फेस अनलॉक फीचर से लैस Samsung ने लॉन्च किए Galaxy J6 और Galaxy J8, मिल रहा कैशबैक ऑफर

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 22, 2018 01:17 PM2018-05-22T13:17:48+5:302018-05-22T13:17:48+5:30

Galaxy J6 की बिक्री 22 मई यानी कि आज से शुरू होगी। वहीं, Galaxy J8 की बिक्री 20 जून से शुरू होगी।

Samsung Galaxy J6, Galaxy J8 Launched in India With Infinity Displays, Android Oreo | फेस अनलॉक फीचर से लैस Samsung ने लॉन्च किए Galaxy J6 और Galaxy J8, मिल रहा कैशबैक ऑफर

फेस अनलॉक फीचर से लैस Samsung ने लॉन्च किए Galaxy J6 और Galaxy J8, मिल रहा कैशबैक ऑफर

Highlightsदोनों फोन की खास बात यह है कि इसमें इनफिनिटी डिस्प्ले दिया गया हैSamsung Galaxy J6 एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर मिलेगा

नई दिल्ली, 22 मई: साउथ कोरिया की कंपनी Samsung भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपनी दावेदारी को बढ़ाता जा रहा है। मार्केट में अपनी पकड़ को मजबूत बनाए रखने के लिए सैमसंग ने दो मिड रेंज स्मार्टफोन Samsung Galaxy J6 और Samsung Galaxy J8 को लॉन्च किया है। इन दोनों फोन की खास बात यह है कि इसमें इनफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है, जो कि फोन को प्रीमियम लुक देता है। इसी के साथ कंपनी ने और दो फोन्स Samsung Galaxy A6 और Samsung Galaxy A6+ को पेश किए हैं। यानी कि कंपनी ने 4 स्मार्टफोन को एक साथ बाजार में उतारा है।

Samsung Galaxy J6, Galaxy J8 की कीमत और लॉन्च ऑफर

कीमत की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी जे6 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,990 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट को 16,490 रुपये में बेचा जाएगा। बता दें कि Samsung Galaxy J6 एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy A6, Galaxy A6+ स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, यहां से खरीदने पर मिलेगा 3,000 रुपये का कैशबैक

वहीं, गैलेक्सी जे8 की कीमत 18,990 रुपये रखी गई है। दोनों ही स्मार्टफोन ब्लू, ब्लैक और गोल्ड रंग में उपलब्ध होंगे। 

Galaxy J6 की बिक्री 22 मई यानी कि आज से शुरू होगी। इन दोनों फोन को पेटीएम मॉल, सैमसंग इंडिया स्टोर और फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। साथ ही, इस हैंडसेट को सैमसंग के रिटेल स्टोर में भी बेचा जाएगा। वहीं, Galaxy J8 की बिक्री 20 जून से शुरू होगी। 

पेटीएम मॉल से खरीदारी करने वाले यूज़र को 1,500 रुपये कैशबैक मिलेगा। वहीं, ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड के साथ इतनी ही राशि कैशबैक के तौर पर वापस मिलेगी। हैंडसेट को 20 जून 2018 से पहले खरीदने पर वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी मिलेगी।

Samsung Galaxy J6 स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी जे6 में 5.6 इंच का एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। पॉलीकार्बोनेट यूनीबॉडी डिजाइन वाले इस हैंडसेट में कंपनी ने एक्सीनॉस 7 सीरीज़ के प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। रैम और स्टोरेज पर आधारित Samsung Galaxy J6 के दो वेरिएंट हैं। एक वेरिेएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है। वहीं, दूसरे में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। दोनों ही वेरिएंट में यूजर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं।

आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड ओरियो पर चलने वाले सैमसंग के इस फोन में पिछले हिस्से पर एफ/1.9 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/1.9 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। दोनों ही फैनल पर बेहतर तस्वीरों के लिए एलईडी फ्लैश भी मौज़ूद है। बैटरी 3000 एमएएच की है।
 
Samsung Galaxy J8 स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी जे8 में 6 इंच का एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में पॉलीकार्बोनेट डिज़ाइन है। यह ड्यूल सिम हैंडसेट एंड्रॉयड ओरियो पर चलेगा। इसका सिर्फ एक वेरिएंट है जो 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है। यूज़र 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Flipkart Apple Week Sale: आईफोन X समेत ऐप्पल के दूसरे प्रोडक्ट पर बंपर छूट, कीमत 1899 रु से शुरू

Samsung Galaxy J8 ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आता है। पिछले हिस्से पर प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ/1.7 है। सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है, एफ/1.9 अपर्चर वाला। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/1.9 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। दोनों ही तरफ फ्लैश भी दिए गए हैं। इसकी बैटरी 3500 एमएएच की है।

Web Title: Samsung Galaxy J6, Galaxy J8 Launched in India With Infinity Displays, Android Oreo

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे