Reliance Jio Vs Vodafone Vs Airtel: जानें कौन सा प्रीपेड प्लान है आपके लिए बेहतर

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: January 3, 2018 01:47 PM2018-01-03T13:47:36+5:302018-01-03T15:32:02+5:30

हम अपनी इस खबर में आपको कंपनी के बजट प्लान से लेकर हाई-एंड प्लान के बारे में बत रहे हैं।

jio vs airtel vs vodafone Latest prepaid plans | Reliance Jio Vs Vodafone Vs Airtel: जानें कौन सा प्रीपेड प्लान है आपके लिए बेहतर

Reliance Jio Vs Vodafone Vs Airtel: जानें कौन सा प्रीपेड प्लान है आपके लिए बेहतर

टेलीकॉम सेक्टर में नए टैरिफ प्लान को लेकर होड़ मची हुई है। सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को लुभाने के लिए हर रोज कुछ न कुछ प्लान जारी कर रही हैं या अपने पुराने प्लान में बदलाव कर रही हैं। नए साल आते ही रिलायंस जियो से लेकर देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियां एयरटेल और वोडाफोन ने अपने नए प्लान जारी कर दिए हैं। 

रिलायंस जियो जहां अपने नए Happy New Year 2018 प्लान में 100 प्रतिशत कैशबैक का ऑफर दे रहा है। वहीं वोडाफोन ने जियो को टक्कर देने के लिए एक दिन बाद ही अपना नया 198 वाला प्लान जारी किया। ऐसे में देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel कैसे पीछे रहे। एयरटेल ने भी यूजर्स को नए साल का तोहफा देते हुए अपने पुराने प्लान में बदलाव किया जिसमें यूजर्स को ज्यादा डाटा ऑफर की सुविधा मिल रही है।

ऐसे में यूजर्स के लिए एक बेहतर प्लान चुनना बड़ा टास्क साबित हो रहा है। हम अपनी इस खबर में आपको इन तीनों कंपनियों के कुछ बेहतरीन प्लान के बारे में बता रहे हैं। इसमें कंपनी के बजट प्लान से लेकर हाई-एंड प्लान तक शामिल हैं।

लो बजट प्लान

Jio का 199 वाला प्लान- इस प्लान के तहत यूजर्स को 33.6 जीबी 4G डा़टा 28 दिनों के लिए मिलेगा जो कि रोज के 1.2 जीबी लिमिट के साथ होगा। इसके साथ ही प्लान में अनलिमिटेड डाटा और SMS भी मिलेंगे।

Vodafone का 198 रुपये वाला प्लान- इस पैक में ग्राहकों को अनलिमिटेड फ्री लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा ग्राहकों को हर रोज 1 जीबी 4G/3G डाटा मिलता है। इसके साथ ही 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा भी मिलेगी। इस रीचार्ज पैक की वैधता 28 दिन है।

Airtel का 199 रुपये वाला प्लान- इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों तक रोजाना 1जीबी की डेली लिमिट के साथ 28 दिनों तक 28 जीबी डाटा मिलेगा। सभी तरह की कॉलिंग और रोमिंग फ्री होगी और रोजाना 100 SMS की सुविधा भी मिलेगी।

मिड बजट प्लान

Jio का 459 रुपये वाला प्लान- इस प्लान में यूजर्स को 84 दिनों के लिए हर रोज 1 जीबी डाटा मिलेगा। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉन्स और SMS भी दिया जाएगा।

Vodafone का 458 रुपये वाला प्लान- इस प्लान के तहत 70 दिनों के लिए रोज 1 जीबी 4G/3G डाटा मिलेगा। साथ ही अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स, रोज के 100 SMS की सुविधा दी जाएगी।

Airtel का 448 रुपये वाला प्लान- इस प्लान में ग्राहकों को 70 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS के साथ फ्री रोमिंग (इनकमिंग व आउटगोइंग) की सुविधा भी मिलेगी। इस प्लान में ग्राहकों को हर दिन 1 जीबी डाटा दिया जाएगा।

हाई-एंड प्लान

Jio का 799 रुपये का प्लान- जियो के 799 रुपये पैक में 28 दिनों के लिए हर रोज 3 जीबी डाटा मिलता है। साथ ही अनलिमिटेड कॉल्स और SMS की सुविधा दी जाएगी।

Vodafone का 859 रुपये वाला प्लान- वोडाफोन में 799 रुपये का कोई भी प्लान मौजूद नहीं है। हालांकि, इसके 859 वाले प्लान में यूजर्स को 11 जीबी 3G डाटा और फ्री वाई-फाई 28 दिनों के लिए दिया जा रहा है।

Airtel का 799 रुपये वाला प्लान- एयरटेल के इस प्लान के तहत यूजर्स को अब रोज के 3.5 जीबी डाटा दिया जाएगा। इसके साथ ही पैक में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग वॉयस कॉल व 100 लोकल और एसटीडी SMS की सुविधा मिलेगी। इस पैक की वैलिडिटी 28 दिन की है।

Web Title: jio vs airtel vs vodafone Latest prepaid plans

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे