नई दिल्ली, 27 अक्टूबर: फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए सभी ई-कॉमर्स कंपनियों ने ऑफर्स की भरमार पेश कर दी है। कंपनियां स्मार्टफोन पर धमाकेदार ऑफर्स और छूट दे रही है। अगर आप इस त्यौहार में नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। Flipkart की सेल में कई धमाकेदार ऑफर्स और डील्स मिल रहे हैं, जिनमें शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो स्मार्टफोन भी शामिल है।
चीनी कंपनी Xiaomi के पॉपुलर स्मार्टफोन Redmi Note 5 Pro को फ्लिपकार्ट सेल के दौरान सिर्फ 1,299 रुपये में घर ले जा सकते हैं। शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन में से एक है। 24 अक्टूबर को शुरू हुए Flipkart Festive Dhamaka Days सेल का आज यानी कि 27 अक्टूबर को आखिरी दिन है। तो देर न करें और इस फोन को सिर्फ 1,299 रुपये में घर ले जाएं।
कैसे खरीदें Xiaomi Redmi Note 5 Pro स्मार्टफोन सिर्फ 1,299 रुपये में:
1- सबसे पहले अपने Flipkart अकाउंट को लॉगइन कर लें।
2- फ्लिपकार्ट के सर्च बार में Xiaomi Redmi Note 5 Pro टाइप करें।
3- अब आपके सामने रेडमी नोट 5 प्रो का सेल पेज ओपन हो जाएगा। यहां आप फोन पर मिल रहे एक्सचेंज ऑफर को सेलेक्ट करें।
4- ऑफर को सेलेक्ट करने पर यहां आपको को 11,700 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिलेगा।
5- इसे अप्लाई करने के बाद पेमेंट ऑप्शन में जाएं और Redmi Note 5 Pro को आप सस्ते में खरीद सकते हैं।
अगर आपके पुराने स्मार्टफोन पर इतना एक्सचेंज ऑफर नहीं मिल रहा है तो आप दूसरा ऑफर भी सेलेक्ट कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट इस सेल में Axis Bank के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर ऑफर दे रही है। अगर आप इसके जरिए खरीदारी करते हैं तो आपको 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा।
इसके अलावा, यूजर रेडमी नोट 5 प्रो को नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको हर महीने 2,167 रुपये चुकाने होंगे। साथ ही अगर खरीदने के लिए PhonePe ऐप से पेमेंट करते हैं तो 10 प्रतिशत का कैशबैक भी दिया जा रहा।