Idea-Vodafone के विलय को कुछ शर्तों के साथ सरकार से मिली मंजूरी

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: July 12, 2018 11:43 IST2018-07-12T11:43:47+5:302018-07-12T11:43:47+5:30

दूरसंचार विभाग ने विलय के लिए कुछ नियम और शर्तें तय की हैं अंतिम मंजूरी के लिए उन्हें इन शर्तों का पालन करना होगा।

Idea-Vodafone merger approved, some important formalities pending, says Manoj Sinha | Idea-Vodafone के विलय को कुछ शर्तों के साथ सरकार से मिली मंजूरी

Idea-Vodafone के विलय को कुछ शर्तों के साथ सरकार से मिली मंजूरी

Highlightsदो बड़ी टेलिकॉम कंपनियों के मर्जर के बाद ये दुनिया की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी बन जाएगीइसके ग्राहकों की संख्या लगभग 43 करोड़ होगी

नई दिल्ली, 12 जुलाई: दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि सरकार ने आइडिया सेल्यूलर और वोडाफोन इंडिया के मर्जर को मंजूरी दे दी है। विभाग ने आईडिया सेल्युलर और वोडाफोन इंडिया के विलय को सशर्त मंजूरी दे दी है। लेकिन, दूरसंचार क्षेत्र के इस सबसे बड़े विलय सौदे को पूरा करने से पहले कंपनियों को कुछ औपचारिकताएं पूरी करने की जरूरत है।

दूरसंचार विभाग ने विलय के लिए कुछ नियम और शर्तें तय की हैं अंतिम मंजूरी के लिए उन्हें इन शर्तों का पालन करना होगा। विभाग ने Idea Cellular को वोडफोन के स्पेक्ट्रम के लिए 3,926 करोड़ रुपए का नकद भुगतान करने को कहा है और साथ ही बैंक गारंटी के लिए 3,342 करोड़ रुपए जमा करने को कहा है।

ये भी पढ़ें: Vodafone का यह नया प्लान Jio पर पड़ेगा भारी, अब 299 रुपये में मिलेगा रेड बेसिक पोस्टपेड प्लान

जब इन दो बड़ी टेलिकॉम कंपनियों का मर्जर होगा तो यह दुनिया की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदान करने वाली कंपनी बन जाएगी। जिसका मूल्य डेढ़ लाख रुपए से भी ज्यादा होगा और इसके ग्राहकों की संख्या लगभग 43 करोड़ होगी। इस नई कंपनी की 35% बाजार हिस्सेदारी होगी। 

बता दें कि 2015 में Vodafone ने अपनी अनुषंगियों वोडाफोन सेल्युलर, वोडाफोन ईस्ट, वोडाफोन साउथ, और वोडाफोन सर्विसेज का मर्जर कर दिया था जिसको अब वोडाफोन इंडिया कहा जाता है।

ये भी पढ़ें: Jio Postpaid, Airtel, Vodafone या Idea, जानें कौन सा प्लान आपके लिए है बेहतर

दोनों कंपनियों का कुल कर्ज लगभग 1.15 लाख करोड़ रुपए होने का अनुमान है। मर्जर से दोनों ही कंपनियों को अपने इस कर्ज के बोझ से भी कुछ राहत मिल जाएगी।

Web Title: Idea-Vodafone merger approved, some important formalities pending, says Manoj Sinha

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे