लाइव न्यूज़ :

चीनी स्मार्टफोन के जरिए भारत में जासूसी तो नहीं हो रही! मोबाइल में प्री-इंस्टॉल ऐप्स सहित सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की होगी जांच

By विनीत कुमार | Updated: October 19, 2021 14:51 IST

भारत सरकार ने पिछले साल सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए कई चीनी ऐप पर कार्रवाई की थी और उसे प्रतिबंधित किया था। अब ये जानकारी सामने आ रही है कि सरकार की नजर चीनी स्मार्टफोन ब्रांड्स पर भी है।

Open in App
ठळक मुद्देचीनी स्मार्टफोन ब्रांड पर भारत सरकार की नजर, जांच के लिए भेजा नोटिस।चीनी स्मार्टफोन के हर पहलू की जांच करना चाहती है भारत सरकार।इसमें फोन में पहले से इंस्टॉल ऐप सहित, सॉफ्टवेयर और इस्तेमाल हार्डवेयर वगैरह भी शामिल हैं।

नई दिल्ली: पिछले साल गलवान घाटी में चीन के सैनिकों के साथ हिंसक झड़प के बाद भारत सरकार ने कई कदम उठाते हुए चीनी ऐप्स पर कार्रवाई की थी। सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत सरकार ने ये कदम उठाए थे। बहरहाल, अब ये जानकारी सामने आ रही है कि सरकार चीन के स्मार्टफोन ब्रांड्स पर नजर रखे हुए है।

वेबसाइट द मॉर्निंग कॉन्टेक्स्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार सरकार चीन के इन स्मार्टफोन की डिटेल को लेकर जानकारी जुटा रही है। इसके लिए कंपनियों को नोटिस भी भेजा गया है। सरकार इस जांच में  डेटा से लेकर फोन बनाने में किन चीजों का इस्तेमाल हुआ है, इन सारी बातों की जानकारी हासिल करना चाहती है।

चीन के कौन-कौन से स्मार्टफोन ब्रांड जांच के घेरे में

रिपोर्ट के मुताबिक जिन कंपनियों को लेकर सवाल है, उनमें वीवो (Vivo), ओप्पो, श्याओमी (Xiaomi) और वनप्लस शामिल हैं। काउंटरपॉइंट रिसर्च के आंकड़ों के अनुसार इन सभी कंपनियों की भारतीय स्मार्टफोन बाजार में 50% से अधिक पकड़ है। 

जांच के जरिए यह पता लगाने के लिए कोशिश की जा रही है कि क्या ये चीनी स्मार्टफोन ब्रांड द्वारा बेचे जाने वाले स्मार्टफोन भारतीय उपभोक्ताओं के लिए सुरक्षित हैं। डेटा और उपकरणों के विवरण की शुरुआती पूछताछ के बाद समझा जा रहा है कि भारत सरकार की ओर से एक और नोटिस भेजा जा सकता है। इसमें इन स्मार्टफोन की टेस्टिंग की जा सकती है। फिलहाल कंपनियों की ओर से ऐसे किसी जांच के संबंध में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।

चीनी कंपनियां सरकार के कदम से हुईं सजग

बपिछले साल चीनी ऐप के खिलाफ भारत सरकार की कार्रवाई के बाद से चीनी स्मार्टफोन ब्रांडों ने अपनी 'भारतीयता' को काफी आक्रामक तरीके से प्रचारित किया है। साथ ही भारत में उत्पादन और निवेश में भी वृद्धि की है। 

हालांकि रिपोर्ट के अनुसार चार चीनी कंपनियों द्वारा सरकार को निवेश के किए गए वादों को पूरा नहीं किया गया है और ऐसे में नया नोटिस इसी के बदले कार्रवाई के तौर पर हो सकता है।

रिपोर्ट के मुताबिक इन कंपनियों में ओप्पो, वीवो और उसके उप-ब्रांड iQoo के पास बड़े निवेश प्रस्ताव थे, जिसे पूरा नहीं किया गया। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि Xiaomi का नाम इसमें क्यों शामिल है क्योंकि यह अब तक पर्याप्त निवेश करता आया है।

चीन की कंपनियों में बैठा डर

वहीं ईटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक नए नोटिस भारत में चीनी कंपनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई का हिस्सा हो सकते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि न केवल हार्डवेयर बल्कि सॉफ्टवेयर डिटेल्स भी जांच के दायरे में आ सकते हैं।

ऐसी खबर है कि नोटिस के बाद चीनी ब्रांड कथित तौर पर कुछ दहशत में हैं। इसका कारण ये है कि जांच कैसे की जाएगी और इसके बाद और क्या कदम उठाए जा सकते हैं, इसे लेकर तस्वीर साफ नहीं है।

टॅग्स :स्मार्टफोनचीन
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वदुनियाभर में आफत?, हांगकांग में आग, 128 मरे, थाईलैंड में बाढ़ से 145 की मौत और श्रीलंका में बाढ़-भूस्खलन से 56 की मौत

विश्वHong Kong Fire: भीषण आग की चपेट में दर्जनों जिंदगियां, हांगकांड में इमारतों में लगी आग में मरने वालों की संख्या 94 हुई, कई लोग अब भी लापता

विश्वHong Kong fire: मरने वालों की संख्या बढ़कर 65, 279 लोग अब भी लापता, अस्पताल में जूझ रहे 68

भारतविश्व मुक्केबाजी कप फाइनल्स में 20 पदक, सोना ही सोना?, 09 स्वर्ण, 06 रजत और 05 कांस्य, भारतीय मुक्केबाजों ने चीन और इटली को धुना

कारोबारPM Modi in Bhutan: पीएम मोदी की भूटान यात्रा का चीन पहलू 

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया