iPhone 14 की अब केवल 30 मिनट के भीतर हो जाएगी आपके घर डिलीवरी, जानिए कैसे

By विनीत कुमार | Published: September 18, 2022 08:28 AM2022-09-18T08:28:45+5:302022-09-18T08:40:26+5:30

Apple ने हाल में आईफोन-14 को लॉन्च किया। भारत में भी अब यह उपलब्ध है। इसे आप ऑनलाइन माध्यम से या स्टोर से खरीद सकते हैं। वहीं, ब्लिंकिट (Blinkit) ने ग्राहकों के लिए दिलचस्प ऑफर पेश किया है।

iPhone 14 can now deliver in less than 30 minutes, here is how | iPhone 14 की अब केवल 30 मिनट के भीतर हो जाएगी आपके घर डिलीवरी, जानिए कैसे

ऑनलाइन खरीदने पर iPhone 14 अब केवल 30 मिनट के भीतर पहुंच जाएागा घर!

दिल्ली: नए iPhone को पाने की कोशिश में क्या आप भी जुटे हैं? अगर ऐसा है तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब आपको नया आईफोन खरीदने के लिए लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा और न ही कतारों में खड़ा होना पड़ेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि Zomato के सब-ब्रांड, ब्लिंकिट (Blinkit) ने iPhone 14 की समय पर ग्राहकों को डिलवरी करने के लिए Apple के भारत में रिसेलर यूनिकॉर्न के साथ साझेदारी की है।

दिल्ली और मुंबई में फिलहाल सुविधा उपलब्ध 

ब्लिंकिट की ओर से आईफोन-14 को जल्द से जल्द डिलीवर करने की सेवाएं सेवाएं फिलहाल केवल दिल्ली और मुंबई में उपलब्ध हैं। बता दें कि ब्लिंकिट का इस्तेमाल यूजर्स किराने का सामान और आवश्यक ऑनलाइन ऑर्डर के लिए करते है। कंपनी का दावा है कि अगर स्टोर यूजर के पते के दायरे में अगर स्टोर है तो ऑर्डर को मिनटों में यूजर को डिलीवर कर दिया जाता है।

गौरतलब है कि आईफोन 14 और आईफोन 14 प्रो अब खरीद के लिए उपलब्ध हैं। फोन सभी Apple अधिकृत रिटेल आउटलेट्स के साथ-साथ Apple ऑनलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध हैं। ब्लिंकिट के संस्थापक, अलबिंदर ढींडसा ने ट्वीट किया, 'हमने मिनटों में ब्लिंकिट ग्राहकों के लिए ऐप्पल आईफोन और एक्सेसरीज़ लाने के लिए @UnicornAPR के साथ साझेदारी की है। अभी के लिए ये सेवा दिल्ली और मुंबई में उपलब्ध है।' ढींडसा ने हालांकि यह खुलासा नहीं किया कि अन्य शहरों में सेवाएं उपलब्ध होंगी या नहीं।

यदि आप ब्लिंकिट से आईफोन 14 सीरीज ऑर्डर करना चाहते हैं, तो आपको पहले गूगल प्ले स्टोर या ऐप्पल ऐप स्टोर से ब्लिंकिट ऐप डाउनलोड करना होगा।

बता दें कि iPhone 14 की कीमत 128GB के लिए 79,900 रुपये है। वहीं, 256GB वाले वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये और 512GB की कीमत 1,09,900 रुपये है। दूसरी ओर iPhone 14 Pro की कीमत 1,29,900 रुपये (128GB), 1,39,900 रुपये (256GB), 1,59,900 रुपये (512GB), 1,79,900 रुपये (1TB) है। यदि आप आधिकारिक Apple स्टोर से iPhone 14 सीरीज खरीदते हैं, तो HDFC क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर 6000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल सकता है। 

Web Title: iPhone 14 can now deliver in less than 30 minutes, here is how

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे