Jio Phone का एक और धमाका, 1500 रुपये से कम कीमत में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन

By भाषा | Updated: September 11, 2018 18:51 IST2018-09-11T18:51:51+5:302018-09-11T18:51:51+5:30

रिलायंस रिटेल ने दावा किया है कि 1500 रुपये तक के मोबाइल फोन सेगमेंट में जियोफोन का 80 फीसदी मार्केट पर कब्जा है।

Jio Phone most selling feature phone in sub Rs 1500 segment, grabs 80 percent market share | Jio Phone का एक और धमाका, 1500 रुपये से कम कीमत में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन

Jio Phone का एक और धमाका, 1500 रुपये से कम कीमत में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन

नई दिल्ली, 11 सितंबर: रिलायंस रिटेल ने मंगलवार को दावा किया कि 1,500 रुपये मूल्य वर्ग के मोबाइल में जियो फोन का बाजार में 80 प्रतिशत हिस्से पर कब्जा है। रिलायंस रिटेल ने एक बयान में कहा, “1,500 रुपये मूल्य वर्ग में बिकने वाले 10 फोन में से 8 Jio फोन होते हैं।”

कंपनी के बयान में दावा किया गया है कि जियो फोन के जरिये किसी भी अन्य स्मार्टफोन की तुलना में पांच गुना अधिक वॉयस कमांड दिये जाते हैं।

Jio Phone पर मैसेजिंग ऐप Whatsapp की शुरुआत के ऐलान के साथ रिलायंस रिटेल ने दावा किया कि जियो फोन के यूजर स्मार्टफोन की तुलना में भी अधिक समय तक इंटरनेट और दूसरे ऐप का इस्तेमाल करते हैं। बता दें कि जियो फोन में यूजर अब पॉपुलर मैसजिंग ऐप व्हाट्सऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। कंपनी ने जानकारी दी है कि सोमवार से शुरू की गई यह सुविधा का विस्तार जियो फोन में एक के बाद एक जारी किया जा रहा है। अगले 10 दिन में जियो फोन का इस्तेमाल करने वाले सभी यूजर्स अपने हैंडसेट में इस ऐप को चला सकेंगे।

रिलायंस जियो इंफोकॉम और व्हाट्सऐप ने एक साझा बयान में कहा है, 'पहली बार भारत के सभी जियो फोन पर व्हाट्सएप उपलब्ध होगा। Whatsapp ने जियो फोन के लिए अपने मैसेजिंग एप का नया वर्जन विकसित किया है। जियो फोन काईओएस पर काम करता है।' इस तरह से बिना टच स्क्रीन वाले मोबाइल पर मैसेजिंग एप की शुरुआत पहली बार हुई है। बीस सितंबर तक चरणबद्ध रूप से सभी मोबाइल फोन के लिए यह अपडेट उपलब्ध होगा।

Web Title: Jio Phone most selling feature phone in sub Rs 1500 segment, grabs 80 percent market share

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे