5000mAh बैटरी वाले इस फोन की कीमत है सिर्फ 1699 रुपये, पावर बैंक का भी करेगा काम
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: April 13, 2019 16:45 IST2019-04-13T16:41:40+5:302019-04-13T16:45:29+5:30
इस फोन की एक और खास बात है कि इसे आप एक पावर बैंक की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। भारतीय बाजार में इस फीचर फोन की कीमत 1,699 रुपये रखी गई है।

Jivi N6060 Plus feature phone launched
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Jivi Mobiles ने भारत में अपना नया फीचर फोन Jivi N6060 Plus को लॉन्च किया है। नए जीवी फोन में 5,000mAh की बैटरी और मोबाइल ट्रैकर फीचर मौजूद है जो इस फोन को खास बनाता है।
इसके साथ ही इस फोन की एक और खास बात है कि इसे आप एक पावर बैंक की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। भारतीय बाजार में इस फीचर फोन की कीमत 1,699 रुपये रखी गई है।
Jivi N6060 Plus के स्पेसिफिकेशन्स
नए फीचर फोन में 2.8 इंच के डिस्प्ले के साथ कीपैड दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसके जरिए फोन को पावर बैंक के रूप में कन्वर्ट किया जा सकता है। इस पावरबैंक के लिए जरिए आप सिर्फ जीवी के फोन ही नहीं, बल्कि किसी भी कंपनी के फोन को चार्ज कर सकते हैं।
फोन में एक कैमरा, mp3-mp4 म्यूजिक प्लेयर, 3.5mm ऑडियो जैक, ऑटो कॉल रेकॉर्डिंग, ड्यूल सिम, वायरलेस एफएम, टॉर्च जैसी कई खूबियां दी गई हैं। यह फोन सस्ता तो है ही, साथ ही डिजाइन और खूबियों के मामले में भी कई फीचर फोन को टक्कर देता है। आप इस फीचर फोन को ब्लैक, वाइट और ब्लू कलर में खरीद सकते हैं।
