कॉल करने के लिए नहीं होगी सिम या ऐप की जरूरत, बस करना होगा यह काम

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: January 26, 2018 06:46 PM2018-01-26T18:46:29+5:302018-01-26T18:50:42+5:30

अब स्मार्टफोन से कॉल करने के लिए सिम या ऐप की जरूरत नहीं होगी। इस ट्रिक से आप किसी को भी कॉल कर सकते हैं।

how to call anyone Without any Sim or app use this trick | कॉल करने के लिए नहीं होगी सिम या ऐप की जरूरत, बस करना होगा यह काम

कॉल करने के लिए नहीं होगी सिम या ऐप की जरूरत, बस करना होगा यह काम

हम सभी जानते हैं कि बिना सिम के आप स्मार्टफोन से किसी को भी कॉल या मैसेज नहीं कर सकते। यानी कि बिना सिम के आपका स्मार्टफोन किसी काम का नहीं है। हम आपको ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप स्मार्टफोन में बिना सिम के कॉल कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी ऐप की भी जरूरत नहीं होगी।

आइए जानते हैं किस तरह आप बिना किसी सिम या ऐप के कॉलिंग कर सकते हैं

स्टेप 1- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल क्रोम को ओपन करना होगा। गूगल के सर्च बार में Reveal Name टाइप करें और सर्च करें।

स्टेप 2- अब आपको सबसे ऊपर दिख रहे ऑप्शन Reveal Name पर क्लिक करना होगा। अब क्लिक करने पर आपके सामने एक वेबसाइट ओपन होगी।

स्टेप 3- वेबसाइट ओपन होने के बाद इसमें नीचे की ओर स्क्रॉल करें। नीचे स्क्रॉल करने पर आपको एक फोन दिखाई देगा।

स्टेप 4- अब आपको फोन बने पिक्चर में फोटो के बायीं ओर एक फ्लैग का ऑप्शन नजर आएगा जिसे आपको क्लिक करना है। उस ऑप्शन पर क्लिक करके India को सेलेक्ट करें।

स्टेप 5- अब यहां आपको Call का ऑप्शन नजर आएगा, उस पर टैप करें।

स्टेप 6- इसके बाद आपको जिस नंबर पर कॉल करना है उस नंबर को टाइप कर कॉल पर टैप करें। कॉल पर टैप करते ही आपका कॉल उस नंबर पर चला जाएगा।

स्टेप 7- कॉलिंग के अलावा आप इसके जरिए SMS भी कर सकते हैं।

इस तरीके के अलावा आप चाहें तो एप के द्वारा भी कॉल या SMS कर सकते हैं।

Web Title: how to call anyone Without any Sim or app use this trick

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे