Jio ने लॉन्च की ये सर्विस, अमिताभ बच्चन से कर पाएंगे Live वीडियो कॉल

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 4, 2018 01:56 PM2018-05-04T13:56:12+5:302018-05-04T18:05:36+5:30

यूजर्स लाइव वीडियो कॉल का इस्तेमाल कर देश की जानी-मानी सेलिब्रिटी के साथ चैट कर सकते हैं।

Jio Launches an AI-Based Brand Engagement Platform 'JioInteract' | Jio ने लॉन्च की ये सर्विस, अमिताभ बच्चन से कर पाएंगे Live वीडियो कॉल

Jio ने लॉन्च की ये सर्विस, अमिताभ बच्चन से कर पाएंगे Live वीडियो कॉल

Highlightsजियोइंटरेक्ट एक AI बेस्ट प्लेटफॉर्म हैजियोइंटरेक्ट प्लेटफॉर्म के जरिए यूजर्स लाइव वीडियो कॉल की सुविधा ले पाएंगे

नई दिल्ली, 4 मई। टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (जियो) ने अपने यूजर्स को हर महीने कोई नया तोहफा देती रहती है। इसी के तहत Jio ने गुरुवार को दुनिया का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित ब्रैंड एंगेजमेंट वीडियो प्लेटफॉर्म 'JioInteract' को लॉन्च किया है। जियोइंटरेक्ट एक AI बेस्ट प्लेटफॉर्म है जो यूजर्स के सवालों के हिसाब से जवाब देता है।

इसे भी पढ़ें: Whatsapp का CEO बन सकता है यह भारतीय, लेंगे जॉन कुआन की जगह

जियोइंटरेक्ट प्लेटफॉर्म के जरिए यूजर्स लाइव वीडियो कॉल की सुविधा ले पाएंगे। साथ ही, इसमें कई दूसरे फीचर्स भी शामिल किए जाएंगे। बता दें कि यूजर्स लाइव वीडियो कॉल का इस्तेमाल कर देश की जानी-मानी सेलिब्रिटी के साथ चैट कर सकते हैं। इसके अलावा, इसमें वीडियो कॉल सेंटर्स, वीडियो कैटलॉग और वर्चुअल शोरूम्स को भी जल्द शामिल किया जाएगा। इस बात की जानकारी कंपनी ने एक प्रेस रिलीज जारी कर दी है।

अमिताभ बच्चन से वीडियो कॉल करने का मौका

जियो की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार इस प्लेटफार्म की शुरुआत बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ होगी जो अपनी कॉमेडी फिल्म "102 नॉट आउट" को इस प्लेटफार्म पर प्रमोट करेंगे। इसके बाद जियो, वीडियो कॉल सेंटर, वीडियो कैटलॉग और वर्चुअल शोरूम जैसी सेवाओं की भी शुरूआत करेगा। कंपनी के मुताबिक, जियो और दूसरे स्मार्टफोन यूजर 4 मई से अपने पसंदीदा सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ दिन के समय वीडियो कॉल कर सकेंगे। वीडियो कॉल करने वाले अमिताभ बच्चन से उनकी आने वाली कॉमेडी फिल्म "102 नॉट आउट" के बारे में सवाल पूछ सकते हैं।

ऐसे कर सकते हैं 'Jio वीडियो कॉल'

1. सबसे पहले MyJio ऐप को डाउनलोड करें। 
2. MyJio ऐप के अंदर JioInteract आइकन नजर आएगा, उस पर क्लिक करें। 
3. अब अमिताभ बच्चन के साथ अपनी वीडियो कॉल शुरू करें और चैट करें।
4. इसके अतिरिक्त ग्राहक 'शेयर' ऑप्शन पर क्लिक करके अपने वीडियो कॉल का एक्सपिरियंस अपने परिवार और दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: OnePlus से लेकर Nokia तक, ये 5 शानदार स्मार्टफोन इस महीने होंगे लॉन्च

आपको बता दें कि इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग जैसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर JioInteract ने एक आकर्षक ब्रैंड एंगेजमेंट सॉल्युशन बनाया है। JioInteract ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और वीडियो कॉल टेक्नॉलोजी का इस्तेमाल कर एक प्रभावी ब्रांड एंगेजमेंट प्लेटफॉर्म बनाने का प्रयास किया है।

Web Title: Jio Launches an AI-Based Brand Engagement Platform 'JioInteract'

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे