6 कैमरे वाला Honor Magic 2 लॉन्च, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी कई खास फीचर्स से है लैस

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 1, 2018 12:08 PM2018-11-01T12:08:32+5:302018-11-01T12:08:32+5:30

Honor Magic 2 के खास फीचर्स की बात करें तो यह फोन ट्रिपल रियर कैमरे, कंपनी के लेटेस्ट 7nm हाईसिलिकॉन किरिन 980 चिपसेट, 40 वाट मैजिक चार्ज फास्ट चार्जिंग, 6.39 इंच एमोलेड डिस्प्ले, सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 3डी फेस अनलॉक, फ्रंट कैमरा स्लाइडर के साथ कई दूसरे खूबियों से लैस है।

Honor Magic 2 Launched With In Display Fingerprint Sensor, Triple Rear Camera Setup: Price, Specifications | 6 कैमरे वाला Honor Magic 2 लॉन्च, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी कई खास फीचर्स से है लैस

Honor Magic 2 Launched

HighlightsHonor Magic 2 में तीन रियर कैमरे और तीन फ्रंट कैमरे मौजूदफोन को तीन वेरिएंट में पेश किया गयाऑनर मैजिक 2 की बिक्री 6 नवंबर से शुरु होगी

नई दिल्ली, 1 नवंबर:स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी हुआवे के सब ब्रैंड  Honor ने बुधवार को अपना नया स्मार्टफोन Honor Magic 2 को लॉन्च कर दिया है। पिछले काफी समय से इस फोन को लेकर चर्चा थी कि ऑनर मैजिक 2 स्मार्टफोन 6 कैमरे के साथ आने वाला है। आखिरकार इंतजार को खत्म करते हुए कंपनी ने इस फोन से पर्दा उठा दिया है। फोन को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है।

Honor Magic 2 के खास फीचर्स की बात करें तो यह फोन ट्रिपल रियर कैमरे, कंपनी के लेटेस्ट 7nm हाईसिलिकॉन किरिन 980 चिपसेट, 40 वाट मैजिक चार्ज फास्ट चार्जिंग, 6.39 इंच एमोलेड डिस्प्ले, सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 3डी फेस अनलॉक, फ्रंट कैमरा स्लाइडर के साथ कई दूसरे खूबियों से लैस है।

Honor Magic 2 की कीमत

कीमत की बात करें तो ऑनर मैजिक 2 के 6 जीबी रैम/ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,799 चीनी युआन (लगभग 40,300 रुपये) है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम/ 128 जीबी वेरिएंट 4,299 चीनी युआन (लगभग 45,600 रुपये) के साथ पेश किया गया है। जबकि इसके 8 जीबी रैम/ 256 जीबी वेरिएंट को 4,799 चीनी युआन (लगभग 50,100 रुपये) में बेचा जाएगा। Honor Magic 2 को 6 नवंबर से कंपनी के ई-कॉमर्स साइट VMall  पर बेचा जाएगा। भारत में इस स्मार्टफोन को कब तक लॉन्च किया जाएगा इस बात की जानकारी नहीं दी गई है।

Honor Magic 2 स्पेसिफिकेशन

ऑनर मैजिक 2 में 6.39 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले पैनल होगा। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.5 प्रतिशत है। फोन के फ्रंट साइड पर कैमरा स्लाइडर का इस्तेमाल किया गया है, साथ ही Honor Magic 2 3डी फेस अनलॉक सेंसर के साथ आएगा। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी और 8 जीबी रैम के दो विकल्प मिलेंगे। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 128 जीबी और 256 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है। ड्यूल-सिम वाला हॉनर मैजिक 2 एंड्रॉयड 9.0 पाई आधारित कंपनी के मैजिक यूआई 2.0 स्किन पर चलता है। चुनिंदा मॉडल पहले ईएमयूआई 9.0 पर चलेंगे, बाद में इन हैंडसेट के लिए अपडेट जारी किया जाएगा।

फोटोग्राफी के लिए Honor Magic 2 फोन के बैक पैनल पर वर्टिकल पोज़ीशन में ट्रिपल कैमरे होंगे। यहां पर अर्पचर एफ/1.8 वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 24 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और 16 मेगापिक्सल का सुपर वाइड-एंगल लेंस है। फ्रंट पैनल पर भी तीन कैमरे दिए गए हैं, सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर मिलेंगे। कनेक्टिविटी के लिए 4 जी वोल्ट, वाईफाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। म्यूजिक के लिए फोन में 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक की छुट्टी कर दी गई है, लेकिन रिटेल बॉक्स में कंपनी द्वारा यूएसबी टाइप-सी टू 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक एडाप्टर मिलेगा।

फोन में पावर देने के लिए 3,500एमएएच की बैटरी दी गई है। Honor Magic 2 में 40 वाट मैजिक चार्ज फास्ट चार्जिंग का इस्तेमाल हुआ है जो फोन को सिर्फ 55 मिनट में पूरा चार्ज कर देती है। फोन की मोटाई-लंबाई 157.32x75.13x8.3 मिलीमीटर और वजन 206 ग्राम है। फोन को IPX2 रेंटिंग  (डस्टप्रूफ एंव स्प्लैश प्रूफ) प्राप्त है।

Web Title: Honor Magic 2 Launched With In Display Fingerprint Sensor, Triple Rear Camera Setup: Price, Specifications

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे