लाइव न्यूज़ :

सरकार ने लॉन्च किया 'आरोग्य सेतु' एप, कोरोना से बचाव के लिए 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने किया डाउनलोड

By रजनीश | Updated: April 14, 2020 12:12 IST

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अब मोबाइल एप भी लोगों की मदद करने को तैयार है। इस एप की मदद से आप कोरोना से बचाव में मदद लेने के अलावा कोरोना से जुड़े हेल्प सेंटर्स की जानकारी भी देगा।

Open in App
ठळक मुद्देआपके लोकेशन डीटेल्स और सोशल ग्राफ के आधार पर यह आरोग्य सेतु एप बताएगा कि आप लो-रिस्क, हाई-रिस्क किस कैटिगरी में हैं।इस एप में आपको अपना नंबर रजिस्टर करना होगा और फिर इसी नंबर पर आने वाले ओटीपी के जरिए आप खुद को वेरिफाई कर सकेंगे। 

भारत सरकार और राज्य सरकारों की तरफ से कोरोना वायरस को फैलने से रोकने और संक्रमितों का इलाज करने का प्रयास किया जा रहा है। अब सरकार ने कोरोना से जुड़ा एक मोबाइल एप आरोग्य सेतु (Aarogya Setu) लॉन्च किया है। यह एप बताएगा कि आप किसी कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के पास से गुजरे हैं या फिर संपर्क में आए हैं। 

आरोग्य सेतु ऐप एंड्रॉयड और आईफोन दोनों के लिए उपलब्ध है। यह ऐप ब्लूटूथ, लोकेशन और मोबाइल नंबर की मदद से पता लगाता है कि आप किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में तो नहीं आए, जो कोरोना से संक्रमित रहा हो। इस एप की मदद से कोरोना हेल्प सेंटर्स और सेल्फ असेसमेंट टेस्ट (खुद की जांच करना) शामिल है। 

एप में बताए गए स्टेप्स की मदद से आप खुद को जांच सकते हैं कि कहीं आप पर तो इस संक्रमण का खतरा नहीं है। तो चलिए आपको बताते हैं कि यह एप कोरोना से बचाने में आपकी मदद किस तरह से करेगा..

आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करने के लिए यूजर्स को अपने फोन के एप स्टोर में Aarogya Setu सर्च करना है। कई लोग मिलते-जुलते नाम और डिजाइन से फर्जी एप भी बना देते हैं ऐसे में आपको सावधान रहने की जरूरत है कि असली एप ही डाउनलोड करें। इस एप को NIC ने पब्लिश किया गया है और इसमें एप डेवलप करने वाले के नाम में NIC eGov Mobile Apps (एंड्रॉयड यूजर्स को) और NIC (आईफोन यूजर्स को) लिका दिखेगा। 

इंस्टॉल करने के बाद यह ऐप आपके मोबाइल नंबर, ब्लूटूथ और लोकेशन डेटा की मदद से पता करता है कि आप सुरक्षित हैं या फिर आप पर संक्रमण का खतरा है। इस एप में आपको अपना नंबर रजिस्टर करना होगा और फिर इसी नंबर पर आने वाले ओटीपी के जरिए आप खुद को वेरिफाई कर सकेंगे। 

आपके लोकेशन डीटेल्स और सोशल ग्राफ के आधार पर यह आरोग्य सेतु एप बताएगा कि आप लो-रिस्क, हाई-रिस्क किस कैटिगरी में हैं। अगर आप हाई-रिस्क पर होंगे तो एप आपको अलर्ट करते हुए टेस्ट सेंटर जाने की सलाह देगा। इस एप में अलग-अलग राज्यों में खास कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने के लिए बनाए गए हेल्प सेंटर्स के फोन नंबरों की पूरी लिस्ट दी गई है।

इस एप में आपसे सवाल पूछे जाएंगे जिनका जवाब आपको देना होगा उसके आधार पर यह एप आपको बताएगा कि आपको कोरोना पॉजिटिव होने का खतरा है या फिर आप सुरक्षित हैं।

इस एप में कोरोना के लक्षणों और उससे बचाव के बारे में भी बताया गया है। यह एप 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है जिनमें इंग्लिश, हिन्दी, गुजराती, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, उड़िया, मराठी, बांग्ला और पंजाबी शामिल हैं।

टॅग्स :कोरोना वायरस
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया