लाइव न्यूज़ :

लॉकडाउन में पूरा दिन घर पर बिता रहे लोगों को फिटनेस एप का सहारा, हफ्ते भर में बिताए 11.3 करोड़ घंटे

By रजनीश | Updated: April 9, 2020 12:06 IST

कोरोना वायरस से काफी ज्यादा प्रभावित हुए इटली में हेल्थ और फिटनेस की जबरदस्त मांग रही है। दिसंबर 23-29 के मुकाबले 22-28 मार्च में इटली के लोगों ने फिटनेस पर 70 फीसदी अधिक घंटे बिताए हैं।

Open in App
ठळक मुद्देलॉकडाउन के बीच फिटबिट, पेडोमीटर, मायफिटनेसपल, ह्वाइट न्वाइज और स्नोरलैब जैसे फिटनेस एप के जरिए लोग खुद को फिट रखने का प्रयास कर रहे हैं। कई फिटनेस सेंटर वीडियो के जरिए लोगों की रूटीन क्लास भी ले रहे हैं वहीं स्पेशल वीडियो और क्लासेज के लिए लोग पैसे भी खर्च कर रहे हैं। 

दुनिया के कई देश कोरोना वायरस की चपेट में हैं। भारत में वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन चल रहा है। इसके चलते कंपनियों, फैक्ट्रियों में काम बंद कर दिया गया है, जहां संभव है वहां वर्क फ्रॉम होम के जरिए काम किया जा रहा है। ऐसे में लोगों का अधिकतर समय घर पर ही बीत रहा है। फिटनेस को लेकर सचेत रहने वाले लोग भी मजबूरी में अपना समय घर पर बिता रहे हैं। 

इसी बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप की डाउनलोडिंग में भी बढ़त देखने को मिली साथ ही सोशल मीडिया एप्स का इस्तेमाल भी बढ़ा है। लॉकडाउन के बीच घरों में रहने की मजबूरी के चलते लोग मॉर्निंग वॉक, जिम और फिटनेस सेंटर नहीं जा पा रहे हैं। ऐसे में कई फिटनेस सेंटर ने एप के जरिए लोगों को घर पर रहते हुए भी एक्टिव रखने का प्रयास किया है। 

लॉकडाउन के दौरान हेल्थ और फिटनेस एप्स की डाउनलोडिंग में 40 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। इन एप्स पर लोग पहले के मुकाबले काफी अधिक समय भी बिता रहे हैं। इसकी जानकारी एपएनी ने अपने ब्लॉग में दी है। 

एपएनी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ग्लोबल लेवल पर फिटनेस एप की साप्ताहिक डाउनलोडिंग 5.9 करोड़ पहुंच गई है, वहीं हेल्थ एंड फिटनेस एप्स पर लोग 272 करोड़ रुपये तक खर्च कर रहे हैं। यह आंकड़ा 22-28 मार्च तक का है।

जनवरी और फरवरी के मुकाबले यह आंकड़ा क्रमशः 40 फीसदी और 10 फीसदी अधिक है। लॉकडाउन की स्थिति में लोग फिटनेस टिप्स की ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं और कई फिटनेस सेंटर वीडियो के जरिए लोगों की रूटीन क्लास भी ले रहे हैं वहीं स्पेशल वीडियो और क्लासेज के लिए लोग पैसे भी खर्च कर रहे हैं। 

एपएनी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि 22-28 मार्च के बीच लोगों ने फिटनेस और हेल्थ एप्स पर 11.3 करोड़ घंटे बिताए हैं। कोरोना वायरस से काफी ज्यादा प्रभावित हुए इटली में हेल्थ और फिटनेस की जबरदस्त मांग रही है। दिसंबर 23-29 के मुकाबले 22-28 मार्च में इटली के लोगों ने फिटनेस पर 70 फीसदी अधिक घंटे बिताए हैं। यह आंकड़ा एंड्रॉयड यूजर्स पर आधारित है। 

लॉकडाउन के बीच फिटबिट, पेडोमीटर, मायफिटनेसपल, ह्वाइट न्वाइज और स्नोरलैब जैसे फिटनेस एप के जरिए लोग खुद को फिट रखने का प्रयास कर रहे हैं। भारत में भी फिटनेस एप्स की डाउनलोडिंग में 30 फीसदी का इजाफा हुआ है। लोग इन फिटनेस एप्स पर 60 फीसदी अधिक खर्च करने लगे हैं। इसके साथ ही लोग सप्ताह भर के भीतर 3,03,60,000 रुपये खर्च कर रहे हैं।

टॅग्स :कोरोना वायरस
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया