1499 रुपये का यह फोन देता है 17 दिन का बैटरी बैकअप, मिलेगी 2 साल की रिप्लेसमेंट वारंटी

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: January 27, 2018 05:24 PM2018-01-27T17:24:50+5:302018-01-27T17:41:47+5:30

ये फोन दमदार बैटरी लाइफ और स्लिम डिजाइन के साथ आता है।

Lava announced first ‘Design in India’ feature phone Lava Prime X at rs 1499 | 1499 रुपये का यह फोन देता है 17 दिन का बैटरी बैकअप, मिलेगी 2 साल की रिप्लेसमेंट वारंटी

1499 रुपये का यह फोन देता है 17 दिन का बैटरी बैकअप, मिलेगी 2 साल की रिप्लेसमेंट वारंटी

Highlightsकंपनी इस फोन के साथ 2 साल की रिप्लेसमेंट वारंटी देगी। इसकी बैटरी एक बार चार्ज होने पर 17 दिन का बैकअप देगी।

देश की मोबाइल निर्माता कंपनी लावा ने अपनी ‘डिजाइन इन इंडिया’ पहल के तहत अपना नया फीचर फोन लॉन्च किया है। लावा ने Prime X नाम से इस फीचर फोन को पेश किया है। कंपनी इस फोन को 1,499 रुपये की कीमत में उपलब्ध कराएगी। ‘डिजाइन इन इंडिया’ पहल के तहत कंपनी का यह फोन अक्टूबर 2018 में लॉन्च करेगी।

इस फोन के खासियत की अगर बात करें तो इसकी बैटरी एक बार चार्ज होने पर 17 दिन का बैकअप देगी। इसके अलावा कंपनी इस फोन के साथ 2 साल की रिप्लेसमेंट वारंटी देगी। इसके अलावा फोन की ऑडियो क्वालिटी भी बेहतर होगी। लावा का यह फोन दमदार बैटरी लाइफ और स्लिम डिजाइन के साथ आता है।

पार्टनर पर रखना चाहते हैं नजर तो ये ऐप्स करेंगे आपकी मदद

लावा प्राइम x के लॉन्च के मौके पर लावा इंटरनेशनल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हरि ओम राय ने कहा, "डिजाइन इन इंडिया पहल भारत को मोबाइल फोन निमार्ण के लिए ग्लोबल हब बनाने की दिशा में सबसे महत्वपूर्ण मील के पत्थर में से एक है। पिछले 6 सालों में लावा ने मोबाइल डिजाइन करने की क्षमता और विशेषज्ञता हासिल की है, जिसने 'डिजाइन इन इंडिया' को कामयाब बनाने में मदद की। मुझे हमारे भारतीय इंजीनियरों पर गर्व है, जिन्होंने न केवल पहला 'डिजाइन इन इंडिया' फोन तैयार किया, बल्कि एक ऐसा मोबाइल बनाया जो इस पहल की एक सच्ची पहचान है।"

आपकी मनपसंद कहानियों को फ्री में पढ़कर सुनाएगा Google

अभी हाल ही में लावा ने अपनी Z सीरीज के 4 नए स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। इनमें Z60, Z70, Z80 और Z90 शामिल हैं। ये चारों स्मार्टफोन कंपनी के नए मनी बैक ऑफर के साथ भारत में लॉन्च किए थे। इन डिवाइस की कीमत 5,500 रुपये और 10,120 रुपये के बीच है। ये सभी नए फोन रिटेल स्टोर और बड़े ई-कॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। लावा Z60 की कीमत 5,500 रुपये है। Z70 की कीमत 7,999 रुपये है। Z80 की कीमत 8,750 रुपये है। Z90 की कीमत 10,120 रुपये है।

Web Title: Lava announced first ‘Design in India’ feature phone Lava Prime X at rs 1499

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे