Honor 8C भारत में आज होगा लॉन्च, ये हो सकती है कीमत

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 29, 2018 01:16 PM2018-11-29T13:16:33+5:302018-11-29T13:16:33+5:30

स्मार्टफोन में 19:9 डिस्प्ले के साथ नॉच, स्नैपड्रैगन 632 चिपसेट, फेस अनलॉक और ग्रेडिएंट कलर वेरिएंट जैसी खासियतें शामिल हैं।

Honor 8C set to launch in India today, Know Specification, price, features | Honor 8C भारत में आज होगा लॉन्च, ये हो सकती है कीमत

Honor 8C set to launch in India today

Highlightsफोन को एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट Amazon पर बेचा जाएगाऑनर अपना नया स्मार्टफोन Honor 8C भारत में लॉन्च करने वाला हैHonor 8C में पिछले हिस्से पर ड्यूल कैमरा सेटअप है

चीनी कंपनी हुआवे के सब ब्रैंड ऑनर अपना नया स्मार्टफोन Honor 8C भारत में लॉन्च करने वाला है। फोन को एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को सबसे पहले चीनी बाजार में लॉन्च किया था। स्मार्टफोन में 19:9 डिस्प्ले के साथ नॉच, स्नैपड्रैगन 632 चिपसेट, फेस अनलॉक और ग्रेडिएंट कलर वेरिएंट जैसी खासियतें शामिल हैं।

कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में हॉनर 8सी की क्या कीमत होगी इस बात का खुलासा इवेंट के दौरान ही होगा। हालांकि चीनी बाजार में 3जीबी रैम + 32 जीबी मेमरी वाले वेरिएंट की कीमत 1099 चीनी युआन (11,200 रुपये) और 4 जीबी रैम + 64 जीबी मेमरी वाले वेरिएंट की कीमत 1399 चीनी युआन (14,200 रुपये) रखी गई थी। डिवाइस को ऑरोरा ब्लू, मैजिक नाइट ब्लैक, प्लेटिनम गोल्ड और नेब्यूला पर्पल रंग में उपलब्ध कराया गया है। भारत में Honor 8C की कीमत 15,000 रुपये तक होने की उम्मीद है। Amazon.in के अलावा यह हैंडसेट कंपनी के ऑनलाइन स्टोर HiHonor.com पर बेचा जाएगा।

Honor 8C
Honor 8C

Honor 8C स्पेसिफिकेशन

इसमें 6.26 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) टीएफटी एलसीडी आईपीएस डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। रफ्तार देने के लिए मौज़ूद हैं 4 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 32 जीबी और 64 जीबी। दोनों ही वेरिएंट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे। ड्यूल-सिम हॉनर 8सी आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.2 पर चलेगा।

अब बात कैमरा सेटअप की। Honor 8C में पिछले हिस्से पर ड्यूल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का एफ/2.4 अपर्चर वाला ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर दिया गया है। फ्रंट पैनल पर हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसका अपर्चर एफ/2.0 है। दोनों ही कैमरा सेटअप एलईडी फ्लैश से लैस हैं। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी की मौजूद है।

Honor 8C
Honor 8C

Honor 8C के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ग्लोनास, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। फोन का डाइमेंशन 158.72x75.94x7.98 मिलीमीटर है और वज़न 167.2 ग्राम।

Web Title: Honor 8C set to launch in India today, Know Specification, price, features

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे