लाइव न्यूज़ :

क्या आप भी लैपटॉप के गर्म होने की समस्या से हैं परेशान, तो इन बातों का रखें ध्यान, चुटकी में खत्म होगी समस्या

By रजनीश | Updated: July 31, 2020 05:55 IST

अगर लंबे समय तक लैपटॉप में गर्म होने की समस्या बनी रही तो इसके खराब होने की संभावना ज्यादा हो जाती है। ऐसे में कुछ बहुत ही मामूली बातों का ध्यान रखकर लैपटॉप को ओवर हीट या गर्म होने से बचाया जा सकता है।

Open in App
ठळक मुद्देलैपटॉप की गर्मी को बाहर फेंकने के लिए फैन किसी जगह लगा हो लेकिन अधिकतर लैपटॉप हवा नीचे से खींचते हैं।यदि लैपटॉप को किसी तकिए या कंबल पर रखते हैं, तो लैपटॉप में सही तरीके से एयर वेंटिलेशन नहीं हो पाता है।

पढ़ने-लिखने और ऑफिस काम के लिए लोग लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं। कोरोना वायरस के चलते अब तो कई लोग घर से ही काम करने को महत्व दे रहे हैं और कई कंपनियां भी अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह ही दे रही हैं। ऐसे में लैपटॉप का इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ गया है। इस्तेमाल ज्यादा होने के चलते ही लैपटॉप में कई तरह की परेशानी भी आती है। इनमें से एक बड़ा कारण लैपटॉप का गर्म होना भी है।कूलिंग किट का यूजकूलिंग किट लैपटॉप को गर्म होने से बचाने के लिए एक बढ़िया टूल है। यदि आप लैपटॉप को बेड पर, सोफे पर रखकर काम करते हैं तो उनके स्पंजी होने के चलते लैपटॉप का फैन भी इससे दब सकता है और इससे निकलने वाली हीट (गर्मी) भी बेड और सोफे से दबे होने के चलते ठीक से नहीं निकल पाती है। इससे लैपटॉप जल्दी गर्म हो सकता है। ऐसे में ये कूलिंग किट एक बेहतरीन विकल्प है। कई कूलिंग किट में भी फैन लगे रहते हैं जो लैपटॉप की हीट को खींचने का काम करते हैं। मान लीजिए कूलिंग किट के इस्तेमाल के बाद भी बैटरी गर्म हो रही है, तो बैटरी बदल दें। लैपटॉप को लगातार चार्जिंग में लगाकर न रखें। ऐसा करने से भी ओवर हीटिंग की समस्या होती है।

कूलिंग मैट लैपटॉप की गर्मी को बाहर फेंकने के लिए फैन किसी जगह लगा हो लेकिन अधिकतर लैपटॉप हवा नीचे से खींचते हैं। यदि लैपटॉप को किसी तकिए या कंबल पर रखते हैं, तो लैपटॉप में सही तरीके से एयर वेंटिलेशन नहीं हो पाता है। इसलिए लैपटॉप को समतल और कठोर सतह पर रखें। यदि कूलिंग किट नहीं भी खरीदते हैं तो कम कीमत में कूलिंग मैट खरीद सकते हैं। इसपर लैपटॉप को रखकर काम किया जा सकता है। इससे भी हीटिंग की समस्या कम करने में थोड़ा आसानी होगी। कूलिंग मैट भी नहीं खरीदना चाहते हैं तो लैपटॉप को किसी हार्ड सरफेस पर रखकर प्रयोग करें। यदि आप बेड पर भी लैपटॉप चलाते हैं, तो इसके नीचे कोई किताब या लकड़ी का छोटा स्टूल ही रख लेें। इससे लैपटॉप के फैन को पर्याप्त हवा मिलती रहती है। 

एग्जॉस्ट फैन की साफाईसमय-समय पर लैपटॉप के भीतर की गर्म हवा को बाहर फेंकने वाले एग्जॉस्ट फैन की सफाई करते रहें। क्योंकि कई बार इनमें धूल जमा हो जाने से ठीक ढंग से काम नहीं करता। सफाई के लिए बहुत ज्यादा कुछ न करें। यदि घर में हेयर ड्रायर है या फिर वैक्यूम क्लीनर है तो उनकी स्पीड एकदम स्लो करके लैपटॉप के फैन वाली जाली की तरफ घुमा कर इसमें जमा धूल को साफ कर सकते हैं। ड्रायर का इस्तेमाल करते समय ध्यान रखें कि उसका हीट मोड ऑन न करें।फैन खराब होने पर न करें इस्तेमालकिसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को पोंछने के लिए गीले कपड़े का बिल्कुल भी इस्तेमाल न करें। यदि लैपटॉप का सीपीयू फैन काम नहीं कर रहा है, तो ध्यान रखें की उसको अधिक समय तक प्रयोग न करें। यदि आप ऐसा करते हैं, तो उसमें ओवर हीटिंग की समस्या आ सकती है।

फैन खराब होने पर न करें इस्तेमालयदि लैपटॉप का सीपीयू फैन काम नहीं कर रहा है, तो उसका अधिक समय तक प्रयोग करने से बचें। यदि आप ऐसा करते हैं, तो उसमें ओवर हीटिंग की समस्या आ सकती है।

टॅग्स :लैपटॉप
Open in App

संबंधित खबरें

टेकमेनियाब्लॉग: दुनिया में कम्प्यूटिंग के क्षेत्र में छिड़ी है सुपर जंग 

कारोबारLaptop Import: लैपटॉप और टैबलेट को लेकर बड़ी खबर?, समयसीमा 30 सितंबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर, आयात के लिए मौजूदा मंजूरी व्यवस्था बढ़ाई, जानें असर

टेकमेनियाITI laptop-PC: आईटीआई लिमिटेड ने लैपटॉप और ‘माइक्रो पीसी’ बाजार में किया पेश, जानें खासियत

टेकमेनियाअभिषेक कुमार सिंह का ब्लॉग: सेमीकंडक्टर: छोटे पुर्जे के लिए दुनिया में बड़ी लड़ाई

कारोबारLaptop-Tablet Import Ban 2023: चीन के साथ बढ़ते व्यापार घाटे पर अंकुश लगाने की पहल, लैपटॉप, टैबलेट, पीसी, यूएसएफएफ कम्प्यूटर और सर्वर के आयात पर...

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया