डाटा चोरीः फेसबुक-कैम्ब्रिज एनालिटिका को नोटिस जारी, जवाब आने के बाद होगी कार्रवाई

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: March 29, 2018 04:51 PM2018-03-29T16:51:11+5:302018-03-29T16:51:11+5:30

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि सरकार ने डाटा चोरी के मामले में फेसबुक और कैम्ब्रिज एनालिटिका को नोटिस भेजा है।

Data Leak: Government notice to facebook and cambridge analytica | डाटा चोरीः फेसबुक-कैम्ब्रिज एनालिटिका को नोटिस जारी, जवाब आने के बाद होगी कार्रवाई

डाटा चोरीः फेसबुक-कैम्ब्रिज एनालिटिका को नोटिस जारी, जवाब आने के बाद होगी कार्रवाई

नई दिल्ली, 29 मार्चः डाटा चोरी के मामले में मोदी सरकार का आक्रामक रुख नर्म पड़ता दिखाई दे रहा है। केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि सरकार ने डाटा चोरी मामले में फेसबुक और कैंब्रिज एनालिटिका को नोटिस भेजा है। उन्होंने कहा कि दोनों कंपनियों का जवाब आने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई पर निर्णय लिया जाएगा। आईटी मंत्रालय ने डाटा लीक की खबर आने के बाद फेसबुक को चेतावनी जारी की थी। बुधवार को इस मामले में नोटिस जारी करके पूछा गया कि व्यक्तिगत जानकारियों की सुरक्षा और उनके दुरुपयोग को रोकने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं। फेसबुक को विस्तृत प्रतिक्रिया के लिए सात अप्रैल तक का समय दिया गया है।

रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'जहां तक व्यक्तिगत सूचनाओं की हिफाजत की बात है तो , हम इस पर काफी कठोर हैं। दोनों कंपनियों को सरकार नोटिस भेज चुकी है। हमें उनके जवाब का इंतजार करना चाहिए। हम उनके जवाब के बाद कदम उठाएंगे।'

मंत्रालय ने फेसबुक से पांच सवाल पूछे। उसने पूछा कि क्या भारतीय मतदाताओं और उपयोक्ताओं की जानकारियां कैंब्रिज एनालिटिका या किसी भी अन्य कंपनी के साथ किसी भी तरीके से साझा की गयी हैं। फेसबुक को भेजे पत्र में कहा गया है कि उपयोक्ताओं की संख्या के लिहाज से उसकी भारत में सर्वाधिक उपस्थिति है। इतने बड़े डेटाबेस की गोपनीयता तथा सुरक्षा एवं किसी तीसरे पक्ष द्वारा इसका दुरुपयोग रोकने के लिए उठाये गये कदमों की भी जानकारी मांगी गयी है।

कैम्ब्रिज एनालिटिका को भी पहले इसी तरह का पत्र भेजा जा चुका है। फेसबुक उपयाोक्ताओं की जानकारियों का इस्तेमाल कर चुनावों को प्रभावित करने की मीडिया रिपोर्टों के बाद कैम्ब्रिज एनालिटिका को नोटिस दिया गया।

प्रसाद ने कहा कि ब्रिटेन की एक संसदीय समिति मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि समिति के एक सदस्य की टिप्पणी पर वह कुछ भी नहीं कहना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं उस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। ब्रिटेन की एक संसदीय समिति जांच कर रही है और उसके एक सदस्य ने इस बारे में टिप्पणी की है, अत: मुझे उस बारे में कुछ नहीं कहना चाहिए। यदि समिति कोई रिपोर्ट भेजती है तब हम उस पर विचार कर सकते हैं।’’ 

फेसबुक के उपयोक्ताओं की जानकारियां चोरी होने को लेकर पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया कंपनी को वैश्विक स्तर पर नाराजगी का सामना करना पड़ा है। इस कारण फेसबुक को माफी भी मांगनी पड़ी है। क्रैंब्रिज एनालिटिका पर आरोप है कि उसने पांच करोड़ फेसबुक उपयोक्ताओं की जानकारियों का इस्तेमाल कर कई देशों में चुनावों को प्रभावित किया है।

Inputs- PTI Bhasha

Web Title: Data Leak: Government notice to facebook and cambridge analytica

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे