499 रुपये में मिल रहा है Honor का 10 हजार रुपये वाला स्मार्टफोन, यहां मिल रहा है ये ऑफर
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: April 11, 2018 15:30 IST2018-04-11T15:30:35+5:302018-04-11T15:30:35+5:30
ऑनर के Holly 3 की कीमत अब Xiaomi Redmi 5 की कीमत से भी कम हो गई है।

499 रुपये में मिल रहा है Honor का 10 हजार रुपये वाला स्मार्टफोन, यहां मिल रहा है ये ऑफर
नई दिल्ली, 11 अप्रैल। शाओमी के पॉपुलर बजट स्मार्टफोन को टक्कर देने के लिए चीनी स्मार्टफोन कंपनी हॉनर ने अपने स्मार्टफोन की कीमत में बड़ी कटौती की है। दरअसल, हॉनर ने Honor Holly 3 स्मार्टफोन की कीमत में भारी कटौती की है। हॉनर का यह फोन फ्लिपकार्ट पर छूट के साथ उपलब्ध कराया गया है। ऑनर के इस स्मार्टफोन की कीमत कम होने के बाद ये स्मार्टफोन शाओमी के रेडमी 5 को टक्कर दे सकता है। Holly 3 की कीमत अब Xiaomi Redmi 5 की कीमत से भी कम हो गई है।
इसे भी पढ़ें: Google के ये स्पीकर्स आपके कहने भर से ही करेंगे आपके सारे काम, अमेजन Echo को देंगे टक्कर
Honor Holly 3 की कीमत
Honor Holly 3 के दो वेरिएंट भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। फ्लिपकार्ट पर Honor Holly 3 के 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 6,499 रुपये में बेचा जा रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं, आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज कर इस फोन को सिर्फ 499 रुपये में खरीद सकते हैं। दरअसल, इस फोन पर पहले ही 4000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। जबकि, फोन पर 6000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मौजूद है। इस तरह आप ऑनर Holly 3 स्मार्टफोन को सिर्फ 499 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, इस हैंडसेट के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 7,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।
याद रहे कि हुआवे के ऑनर हॉली 3 हैंडसेट को भारत में 2016 के दिसंबर में लॉन्च किया गया था। लॉन्चिंग के समय फोन के 2 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये थी। इस तरह से देखा जाए तो अभी यूज़र को इस वेरिएंट पर वास्तविक तौर पर 3,500 रुपये का फायदा होगा।
Honor Holly 3 के फीचर्स
हुआवे हॉनर हॉली 3 में 5.5 इंच एचडी (1280x720 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर किरिन 620 सीपीयू के साथ 2 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा। इसके ऊपर ईएमयूआई 4.1 स्किन इस्तेमाल की गई है।
हॉनर हॉली 3 में 13 मेगापिक्सल का बीएसआई सीमॉस रियर कैमरा है। इसका अपर्चर एफ/2.0 है। फ्रंट कैमरे का सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। हैंडसेट को पावर देने के लिए मौजूद है 3100 एमएएच की बैटरी। कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी, 802.11 बी/जी/एन, वाई-फाई डायरेक्ट, वाई-फाई हॉटस्पॉट और माइक्रो-यूएसबी वी2.0 शामिल हैं।
Xiaomi Redmi 5 फीचर्स
इसमें 5.7 इंच की फुल HD प्लस डिस्प्ले दी गई है। इसकी डिस्प्ले का आसपेक्ट रेश्यो 18:9 है। मतलब फुल विजन वाली बड़ी डिस्प्ले है। डिस्प्ले पर 2.5D कर्वड ग्लास दिया गया है। रेडमी 5 में स्नैपड्रैगन का ऑक्टाकोर 450 प्रोसेसर दिया गया है। यह कंपनी ने MIUI 9 सिस्टम पर आधारित नूगा 7.1 पर काम करेगा। फोन में नाइट डिस्प्ले, रीडिंग मोड आदि भी दिए गए हैं। रेडमी 5 को पावर देने के लिए इसमें 3300mAH की बैटरी दी गई है।
इसे भी पढ़ें: iPhone 8 और iPhone 8 Plus (Product) का रेड एडिशन वेरिएंट हुआ लॉन्च, भारत में इस दिन से शुरू होगी बिक्री
कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन को एक बार चार्ज करने के बाद 9 घंटे तक वीडियो देखी जा सकती हैं। वहीं इसका स्टैडबाय टाइम 17 दिन तक का है। कैमरे की बात करें तो इसमें फोटोग्राफी के लिए 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन के रियर कैमरे के साथ फ्लैश लाइट दी गई है। इसके अलावा फ्रंट कैमरे के साथ सॉफ्ट लाइट दी गई है।


