स्मार्टफोन की टच स्क्रीन हो गई है खराब तो इस तरह करें ठीक

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: September 22, 2018 09:56 AM2018-09-22T09:56:02+5:302018-09-22T09:56:02+5:30

हम आपको बता रहे हैं कुछ आसान टिप्स जिनके जरिए आप अपने फोन का खराब टच ठीक कर सकते है...

How to repair smartphone touch screen if its not working | स्मार्टफोन की टच स्क्रीन हो गई है खराब तो इस तरह करें ठीक

स्मार्टफोन की टच स्क्रीन हो गई है खराब तो इस तरह करें ठीक

नई दिल्ली: कई बार अच्छे खास स्मार्टफोन का टच काम करना अचानक से बंद कर देता है। स्मार्टफोन का टच खराब होने से इसकी स्क्रीन भी हैंग हो जाती है। ऐसे में फोन का टच काम न करना कई परेशानियां खड़ी कर देती है। फोन में टच काम न करने से कॉल रिसीव नहीं कर पाना, ऐप को क्लिक नहीं कर पाना या किसी भी कैमरा से लेकर कॉन्टैक्ट तक के ऐप को क्लिक नहीं कर सकते। ऐसे में हमारे पास स्मार्टफोन को सर्विस सेंटर ले जाने के अलावा कोई और उपाय नहीं होता है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कुछ आसान टिप्स जिनके जरिए आप अपने फोन का खराब टच ठीक कर सकते है... 

स्मार्टफोन की स्क्रीन करें चेक

स्मार्टफोन का टच काम न करने पर सबसे पहले स्क्रीन को सही तरह से चेक कर लें। कई बार फोन पर लगे स्टीकर या स्क्रीन के कवर से भी स्मार्टफोन हैंग करने लगता है। ऐसे में सबसे पहले उसे हटा दें। इसके आपके फोन की टच स्क्रीन ठीक हो जाती है।

ऐप्स करें डिलीट

कई बार फोन में मौजूद कुछ ऐप्स की वजह से भी फोन के टच में परेशानी आ जाती है। कुछ ऐप्स स्मार्टफोन में आपकी जानकारी के बिना ऑटो डाउनलोड भी हो जाते हैं। ऐसे में उन ऐप्स को फोन से डिलीट कर दें।

फोन को करें री-स्टार्ट

अगर आपके स्मार्टफोन का टच काम नहीं कर रहा है तो फोन को एक बार री-स्टार्ट कर लें। कई बार ऐसा होता है कि री-स्टार्ट करने से फोन सही तरह से काम करने लग जाता है।

स्मार्टफोन करें रीबूट

स्मार्टफोन की स्क्रीन टूटने या स्क्रीन में स्क्रैच आने पर भी फोन का टच सही से काम नहीं करता है। ऐसे में अपने फोन को रिकवरी मोड में रीबूट करें। फोन को रीबूट करने के लिए 'power off' बटन और वॉल्यूम बढ़ाने वाले बटन को एक साथ दबाएं। ऐसा करने के बाद फोन की स्क्रीन पर जब एंड्रॉयड का ऑप्शन दिखें तो पावर बटन को छोड़ दें। इसके बाद वॉल्यूम बटन के जरिए ही wipe data या फिर factory reset का ऑप्शन सिलेक्ट करें। बाद में पावर बटन प्रेस करें।

Web Title: How to repair smartphone touch screen if its not working

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे