Flipkart दे रहा इन स्मार्टफोन पर 20000 रुपये तक की छूट, साथ ही 50 प्रतिशत की बायबैक गारंटी

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: March 20, 2018 01:19 PM2018-03-20T13:19:44+5:302018-03-20T13:59:47+5:30

फ्लिपकार्ट की यह सेल 18 मार्च से शुरू हो चुकी है जो कि 24 मार्च तक चलेगी।

Flipkart Super Value Week Offering 50 Percent Mobile Phone Buyback Guarantees | Flipkart दे रहा इन स्मार्टफोन पर 20000 रुपये तक की छूट, साथ ही 50 प्रतिशत की बायबैक गारंटी

Flipkart दे रहा इन स्मार्टफोन पर 20000 रुपये तक की छूट, साथ ही 50 प्रतिशत की बायबैक गारंटी

Highlightsफ्लिपकार्ट ने शुरू की सुपर वैल्यू वीक, मिल रहे ढेरों ऑफरस्मार्टफोन पर डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज, बायबैक और नो कोस्ट ऑन ईएमआई ऑफर्स

ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट ने अपने यूजर्स के लिए "फ्लिपकार्ट सुपर वेल्यू वीक" की शुरुआत की है। कंपनी इस सेल में पुराने फोन के बदले नया फोन खरीदने का मौका दे रही है। यानी की फ्लिपकार्ट यूजर्स को नया फोन खरीदने के लिए पुराने फोन पर 'बेस्ट वैल्यू' ऑफर कर रही है। फ्लिपकार्ट की यह सेल 18 मार्च से शुरू हो चुकी है जो कि 24 मार्च तक चलेगी। इस 'वीक सेल' में कंपनी स्मार्टफोन पर डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज, बायबैक और नो कोस्ट ऑन ईएमआई ऑफर्स पेश कर रही है।

फ्लिपकार्ट में बायबैक गारंटी की कीमत घटकर हुई 49 रुपये

आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट की इस सेल में ब्रैंडेड स्मार्टफोन कंपनियों जैसे ओप्पो, वीवो, शाओमी और हॉनर जैसे स्मार्टफोन पर बेस्ट डील मिलेगी। सिर्फ इतना ही नहीं, फ्लिपकार्ट ने सुपर वैल्यू वीक में बायबैक गारंटी की कीमत 149 रुपये से घटाकर 49 रुपये कर दी है। बायबैक ऑप्शन में यूजर्स यूज किए गए फोन को बेहतर कीमत पर बदल सकेंगे और नया स्मार्टफोन खरीद सकेंगे।

इसे भी पढ़ें: Xiaomi Redmi 5 की भारत में आज पहली सेल, Mi TV 4A और TV 4 की भी होगी बिक्री

इसके अलावा टीवी और दूसरे होम अप्लायंस पर एक्सटेंड वारंटी ऑप्शन भी मिल रहा है। इस ऑफर के तहत आईफोन X, रेडमी नोट 5, रेडमी नोट 5 प्रो, सैमसंग गैलेक्सी S9 प्लस, गूगल पिक्सल 2 XL, हॉनर 9 लाइट, मोटो X4, ओप्पो F5, वीवो V7 प्लस और लेनोवो K8 प्लस पर बेहतरीन 'बेस्ट वैल्यू' दिया जाएगा।

इन हैंडसेट पर मिल रही 50 प्रतिशत तक की बायबैक गारंटी

फ्लिपकार्ट सुपर वैल्यू वीक के तहत कंपनी स्मार्टफोन्स पर 50 प्रतिशत तक की बायबैक गारंटी दे रही है। इस ऑफर की मदद से यूजर मोबाइल फोन इस्तेमाल करने के बाद उसे बदलकर बेहतर वैल्यू में नया फोन खरीद पाएंगे। फ्लिपकार्ट जिन हैंडसेट पर 50 प्रतिशत तक बायबैक गारंटी दे रही है, उनमें गूगल पिक्सल 2 XL, वीवो V7 प्लस, मी मिक्स 2S, मोटो X4 (64 जीबी) और गैलेक्सी X8 शामिल है। वहीं, आईफोन X पर बायबैक वैल्यू ऑफर 50,000 रुपये तक की रखी गई है। जिन यूजर को गैलेक्सी S8 प्लस पर यह ऑफर पाना है, उनके लिए 24,500 रुपये तक की सीमा तय की गई है। गूगल पिक्सल 2 की बायबैक वैल्यू 22,000 रुपये तक जाएगी। इसी तरह बायबैक गारंटी मोटो X4, रेडमी नोट 5 प्रो, वीवो V7, आईफोन 8, ओप्पो F5, लेनोवो K8 प्लस, आईफोन 7, हॉनर 9 लाइट और रेडमी नोट 5 पर भी मिलेगी।

आपको बता दें कि स्मार्टफोन पर मिलने वाले बायबैक गारंटी के लिए यूजर को फ्लिपकार्ट पर ही क्लेम करना होगा और उस स्मार्टफोन को पिक करने के लिए यूजर को कुछ पेमेंट भी करने होंगे। इसके साथ ही फ्लिपकार्ट स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है।

एक्सचेंज ऑफर में मोटो के बजट स्मार्टफोन से लेकर माइक्रोमैक्स, जोलो, कार्बन पर 5000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही इनफिनिक्स, सैमसंग J सीरिज, स्मार्ट्रोन, आईवूमी, आसूस, पैनासोनिक के हैंडसेट पर 10,000 रुपये तक डिस्काउंट मिल रहा है।

इसे भी पढ़ें: iPhone और एप्पल के इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा 10,000 रुपये तक का कैशबैक

वीक सेल में कुछ हैंडसेट पर 20000 रुपये तक की मिल रही छूट 

कंपनी इस वीक सेल में कुछ हैंडसेट पर 20000 रुपये तक की भी छूट भी दे रही है। इनमें ओप्पो F3, सैमसंग गैलेक्सी S9 प्लस, सैमसंग गैलेक्सी S7, शाओमी मी मैक्स 2, ओप्पो F3 प्लस, गूगल पिक्सल 2XL, एप्पल आईफोन SE, आईफोन 6s, आईफोन 7, मोटो X4 और वीवो V7 जैसे फोन्स शामिल हैं। इतना ही नहीं फ्लिपकार्ट पर हैंडसेट की खरीदारी पर कस्टमर्स को नो कॉस्ट ऑन ईएमआई ऑफर कर रहा है, जो बजाज फिंज़र्व की ओर से दिया जा रहा है।

नोट:  इस ऑफर को पाने के लिए यूजर का फोन चलताउ हालत में होना चाहिए। जिसमें टेस्टिंग के बाद आप अपने फोन का बेस्ट वैल्यू पा सकेंगे।

Web Title: Flipkart Super Value Week Offering 50 Percent Mobile Phone Buyback Guarantees

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे