iPhone 8 और iPhone 8 Plus (Product) का रेड एडिशन वेरिएंट हुआ लॉन्च, भारत में इस दिन से शुरू होगी बिक्री

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: April 10, 2018 11:55 AM2018-04-10T11:55:54+5:302018-04-10T11:55:54+5:30

पिछले साल भी एप्पल ने आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के रेड लिमिटेड एडिशन हैंडसेट 128 और 256 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध कराया था।

iPhone 8, iPhone 8 Plus (PRODUCT) RED Editions Launched, know in india price and specifications | iPhone 8 और iPhone 8 Plus (Product) का रेड एडिशन वेरिएंट हुआ लॉन्च, भारत में इस दिन से शुरू होगी बिक्री

iPhone 8 और iPhone 8 Plus (Product) का रेड एडिशन वेरिएंट हुआ लॉन्च, भारत में इस दिन से शुरू होगी बिक्री

Highlightsनए आईफोन मॉडल मैट रेड एल्यूमिनियम फिनिश के साथ डिजाइन किए गए है।इनकी बिक्री 13 अप्रैल से शुरू होगी।आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस के (प्रोडक्ट) रेड एडिशन की बिक्री भारत में मई से शुरू होगी।

नई दिल्ली, 10 अप्रैल। खबरों के मुताबिक, एप्पल ने अपने iPhone 8 और iPhone 8 Plus (PRODUCT) का रेड वेरिएंट को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। नए आईफोन मॉडल मैट रेड एल्यूमिनियम फिनिश के साथ डिजाइन किए गए है। इन नए फोन को 64 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया है। फिलहाल आईफोन के रेड वेरिएंट को अमेरिकी बाजार समेत दूसरे बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध करा गया है। यूजर्स नए फोन्स को मंगलवार से प्री-ऑर्डर कर पाएंगे। इनकी बिक्री 13 अप्रैल से शुरू होगी।

इसे भी पढ़ें: Moto के 16MP कैमरा वाले इस लेटेस्ट स्मार्टफोन पर मिल रहा 5000 रुपये का डिस्काउंट, कीमत हुई सोच से भी कम

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस के (प्रोडक्ट) रेड एडिशन की बिक्री भारत में मई से शुरू होगी। बता दें कि पिछले साल भी एप्पल ने आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के रेड लिमिटेड एडिशन हैंडसेट 128 और 256 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध कराया था। बताया गया है कि कंपनी की ओर से जारी किए गए रेड वेरिएंट्स को RED नाम के एक संस्थान को सपोर्ट करने के लिए किया जाता है। यह संस्थान एड्स के रोकथाम और रिसर्च से जुड़ी है।

iPhone 8 और iPhone 8 Plus (PRODUCT) RED की कीमतें

आईफोन 8 (प्रोडक्ट) रेड एडिशन का 64 जीबी मॉडल 67,940 रुपये में उपलब्ध होगा। वहीं, इसके 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 81,500 रुपये होगी। जबकि आईफोन 8 प्लस के (प्रोडक्ट) रेड का 64 जीबी वेरिएंट 77,560 रुपये और 256 जीबी वेरिएंट 91,110 रुपये में मिलेगा।

iPhone 8, iPhone 8 Plus के स्पेसिफिकेशन

आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस 2016 के आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के बेहतर वर्ज़न हैं। कंपनी ने पुराने डिज़ाइन और फॉर्म फेक्टर पर भरोसा जताया है। पहला गौर करने वाला बदलाव रंग वेरिएंट है। ये स्मार्टफोन सिल्वर, स्पेस ग्रे और गोल्ड फिनिश में आएंगे। फोन के फ्रंट और रियर पैनल पर ग्लास कवर हैं। दोनों ही नए आईफोन मॉडल वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं।

इसे भी पढ़ें: अब तक आप अपने फ़ोन को गलत चार्ज करते आ रहे थे, जानिए सही तरीका

Apple के आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस में ए11 बायोनिक चिपसेट दिए गए हैं। कंपनी ने बताया कि दोनों ही फोन बेहतर कैमरे के साथ आते हैं। आईफोन 8 में आपको 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलेगा। वहीं, आईफोन 7 प्लस की तरह आईफोन 8 प्लस में 12 मेगापिक्सल के दो रियर सेंसर दिए गए हैं। अन्य क्षमता की बात करें तो यूज़र अब नए आईफोन से 240 फ्रेम प्रति सेकेंड की स्पीड 1080 पिक्सल के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।
 

Web Title: iPhone 8, iPhone 8 Plus (PRODUCT) RED Editions Launched, know in india price and specifications

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे