Twitter Layoff: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) द्वारा ट्विटर को खरीद लेने पर इसमें बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे है। खबर के अनुसार, एलन मस्क जल्द ही ट्विटर में कुछ बड़े और जरूरी बदलाव कर नए सिरे से इसको शुरू कर सकते है।
ट्विटर खरीदने से पहले टेस्ला सीईओ ने छंटनी के संकेत दिए थे। ऐसे में अब यह दावा किया जा रहा है कि आने वाले दिनों में कुछ और कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है। आपको बता दें कि ट्विटर का मालिक बनते ही एलन मस्क ने कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल और वित्त प्रमुख नेड सेगल को निकाल दिया था।
क्या है यह दावा
द हिल के मुताबिक, टेस्ला सीईओ जल्द ही कंपनी में कुछ भारी बदलाव कर सकते है जिसमें कर्मचारियों की छुट्टी और ट्विटर को नए सिरे से तैयार करना भी शामिल है। बताया जा रहा है कि मस्क ट्विटर को अपने तरीके से चलाना चाहते है और ऐसे में इस माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म की नीतियों को सुधारने भी लगे है।
ट्विटर में कंटेंट मॉडरेशन पॉलिसी को भी लेकर कुछ बाते सामने आ रही है। इसे लेकर यह कहा जा रहा है कि मस्क ने इससे पहले कंटेंट मॉडरेशन पॉलिसी के बारे में एक ट्वीट कर इस पर बोला था। उन्होंने कहा है कि ट्विटर कई दृष्टिकोण से कंटेंट मॉडरेशन पॉलिसी का गठन करेगा। ऐसे में ट्विटर पर प्रतिबंधित खातों के बारे में मस्क ने बोला है और संकेत दिए है कि इन खातों को लेकर भी बदलाव किए जा सकते है।
पहली भी छंटनी की आई थी बातें सामने
आपको बता दें कि इससे पहले यह भी खबर सामने आई थी कि एलन मस्क ने संभावित निवेशकों से कहा था कि उनकी योजना यह है कि वे 7500 कर्मचारियों के लगभग 75 प्रतिशत कर्मचारी की छंटनी करेंगे।
ये खबर सामने आने के बाद ट्विटर ने यह साफ किया था उनकी ऐसी कोई योजना नहीं है। ऐसे में कंपनी ने उस समय कर्मचारियों को इसे लेकर परेशान होने से रोका था।