया है।

Moto के ये तीन स्मार्टफोन्स 19 अप्रैल को होंगे लॉन्च, दो रियर कैमरे और 18:9 डिस्प्ले होने का खुलासा
नई दिल्ली, 18 अप्रैल। स्मार्टफोन मेकर कंपनी मोटोरोला अपने Moto G6, Moto G6 Play और Moto G6 Plus को 19 अप्रैल को ब्राजील में लॉन्च करने जा रहा है। इन स्मार्टफोन से जुड़ी कई खबरें लगातार सामने आ रही है। अब लॉन्च से पहले ऑनलाइन इन फोन्स के कवर देखें गए हैं। इसके अलावा, फोन में ड्यूल कैमरा और 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले होने की भी पुष्टि हुई है।
इसे भी पढ़ें: Amazon Feature Phones Fest: सस्ते में मिल रहे हैं Jio Phone, Nokia, Samsung समेत ये फीचर फोन
मोबाइल फन पर ओलिग्ज़र केस के किए लिस्टिंग के मुताबिक, Moto G6 और Moto G6 Plus स्मार्टफोन के कवर को यूजर्स प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। ये कवर आपको 3 से 5 दिन के भीतर उपलब्ध करा दिए जाएंगे। दोनों वेरिएंट में आर्मरडिल्लो प्रोटेक्टिव केस, एक्सोशील्ड टफ स्नैप-ऑन केस, फ्लेक्सीशील्ड जेल केस, लेदर वॉलिट केस और एक अल्ट्रा-थिन केस देखा गया है। इन केस की कीमत $7.49 (तकरीबन 492 रुपये) से शुरू होकर $11.99 (तकरीबन 788 रुपये) है।
स्मार्टफोन के इन केस को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले फोन के दोनों ही वेरिएंट में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया होगा। जबकि मोटो जी6 स्मार्टफोन में सिंगल रियर कैमरा देखा गया है। हालांकि, इन सभी फीचर्स की पुष्टि फोन के लॉन्च होने के बाद ही होगी। वहीं, फोन के कवर से अंदाजा लगाया जा रहा है कि डिस्प्ले पर नॉच नहीं है। साथ ही, फिंगरप्रिंट फ्रंट में दिया जा सकता है।
Moto G6, Moto G6 Play और Moto G6 Plus के अनुमानित फीचर्स
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो मोटो G6 में 5.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले होगा। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। साथ ही कहा जा रहा है कि इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैन 450 प्रोसेसर होगा। रैम 4 जीबी होंगे और इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी होगा। फोन को पावर देगी 3000 एमएएच की बैटरी। साथ ही कहा गया है कि इसमें 16 और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप होगा।
इसे भी पढ़ें: अप्रैल 2018 में लॉन्च होंगे ये बजट और प्रीमियम स्मार्टफोन, देखें पूरी लिस्ट और जानें कीमत
वहीं, मोटो G6 प्लस में 5.93 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले आ रहा है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर काम करेगा। इसमें 6 जीबी रैम होंगे। साथ ही 64 जीबी के इनबिल्ट स्टोरेज होने का चर्चा है। फोन को पावर देने के लिए होगी 3200 एमएएच की बैटरी। कैमरा सेटअप मोटो जी6 जैसा ही होने की उम्मीद है।
इसके अलावा मोटोरोला के तीसरे फोन Moto G6 Play में 4000mAh की पावरफुल बैटरी हो सकती है। फोन में 5.7 इंच का HD डिस्प्ले हो सकती है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 18:9 होने की उम्मीद है। फोन में स्नैपड्रैगन 427 प्रोसेसर दिया जाएगा।

