नई दिल्ली, 26 जुलाई: चीनी कंपनी हुआवे अपने दो लेटेस्ट स्मार्टफोन Huawei Nova 3 और Huawei Nova 3i को भारत में लॉन्च करने जा रहा है। इन दोनों फोन को दिल्ली में आयोजित होने वाले एक इवेंट के दौरान पेश किया जाएगा। जैसा कि पहले ही बताया जा चुका है दोनों स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव तौर पर कंपनी के ऑनलाइन रिटेल पार्टनर Amazon India पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Huawei के इन दोनों स्मार्टफोन की खासियतों की अगर बात करें तो ये फुल-एचडी+ डिस्प्ले, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो, 6 जीबी तक रैम, चार कैमरे- दो फ्रंट और दो रियर कैमरे के साथ आते हैं। लॉन्च इवेंट में इन दोनों ही हैंडसेट की कीमत और उपलब्धता सार्वजनिक किए जाने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: Xiaomi Mi A2 और Mi A2 Lite हुई लॉन्च, जाने क्या है खास
Huawei Nova 3, Nova 3i कीमत
चीन में हुवावे नोवा 3 को तीन कलर वेरिएंट पर्पल, ब्लैक, ब्लू और गोल्ड रंग में उपलब्ध कराया गया है। इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,999 चीनी युआन (करीब 30,600 रुपये) है।
वही, Huawei Nova 3i के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 20,400 रुपये) है। 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 2,199 चीनी युआन (करीब 22,500 रुपये) है।
Huawei Nova 3 स्पेसिफिकेशन
इसमें 6.3 इंच का (1080x2340 पिक्सल) फुल-एचडी+ डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर हुआवे हाइसिलिकॉन किरिन 970 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ग्राफिक्स के लिए माली जी72 जीपीयू इंटीग्रेटेड है और इसके साथ 6 जीबी रैम दिए गए हैं। फोन में पिछले हिस्से पर ड्यूल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है जो एफ/1.8 अपर्चर वाला है। इसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। बैकपैनल की तरह फ्रंट में भी ड्यूल कैमरा सेटअप है। एक सेंसर 24 मेगापिक्सल का है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का। रियर कैमरा सेटअप एआई सीन रिकग्निशन के साथ आता है। ड्यूल सिम Huawei Nova 3 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.2 पर चलता है।
Huawei Nova 3 में स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 64 जीबी और 128 जीबी। दोनों ही वेरिएंट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करते हैं। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक फीचर भी है। बैटरी 3750 एमएएच की है और डाइमेंशन 157x73.7x7.3 मिलीमीटर है।
यह भी पढ़ें: Moto E5 Plus vs Redmi Note 5 vs Asus ZenFone Max Pro M1 vs Realme 1: जानें स्पेसिफिकेशन और कीमत में कौन है दमदार
Huawei Nova 3i स्पेसिफिकेशन
इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एलटीपीएस पैनल है। यह 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और 409 पीपीआई की पिक्सल डेनसिटी से लैस है। स्मार्टफोन में कंपनी के अपने ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। रैम और स्टोरेज पर आधारित तीन विकल्प हैं- 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज। तीनों ही वेरिएंट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के साथ आते हैं। डुअल-सिम हुवावे नोवा 3आई आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.2 पर चलता है।
फोटोग्राफी के लिए हुआवे नोवा 3आई में वर्टिकल पोजीशन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर भी ड्यूल कैमरा सेटअप ही है। यहां पर 24 मेगापिक्सल का एक सेंसर 2 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, ड्यूल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.2 एलई, यूएसबी 2.0, ग्लोनास और जीपीएस शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर Huawei Nova 3i का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन में 3340 एमएएच की बैटरी है। Nova 3i का डाइमेंशन 157.6x75.2x7.6 मिलीमीटर है और वजन 169 ग्राम।