सिर्फ 1,299 रुपये में आपका हो सकता है 4G VoLTE वाला iVoomi V5 स्मार्टफोन

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: June 8, 2018 12:11 IST2018-06-08T12:11:36+5:302018-06-08T12:11:36+5:30

Reliance Jio सब्सक्राइबर अगर iVoomi V5 को खरीदते हैं तो उन्हें 2,200 रुपये का कैशबैक मिलेगा। ऑफर के तहत 198 रुपये या 299 रुपये के रीचार्ज पैक लेने होंगे।

Ivoomi V5 Launched With 5 Inch Shatterproof Display And 4g Volte Support: Price, Specifications | सिर्फ 1,299 रुपये में आपका हो सकता है 4G VoLTE वाला iVoomi V5 स्मार्टफोन

सिर्फ 1,299 रुपये में आपका हो सकता है 4G VoLTE वाला iVoomi V5 स्मार्टफोन

HighlightsiVoomi V5 एक 4G VoLTE सपोर्ट स्मार्टफोन हैiVoomi V5 शैटरप्रुफ डिस्प्ले और कई भाषाओं का सपोर्ट दिया गया हैस्मार्टफोन में मिलेगा 2,200 रुपये का Jio कैशबैक

नई दिल्ली, 8 जून: होंग कोंग की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईवूमी ने भारत में अपना लेटेस्ट डिवाइस iVoomi V5 को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को कम कीमत पर बाजार में उतारा है। यह एक 4G VoLTE सपोर्ट स्मार्टफोन है जो शैटरप्रुफ डिस्प्ले के साथ आता है। इसके अलावा, फोन में कई भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है।

iVoomi V5 की भारत में कीमत और ऑफर

भारत में  iVoomi V5 की कीमत 3,499 रुपये रखी गई है। आईवूमी वी5 की बिक्री दो कलर वेरिएंट ब्लैक, गोल्ड  में की जाएगी। यूजर इस स्मार्टफोन को स्नैपडील से खरीद सकते हैं। अगर आप एक्सिस, एचडीएफसी बैंक का डेबिट-क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो 10 फीसदी की छूट मिलेगी।

ये भी पढ़ें- Moto Z3 Play स्मार्टफोन लॉन्च, एक चार्ज में चलेगा 40 घंटे

वहीं, Reliance Jio सब्सक्राइबर अगर iVoomi V5 को खरीदते हैं तो उन्हें 2,200 रुपये का कैशबैक मिलेगा। ऑफर के तहत 198 रुपये या 299 रुपये के रीचार्ज पैक लेने होंगे। पहले रीचार्ज के बाद यूज़र को 50 रुपये कीमत वाले 50 वाउचर मिलेंगे, जो यूजर के मायजियो ऐप में दिए जाएंगे। वाउचर को एक बार में एक ही रिडीम किया जाना संभव होगा।

iVoomi V5 के स्पेसिफिकेशन

आईवूमी वी5 हैंडसेट में 5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में काम करता है क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम प्रोसेसर, जिसका साथ देते हैं 1 जीबी रैम। तस्वीरों और वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए 5 मेगापिक्सल का रियर सेंसर है। साथ देते हैं एलईडी फ्लैश। वहीं, यूज़र को मिलेगा फ्रंट कैमरा सेंसर। ड्यूल सिम वाला iVoomi V5 एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर चलता है।

ये भी पढ़ें-  सेल्फी सेंट्रिक Xiaomi Redmi Y2 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, फर्स्ट सेल में खरीदने पर मिलेगा कैशबैक

iVoomi V5 में इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी दिया गया है। इसे 128 जीबी तक बढ़ाना संभव है। हैंडसेट में 4जी वीओएलटीई, एफएम रेडियो, वाई-फाई, ब्लूटूथ सपोर्ट, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और हेडफोन जैक की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा iVoomi V5 को पावर देती है 2800 एमएएच की बैटरी।

Web Title: Ivoomi V5 Launched With 5 Inch Shatterproof Display And 4g Volte Support: Price, Specifications

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे