OnePlus से लेकर Nokia तक, ये 5 शानदार स्मार्टफोन इस महीने होंगे लॉन्च

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 4, 2018 12:34 PM2018-05-04T12:34:06+5:302018-05-04T12:34:06+5:30

करीब 5 स्मार्टफोन ब्रैंड इस महीने अपने स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहे हैं।

OnePlus 6, Xiaomi, Moto, Honor 10 and Other Smartphones Expected to Launch in May 2018 | OnePlus से लेकर Nokia तक, ये 5 शानदार स्मार्टफोन इस महीने होंगे लॉन्च

OnePlus से लेकर Nokia तक, ये 5 शानदार स्मार्टफोन इस महीने होंगे लॉन्च

साल 2018 की शुरूआत कई फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लॉन्चिंग से हुई है। कई स्मार्टफोन कंपनियों ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन को बाजार में पेश किया है। वहीं, स्मार्टफोन बाजारों में नए डिवाइस का आना अभी भी जारी है। इसी के तहत, मई महीने में वनप्लस और मोटो से लेकर एलजी जैसी कई कंपनियां फ्लैगशिप डिवाइस लॉन्च करने जा रही हैं। अगर आप दमदार फीचर्स के साथ फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं, तो आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। करीब 5 स्मार्टफोन ब्रैंड इस महीने अपने स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन के बारे में।

इसे भी पढ़ें: सैमसंग ने लॉन्च किए Galaxy A6 और Galaxy A6+, इन शानदार फीचर्स से है लैस

OnePlus 6

वनप्लस का फ्लैगशिप स्मार्टफोन 17 मई को भारत में लॉन्च होने जा रहा है। बाजार में इस फोन के फीचर्स और कीमत को लेकर कई खबरें सामने आ चुकी हैं। फोन 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। इस वेरिएंट की कीमत 48800 रुपये हो सकती है। वनप्लस 6 में 6.2 इंच का ऐमोलेड कैपेसिटिव QHD+ टच स्क्रीन डिस्प्ले होगा, जो 3डी ग्लास बैक डिज़ाइन के साथ आएगा। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया होगा। इसकी डिसप्ले का ऑस्पेक्ट रेश्यो 19:9 होगा। वनप्लस 6 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर होगा। 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के इंटरनल स्टोरेज को 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

Nokia X

HMD ग्लोबल भी इस महीने नोकिया सीरीज में विस्तार करने जा रही है। Nokia X जिसे Nokia X6 भी कहा जा रहा है, 16 मई को चाइना में लॉन्च होने जा रहा है। इस फोन की लॉन्च डेट चीन की माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo ने कंफर्म की है। ये फोन भी एप्पल iPhone X की तरह नॉच फीचर के साथ आएगा। इस फोन में ग्लास बैक पैनल दिया होगा। कंपनी इस फोन को रैम, प्रोसेसर और स्टोरेज के आधार पर दो वेरिएंट में पेश करेगी। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 636 SoC प्रोसेसर और 6GB रैम दी है। स्टोरेज की बात करें, तो ये 128GB जीबी का होहा। इस फोन में मीडियाटेक हीलिओ Helio P60 SoC प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज होगा।

Honor 10

इस फोन को कंपनी ग्लोबली लॉन्च करने जा रही है इस महीने की 15 तारीख को लंदन में। इस फोन में 5.84 इंच का फुल HD+ डिसप्ले, किरिन 970 SoC, 6GB रैम, और ड्यूल रियर कैमरा दिया है। इसके अलावा इस फोन में सिंगल फ्रंट कैमरा है। ये फोन 3400mAh बैटरी के साथ आएगा और इसकी कीमत करीब 30,000 रुपये होगी।

Xiaomi Mi A2

शाओमी ने अपने इस अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्च डेट से पर्दा नहीं उठाया है, लेकिन कहा जा रहा है कि कंपनी इस फोन को मई में लॉन्च किया जा सकता है। फोन में 5.99 इंच का एफएचडी प्लस डिसप्ले होगा। 660स्नैपड्रेगन ओक्टाकॉर प्रोसेसर, 6GB/4GB रैम, और 20 मेगापिक्सल का Sony IMX376 सेंसर होगा। इस फोन में 3010mAh कीबैटरी होगी, जो 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।

इसे भी पढ़ें: Xiaomi ने भारत में शुरू की ये दो नई सर्विस, अब फ्री में देख सकेंगे फिल्में और गाने

Xiaomi Redmi S2

शाओमी का एक और स्मार्टफोन अपने फीचर्स के कारण खूब सुर्खियां बटोर रहा है। कंपनी इस महीने अपना एक और मिड रेंज स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा 6 इंच का HD+ डिस्प्ले और स्नैपड्रेगन 625 प्रोसेसर होगा। ये फोन एंड्रइड 8.1 ऑरियो पर चलेगा। रैम और स्टोरेज की बात करें, तो कंपनी इस फोन को तीन वेरिएंट में पेश करेगी, जिसमें 2GB रैम + 16GB स्टोरेज, 3GB रैम+32GB स्टोरेज और 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज होगा। इस फोन को सबसे पहले कंपनी चाइना में आने वाले हफ्तों में लॉन्च करेगी।

Web Title: OnePlus 6, Xiaomi, Moto, Honor 10 and Other Smartphones Expected to Launch in May 2018

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे