नई दिल्ली, 9 मई। कैलिफोर्निया के माउंटेन व्यू में चल रहे Google के सालान इवेंट में कंपनी ने एंड्रॉयड के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम Android P की जानकारी दी है। बता दें कि गूगल ने अपने सालाना इवेंट Google I/O 2018 डेवलपर कॉन्फ्रेंस में इसे पेश किया है। इसी साल की शुरुआत में ही गूगल ने एंड्रॉयड P के डेवलपर्स प्रीव्यू को लॉन्च किया था।
एंड्रॉयड प्रीव्यू के जरिए इसके कई खास फीचर्स के बारे में पता चला था, जिनमें नॉच और प्राइवेसी रिस्ट्रिक्शन जैसे फीचर्स खास थे। बता दें कि कंपनी ने अब एंड्रॉयड P के बीटा वर्जन को पेश किया है। ये बीटा वर्जन फिलहाल कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन जैसे कि Google Pixel के अलावा Xiaomi और OnePlus जैसे 7 दूसरे स्मार्टफोन में मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: Google ने I/O 2018 इवेंट में की कई बड़ी घोषणाएं, जानें क्या रहा खास
इन स्मार्टफोन को मिलेगा एंड्रॉयड P पब्लिक बीटा वर्जन
Google Pixel 2Google Pixel 2 XLGoogle PixelGoogle Pixel XLEssential PhoneNokia 7 PlusOppo R15 PlusSony Xperia XZ2Vivo X21UDVivo X21Xiaomi Mi Mix 2SOnePlus 6
Android P का इस तरह कर सकते हैं इस्तेमाल
अगर आप इन स्मार्टफोन्स में से किसी भी डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं तो आपके फोन में इसके फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं। एंड्रॉयड P का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले android.com/beta पर जाकर साइन-अप करना होगा। ध्यान रहे कि यूजर उसी गूगल अकाउंट से साइन-अप करें जिसका उन्होंने अपने स्मार्टफोन में इस्तेमाल किया है। इसके बाद आप एंड्रॉयड बीटा प्रोग्राम के टर्म्स ऑफ सर्विस को एक्सेप्ट करने के बाद Android P का इस्तेमाल कर सकेंगे। साथ ही यूजर्स अपना एक्सपीरियंस भी कंपनी के साथ शेयर कर सकेंगे।
बता दें कि किसी भी बीटा प्रोग्राम में कई सारे बग मौजूद होते हैं। ऐसे में आपके फोन में रखा डेटा खो सकता है। हम आपको यही सुझाव देंगे कि एंड्रॉयड P को इंस्टॉल करने से पहले अपने डेटा का बैकअप जरुर बना लें।
इसे भी पढ़ें: Google I/O 2018: AI की मदद से Google Photos में कर पाएंगे ये खास काम, Gmail में होगा ‘Smart Compose’
वहीं, अगर आप एंड्रॉयड P से अपने पहले के वर्जन यानी कि पुराने वर्जन पर वापस जाना चाहते हैं तो ऐसा कर सकते हैं। लेकिन ऐसा करने से आपके फोन में मौजूद डेटा डिलीट हो जाएगा, इसीलिए डेटा बैकअप पहले से बना लें। कंपनी ने फिलहाल एंड्रॉयड P का पब्लिक बीटा वर्जन जारी किया है। प्रीव्यू और टेस्टिंग के बाद कंपनी इसका स्टेबल वर्जन जारी करेगी।