जियो फोन की बिक्री शुरू, यूजर्स को अनलिमिटेड डाटा के साथ मिलेंगे ये शानदार ऑफर्स
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: January 27, 2018 12:53 IST2018-01-27T12:45:32+5:302018-01-27T12:53:20+5:30
जियो कंपनी जियोफोन के साथ फ्री सिम और 1 महीने के लिए फ्री रिचार्ज दे रही है।

जियो फोन की बिक्री शुरू, यूजर्स को अनलिमिटेड डाटा के साथ मिलेंगे ये शानदार ऑफर्स
रिलायंस जियो ने अपने जियो फोन की बिक्री 26 जनवरी से शुरू कर दी है। कंपनी ने अपने इस फोन को ऑनलाइन उपलब्ध कराया है। यूजर्स को अब इस फोन को खरीदने के लिए प्री-बुकिंग कराने की जरूरत नहीं होगी। आपको बता दें कि जियो कंपनी अपने इस फोन को फ्री में दे रही है। इस फोन को खरीदने के लिए यूजर्स को शुरू में 1500 रुपये देने होंगे जो कि तीन के भीतर वापस कर दिए जाएंगे।
जियो फोन के साथ मिलेगा सिम और रिचार्ज फ्री
जियो के इस फीचर फोन पर कंपनी यूजर्स को नंबर और एक महीने का रिचार्ज फ्री दे रही है। इस रिचार्ज की वैधता 28 दिन तक की होगी। एक महीने बाद यूजर्स को हर महीने रिचार्ज कराना होगा। वहीं, अगर कोई यूजर जियो सिम का पहले से इस्तेमाल कर रहे हैं तब वो उसे इसमें इन्स्टॉल कर सकते हैं।
जियो का धमाका, सिर्फ 49 रुपये में मिलेगा अनलिमिटेड कॉल और 1GB 4G डाटा
60 लाख जियो फोन की हुई थी प्री-बुकिंग
रिलायंस जियो ने दावा किया है कि कंपनी अपनी पहली ऑनलाइन प्री-बुकिंग में 6 मिलियन यानी 60 लाख हैंडसेट बुक किए थे। उन डिवाइस की डिलिवरी भी की जा चुकी है। वहीं, खबरों की मानें तो कंपनी इस बार 20 मिलियन यानी 2 करोड़ जियो फोन की बुकिंग करेगी।
जियो फोन के फीचर्स
जियो फोन में 17 बटन वाला की-पैड दिया है। वहीं, फोन में ऊपर की ओर स्पीकर और 0.3 मेगापिक्सल कैमरा दिया है। फोन के ऊपर बायीं ओर एक LED दी है, जो टॉर्च का काम करती है। फोन के बैक साइड में 2 मेगापिक्सल का कैमरा और एक स्पीकर मौजूद है। वहीं, बॉटम में एक माइक्रो USB कनेक्टर के साथ 3.5mm का ऑडियो जैक भी दिया है।
Jio फोन की इस तरह करें बुकिंग
स्टेप 1- जियो फोन की बुकिंग के लिए आपको जियो वेबसाइट पर जाना होगा। वहां आपको JioPhone खरीदने के लिए 1 लिंक ओपन होगा। यहां अपना नंबर एंटर करें।
स्टेप 2- अब आपको जितने फोन की बुकिंग करनी है उतने सेलेक्ट करने होंगे। डिवाइस की बुकिंग के साथ साथ आपको फोन की कीमत भी नजर आएगी।
स्टेप 3- फोन बुक सेलेक्ट करने के बाद नीचे स्क्रॉल करें। यहां आपको पेमेंट का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
स्टेप 4- पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने कई ऑप्शन आएंगे। इसमें से किसी एक सेलेक्ट करें।
स्टेप 5- पेंमेट प्रोसेस पूरा होने के बाद आपका जियो फोन बुक हो जाएगा। जिसके बाद आपको बुकिंग का कर्न्फम मैसेज आएगा।
कॉल करने के लिए नहीं होगी सिम या ऐप की जरूरत, बस करना होगा यह काम
जियो ने 49 रुपये का टैरिफ प्लान किया जारी
कंपनी के 49 रुपये के इस टैरिफ प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी दी जाएगी। यूजर्स को इस प्लान के तहत 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल और 1 जीबी डाटा मिलेगा। डाटा खत्म होने के बाद भी इंटरनेट सर्विस बंद नहीं होगी और इसकी स्पीड 64kbps की हो जाएगी। इसके साथ ही, यूजर्स फ्री SMS, कॉलिंग, रोमिंग के साथ जियो ऐप्स की सर्विस की सुविधा ले पाएंगे।





