फेसबुक डाटा लीक मामले को लेकर मार्क जकरबर्ग का बयान, कहा- दिक्कतें दूर करने में लगेंगे कुछ साल

By भाषा | Updated: April 3, 2018 14:37 IST2018-04-03T14:37:36+5:302018-04-03T14:37:36+5:30

मार्क जकरबर्ग ने कहा कि फेसबुक की समस्याओं में से एक यह है कि वह" आदर्शवादी" है, उसने लोगों को जोड़ने के सकरात्मक पहलू पर ध्यान केंद्रित किया। हमने उपकरणों के नकरात्मक उपयोग को लेकर नहीं सोचा और उसमें समय नहीं खर्च किया।"

Mark Zuckerberg's statement on Facebook data leak case says, will take some time to solve problems | फेसबुक डाटा लीक मामले को लेकर मार्क जकरबर्ग का बयान, कहा- दिक्कतें दूर करने में लगेंगे कुछ साल

फेसबुक डाटा लीक मामले को लेकर मार्क जकरबर्ग का बयान, कहा- दिक्कतें दूर करने में लगेंगे कुछ साल

वॉशिंगटन, 3 अप्रैल: फेसबुक ( एएफपी) डेटा लीक मामले में आलोचना झेल रही फेसबुक और उसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जकरबर्ग ने कंपनी के कारोबारी मॉडल का बचाव करते हुए अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि उपयोगकर्ताओं के व्यक्तिगत डेटा हासिल करने से जो समस्याएं सामने आई उन्हें दूर करने में" कुछ साल" लगेंगे।

डाटा चोरीः फेसबुक-कैम्ब्रिज एनालिटिका को नोटिस जारी, जवाब आने के बाद होगी कार्रवाई

समाचार साइट वॉक्स को दिए साक्षात्कार में जकरबर्ग ने कंपनी के कारोबारी मॉडल और एपल के सीईओ टिम कुक की ओर से की गई आलोचनाओं का बचाव किया। जकरबर्ग ने कहा कि फेसबुक की समस्याओं में से एक यह है कि वह" आदर्शवादी" है, उसने लोगों को जोड़ने के सकरात्मक पहलू पर ध्यान केंद्रित किया। हमने उपकरणों के नकरात्मक उपयोग को लेकर नहीं सोचा और उसमें समय नहीं खर्च किया।" उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि अब लोग जोखिमों और नकरात्मक पहलुओं पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

फेसबुक डाटा लीक: कैम्ब्रि‍ज एनालिटिका के दफ्तर में कांग्रेस का पोस्टर, स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर कसा तंज

फेसबुक सीईओ ने कहा, " मुझे लगता है हम इन दिक्कतों को दूर कर लेंगे, लेकिन इसमें कुछ साल लगेंगे। मैं चाहता हूं कि हम इन सब मुद्दों को तीन या छह महीने में सुलझा लें लेकिन यह सिर्फ मेरा मानना है और हकीकत यह है इन मुद्दों का समाधान करने के लिए अधिक समय की जरूरत है।" जकरबर्ग ने एपल सीईओ टिम कुक की टिप्पणी का भी जवाब दिया। टिम ने कहा था कि फेसबुक का कारोबार मॉडल लोगों का डेटा बेचकर पैसे कमाने पर आधारित है, इसलिए उसे मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जकरबर्ग ने कहा किउन्हें यह दलील सुनने को मिली कि अगर आप भुगतान नहीं कर रहे हैं तो हम आपकी परवाह नहीं करते हैं। इसका सच्चाई से कोई लेनादेना नहीं है।

Facebook से आपका पर्सनल डाटा इस तरह चुराते हैं लाइक किए हुए ऐप्स, बचना है तो करें ये उपाय

Web Title: Mark Zuckerberg's statement on Facebook data leak case says, will take some time to solve problems

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे