लाइव न्यूज़ :

इंटेल प्रोसेसर पर मिली बड़ी खामी, दुनिया के सभी कंप्यूटर पर मंडरा रहा हैकिंग का खतरा

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 5, 2018 18:06 IST

इस सुरक्षा खामी का असर डेस्कटॉप, लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टफोन और पूरे नेटवर्क पर पड़ सकता है।

Open in App
ठळक मुद्देइससे विंडोज, लाइनक्स और एप्पल iOS आधारित सभी डिवाइस प्रभावित हैंहैकर हार्डवेयर बाधाओं को पार कर यूजर की ओर से इस्तेमाल की जा रहीं एप्लीकेशन की कंप्यूटर मेमोरी से डाटा और पासवर्ड चुरा सकते हैं

टेक्नोलॉजी कंपनियां अपने यूजर्स की जानकारियों को सुरक्षित रखने के लिए हर रोज प्रयास करती हैं। उनकी कोशिश रहती है कि यूजर्स की निजी जानकारी को खतरों से बचाया जा सकें। ऐसे में इंटेल के प्रोसेसर में सुरक्षा खामी की बात सामने आना यूजर्स के लिए परेशानी की बात हो सकती है। माना जा रहा है कि इस सुरक्षा खामी का असर डेस्कटॉप, लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टफोन और पूरे नेटवर्क पर पड़ सकता है।

हाल ही में आई खबर के मुताबिक कम्प्यूटर और फोन के प्रोसेसर और चिप तैयार करने वाली कंपनी इंटेल की सिक्योरिटी में बड़ी खामी सामने आई है। दुनिया के सभी कंप्यूटर और मोबाइल कमजोर सिक्योरिटी पैटर्न की वजह से मेलडाउन और स्पेक्टर बग के खतरे में आ गए हैं। गूगल के प्रोजेक्ट जीरो के शोधकर्ताओं ने खुलासा किया कि इंटेल, एडवांस माइक्रो डिवाइस और ARM होल्डिंग चिप में तकनीकि खामियां मिली है। इससे दुनिया के सभी कंप्यूटरों पर हैकिंग का खतरा हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादातर टूल्स में इन्हीं तीन कंप्यूटर प्रोसेसर चिप का इस्तेमाल किया जाता है।

इससे विंडोज, लाइनक्स और एप्पल iOS आधारित सभी डिवाइस प्रभावित हैं। दावा किया गया है कि इससे हैकर आसानी से जरुरी डाटा चुरा सकते हैं। इसके अलावा, डिवाइस में सेव रखे पासवर्ड और हाई-एनक्रिप्टेड (प्रोटेक्टेड) डाटा हैकिंग के खतरे में है।

एक बग ‘मेल्टडाउन’ सिर्फ इंटेल में पाया गया है। इससे हैकर हार्डवेयर बाधाओं को पार कर यूजर की ओर से इस्तेमाल की जा रहीं एप्लीकेशन की कंप्यूटर मेमोरी से डाटा और पासवर्ड चुरा सकते हैं। जबकि दूसरा बग स्पेक्ट्रे इंटेल, एएमडी और एआरएम तीनों चिप में मिला है। इससे भी हैकर सूचनाएं चुरा सकते हैं। दूसरा बग लैपटॉप, डेस्कटॉप, स्मार्टफोन, टैबलेट, इंटरनेट सेवा, सभी को प्रभावित कर सकता है।

माइक्रोसॉफ्ट ने इंटेल के बग की बात सामने आते ही विंडोज-7, 8 और 10 के लिए इमरजेंसी वॉर्निंग जारी कर दी है। यूजर्स से डिवाइस सॉफ्टवेयर लगातार अपडेट रखने के लिए कहा गया है। साथ ही कंप्यूटर कंपनी की ओर से जारी किया गया फर्मवेयर भी अपडेट करना होगा। इंटेल ने भी ब्लॉग लिखकर भरोसा दिलाया है कि इस बग को जल्द से जल्द फिक्स किया जाएगा और यूजर्स की डेटा सिक्योरिटी को कोई खतरा नहीं आने दिया जाएगा। 

इस तरह बचा सकते है अपने सिस्टम को 

प्रोसेसर का काम सीपीयू में इकट्ठा होने वाली कम्प्यूटर की मेमोरी को स्टोर और एक्सेस करने का होता है। प्रोसेसर को हैक कर लिया जाए, तो इन सभी जानकारियों तक पहुंचना आसान हो जाता है। गूगल सिक्योरिटी ब्लॉग के मुताबिक- ‘मेल्टडाउन और स्पेक्टर अटैक सीधा प्रोसेसर पर ही असर डालता है। प्रोसेसर कंपनी की ओर से अभी सॉल्यूशन नहीं आया है। इससे बचने के लिए सिस्टम सॉफ्टवेयर लगातार अपडेट रखना ही उपाय है।’

टॅग्स :सिक्योरिटी बगसीपीयू बगलैपटॉपइंटेल प्रोसेसरटेक न्यूज़टेक्नोलॉजी
Open in App

संबंधित खबरें

टेकमेनियानए एंड्रॉयड मैलवेयर ने 232 बैंकों को बनाया निशाना, इनमें आपका बैंक भी तो नहीं?

टेकमेनियाघर बैठे करें अपने SIM को Aadhaar से लिंक, ये है तरीका

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया