Moto E5 Plus vs Redmi Note 5 vs Asus ZenFone Max Pro M1 vs Realme 1: जानें स्पेसिफिकेशन और कीमत में कौन है दमदार

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: July 22, 2018 03:26 PM2018-07-22T15:26:24+5:302018-07-22T15:26:24+5:30

आपकी सुविधा के लिए हम अपनी इस खबर में Moto E5 Plus, Redmi Note 5,  Asus ZenFone Max Pro M1, Realme 1 स्मार्टफोन में इनके फीचर्स और कीमत के आधार पर कम्पैरिजन कर रहे हैं।

Moto E5 Plus vs Redmi Note 5 vs Asus ZenFone Max Pro M1 vs Realme 1: Specifications, feature and Price comparison | Moto E5 Plus vs Redmi Note 5 vs Asus ZenFone Max Pro M1 vs Realme 1: जानें स्पेसिफिकेशन और कीमत में कौन है दमदार

Moto E5 Plus vs Redmi Note 5 vs Asus ZenFone Max Pro M1 vs Realme 1: जानें स्पेसिफिकेशन और कीमत में कौन है दमदार

नई दिल्ली: Motorola ने अपने नए फोन  Moto E5 Plus को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को ग्राहक Amazon India और  Moto Hub stores से खरीद सकते हैं। भारत में इसकी कीमत 11,999 रुपये रखी गई है। इस फोन में 6 इंच का डिस्प्ले है जिसका एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। इसके अलावा ये फोन में 5000mAh का बैटरी और लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन लगा है। वहीं, भारतीय बाजार में पहले से मौजूद रेडमी नोट 5, आसुस जेनफोन मैक्स प्रो एम1 और रियलमी जैसे स्मार्टफोन से इसकी टक्कर होगी। ये चारों फोन लगभग एक जैसे फीचर और कीमत के साथ बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। आपकी सुविधा के लिए हम अपनी इस खबर में Moto E5 Plus, Redmi Note 5,  Asus ZenFone Max Pro M1, Realme 1 स्मार्टफोन में इनके फीचर्स और कीमत के आधार पर कम्पैरिजन कर रहे हैं।

Moto E5 Plus vs Redmi Note 5 vs Asus ZenFone Max Pro M1 vs Realme 1 : कीमत कम्पेरिजन

मोटो E5 प्लस  की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है।  इस फोन को ग्राहक Amazon India और  मोटो हब स्टोर से खरीद सकते हैं। Moto E5 Plus को ब्लैक और फाइन गोल्ड कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है।

Redmi Note 5 की कीमत 9,999 रुपये से शुरू होती है जिसमें 3GB रैम और 32GB का स्टोरेज होगा। इसके अलावा 4GB रैम और 64 GB स्टोरेज के लिए आपको 11,999 रुपये देने होंगे। रेडमी नोट 5 ब्लैक, गोल्ड, लेक ब्लू और रोज गोल्ड कलर वेरिएंट्स में उपलब्द है। इस फोन का आप फ्लिपकार्ट, Mi Home और Mi.com से खरीद सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Jio Phone 2 बनाम  Nokia 8110 4G:जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन में कौन है बेहतर

Asus ZenFone Max Pro M1 की कीमत 10,999 रुपये से शुरू होती है जिसमें 3GB RAM और 32GB का स्टोरेज होगा। जबकी 4 GB रैम और 64GB के स्टोरेज के लिए आपको 12,999 रुपये खर्च करने होंगे।

Realme 1 की कीमत 8,990 रुपये से शुरू होती है जिसमें 3GB का रैम और 32GB का स्टोरेज होगा। इसके अलावा 4GB रैम और 64 GB स्टोरेज के लिए 10,990 रुपये वहीं 128 GB रैम के लिए आपको 13,990 रुपये खर्च करने होंगे। इस फोन को डायमंड ब्लैक, मूनलाइट सिलवर और सोलर रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Moto E5 Plus vs Redmi Note 5 vs Asus ZenFone Max Pro M1 vs Realme 1: स्पेशिफिकेशन्स कम्पेरिजन

Moto E5 Plus में 6 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। रिजॉल्यूशन एचडी प्लस दिया गया है। फोन को पावर देती है 5000 एमएएच की बैटरी फोन स्टॉक एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करेगा। इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर है और 3 जीबी रैम मौजूद है। Moto E5 को पानी व दूसरे तरल पदार्थों से सुरक्षित रखने के लिए स्प्लैश रेसिस्टेंट कोटिंग दी गई है।स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल कैमरा है, जो एफ/2.0 अपर्चर से लैस होकर आया है। इसमें लेजर ऑटोफोकस और फेस डिटेक्शन ऑटोफोक्स फीचर है। हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जो एफ/2.2 अपर्चर से लैस है। Moto E5 Plus 32 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आया है।

Redmi Note 5 में 5.99 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2 गीगाहर्ट्ज़ है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। शाओमी रेडमी नोट 5 के दो स्टोरेज वेरिएंट हैं- 32 जीबी और 64 जीबी। दोनों ही फोन की स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाई जा सकती है। लेकिन फोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट है। साथ ही ड्यूल सिम शाओमी रेडमी नोट 5 एंड्रॉयड नॉगट पर आधारित मीयूआई 9 पर चलता है।शाओमी रेडमी नोट 5 में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है। यह फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश मॉड्यूल से लैस है। फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: Xiaomi Redmi 6 vs Realme 1 vs Honor 7C: जानें कौन है किससे बेहतर?

Asus ZenPhone Max Pro M1 में ड्यूल सिम सपोर्ट, आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड ओरियो 8.1, 5.99 इंच की फुल एचडी + डिस्प्ले, ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 GPU है। फोन में रियर पर ड्यूल कैमरा (13+5 मेगापिक्सल) है और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। दोनों कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट मिलेगी।

Realme 1 इस फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड ओरियो 8.1, 6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, 2 गीगाहर्ट्ज का मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर है। यह फोन 3GB रैम/32GB स्टोरेज, 4GB रैम/ 64GB स्टोरेज और 6GB रैम/128GB स्टोरेज के वेरियंट में मिलेगा।

कन्क्लूजन

Moto E5 Plus में तगड़ी बैटरी लगी है लेकिन दूसरे फोन भी करीब हर डिपार्टमेंट में जबरदस्त टक्कर दे रहे है। Asus ZenFone Max Pro M1 कैमरे के मामले में बेहतरीन है तो Moto E5 Plus में पावरफुल बैटरी लगी है। इसके अलावा Moto E5 Plus की कीमत Asus ZenFone Max Pro M1 से 1,000 रुपये कम है। 

Web Title: Moto E5 Plus vs Redmi Note 5 vs Asus ZenFone Max Pro M1 vs Realme 1: Specifications, feature and Price comparison

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे