अप्रैल 2018 में लॉन्च होंगे ये बजट और प्रीमियम स्मार्टफोन, देखें पूरी लिस्ट और जानें कीमत

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: April 17, 2018 07:05 PM2018-04-17T19:05:09+5:302018-04-17T19:05:09+5:30

खबरों की मानें तो आने वाले महीनों में भी कई स्मार्टफोन ब्रैंड बाजार में उपलब्ध होने वाले हैं।

budget to premium smartphones in April 2018: These smart device can give knocks | अप्रैल 2018 में लॉन्च होंगे ये बजट और प्रीमियम स्मार्टफोन, देखें पूरी लिस्ट और जानें कीमत

अप्रैल 2018 में लॉन्च होंगे ये बजट और प्रीमियम स्मार्टफोन, देखें पूरी लिस्ट और जानें कीमत

हाल ही में भारतीय स्मार्टफोन बाजार में कई कंपनियों के डिवाइस लॉन्च हुए हैं। कुछ कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन को अंतराष्ट्रीय बाजार में पेश कर दिया है लेकिन भारत में उनके उपलब्ध होने की जानकारी अभी तक नहीं मिली है। खबरों की मानें तो आने वाले महीनों में भी कई स्मार्टफोन ब्रैंड बाजार में उपलब्ध होने वाले हैं। हम यहां उन स्मार्टफोन के बारे में बात कर रहे हैं जो इस महीने लॉन्च हो सकते हैं।

इन स्मार्टफोन में बजट रेंज से लेकर फ्लैगशिप और प्रीमियम फोन शामिल हैं। आइये जानते हैं इनके फीचर्स के बारे में..

इसे भी पढ़ें: सिर्फ इस ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर मिलेगा OnePlus 6, कंपनी ने किया टीजर में खुलासा

Asus Zenfone 5 Lite

आसुस का जेनफोन 5 लाइट मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लॉन्च हो चुका है। उम्मीद की जा रही है कि भारत में फोन इस महीने लॉन्च हो सकता है। अटकलें लगाई जा रही है कि कंपनी इस फोन को जेनफोन 5 सेल्फी के नाम से भारत में पेश कर सकती है।

Asus Zenfone 5 Lite के फीचर्स

फोन में 6 इंच का डिस्प्ले है। फोन का रेजोल्यूशन 1080x2160 पिक्सल है। डिवाइस ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में 4जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 पर काम करता है। फोन में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 3300 एमएएच की बैटरी लगी है।

Asus Zenfone 5 (2018)

असुस अपने इस पुराने फोन का एक नया वजर्न लाने जा रही है जो पहले के मुकाबले ज्यादा अपडेट होगा। फोन में कई नए फीचर्स शामिल किए जाएंगे।

Asus Zenfone 5 (2018) के फीचर्स

फोन में 6.2 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है। डिवाइस ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में 4जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 200 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 पर काम करता है। फोन में 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा लगा है। वहीं, इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन में 3,300 एमएएच की बैटरी लगी है। 32 जीबी स्टोरेज वाले वैरियंट की कीमत 14,990 रुपये हो सकती है।

OnePlus 6

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6 को लेकर खबरें आ रही थी कि फोन मई या जून के महीने में लॉन्च होगा। लेकिन, हाल ही में आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फोन अप्रैल के तीसरे हफ्ते में लॉन्च हो सकता है।

संभावित कीमत: खबरों के मुताबिक OnePlus 6 तीन वैरिएंट में आएगा। इनमें 64जीबी, 128 जीबी और 256जीबी के मॉडल पेश किए जाएंगे। 64जीबी फोन की कीमत 3,299 युआन(लगभग 34,090 रुपये) होगी, जबकि 128जीबी मॉडल की कीमत 3,799 युआन(लगभग 39,256 रुपये) होगी। वहीं 256जीबी वैरियंट की कीमत 4,399 युआन(लगभग 45,456 रुपये होगी)।

OnePlus 6 के अनुमानित फीचर्स

वनप्लस 6 में 6.2 इंच का डिस्प्ले होगा। स्मार्टफोन में 19:9 का एस्पेक्ट रेशियो होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन में 8 जीबी की रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज होगी। डिवाइस क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर पर रन करेगा। रिपोर्ट्स के दावों को सही माना जाए तो फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। उम्मीद ये भी जताई जा रही है कि कंपनी बाद में एंड्रॉयड पी का भी अपडेट दे सकती है। फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप होगा। फोन में 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल के दो सेंसर मिलेंगे। फोन में 3,450 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Huawei P20 Pro

हुआवे ने हाल ही में दुनिया का पहला ट्रिपल रियर कैमरे वाला फोन लॉन्च किया है। हालांकि भारत में अभी तक यह फोन लॉन्च नहीं हुआ है। ऐसे में खबरों की मानें तो हुआवे के इस फोन को भारत में  इस हफ्ते लॉन्च किया जा सकता है।

Huawei P20 Pro के फीचर्स

हुआवे P20 प्रो में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले है। फोन फुल विजन अल्ट्रा थिन बेजल्स के साथ आता है। हुआवे P20 प्रो की कीमत भारत में करीब 72,315 रुपये होगी। फोन में किरिन 970 ओक्टा कोर प्रोसेसर लगा है। डिवाइस EMUI 8.1 एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 6जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। P20 प्रो में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। P20 प्रो ट्रिपल लेंस सिस्टम के साथ आता है। फोन के रियर कैमरा में 40 मेगापिक्सल RGB सेंसर, 20 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। फोन में लॉन्ग रेंज फोटोग्राफी के लिए नया Leica 3x टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इससे 5x तक हाइब्रिड जूम किया जा सकता है। कंपनी के मुताबिक कैमरे का सेंसर लो लाइट फोटोज को ISO 102400 तक ले सकता है। P20 प्रो में 960fps सुपर स्लो मोशन वीडियो बनाई जा सकती है। सेल्फी के लिए फोन में 24 मेगापिक्सल दिया गया है।

Moto G6 सीरीज

मोटो G6 सीरीज के अगले जनरेशन के स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी 19 अप्रैल को ब्राजील में होने वाले एक इवेंट में अपने इन स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर सकती है। खबरों की मानें तो जिन स्मार्टफोन को मोटोरोला लॉन्च करेगी उनमें मोटो G6, मोटो G6 प्लेख और मोटो G6 प्लस शामिल हैं।

Moto G6 के अनुमानित फीचर्स

मोटो G6 में 5.7 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले होगा, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2160 पिक्सल होगा। फोन 4जीबी रैम और 32जीबी/64जीबी स्टोहरेज के दो वैरियंट में उपलब्ध होगा। डिवाइस 1.8GHz ऑक्टाकोर स्नैफपड्रैगन 450 प्रोसेसर पर रन करेगा। फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। फोन में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा होगा। जबकि, इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।

Moto G6 Plus के अनुमानित फीचर्स

मोटो G6 प्ल्स में 5.93 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले होगा। डिवाइस 2.2GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर पर रन करेगा। फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। फोन में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा होगा। जबकि, इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। फोन में 3,200 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।

इसे भी पढ़ें: Toreto Zest Pro Review: दमदार है वायरलेस टेक्नोलॉजी से लैस 10,000mAh बैटरी का यह पावर बैंक

Moto G6 Play के अनुमानित फीचर्स

मोटो G6 प्लेस में 720x1440 पिक्सल की रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले लगा होगा। फोन 2जीबी रैम /16जीबी स्टोपरेज और 3जीबी रैम /32जीबी स्टोररेज के वैरियंट में उपलब्ध होगा। डिवाइस क्वाड-कोर स्नैफपड्रैगन 427 प्रोसेसर पर रन करेगा। फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। फोन में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा होगा।

Web Title: budget to premium smartphones in April 2018: These smart device can give knocks

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे